Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. बहू के पैरों में गिर माफी मांगेगी सास, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में होगा बड़ा खुलासा

बहू के पैरों में गिर माफी मांगेगी सास, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में होगा बड़ा खुलासा

Himanshi Tiwari Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124 Published on: January 05, 2025 17:31 IST
  • स्टार प्लस का हिट शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' अपनी रोमांचक कहानी के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने में लगा हुआ है। कहानी में एक हैरान कर देने वाला मोड़ तब आता है जब अभिरा-अरमान के सामने अपने प्यार का इजहार करने और अपने रिश्ते को फिर से जोड़ने के लिए तैयार हो जाती है। हालांकि, एक दुखद घटना तब घटती है जब अभिर के एक्सीडेंट का सच सबके सामने खुल जाता है। इसके बाद पूरी कहानी बदल जाती है।
    Image Source : X
    स्टार प्लस का हिट शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' अपनी रोमांचक कहानी के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने में लगा हुआ है। कहानी में एक हैरान कर देने वाला मोड़ तब आता है जब अभिरा-अरमान के सामने अपने प्यार का इजहार करने और अपने रिश्ते को फिर से जोड़ने के लिए तैयार हो जाती है। हालांकि, एक दुखद घटना तब घटती है जब अभिर के एक्सीडेंट का सच सबके सामने खुल जाता है। इसके बाद पूरी कहानी बदल जाती है।
  • समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' अपनी दमदार कहानी से लोगों का दिल जीत रहा है। अभिरा और अरमान की मुश्किलों से भरी शादी में आए दिन नए ड्रामे देखने को मिल रहे हैं। शो हाल ही में रिलीज हुई टीआरपी लिस्ट में दूसरे नंबर पर बना हुआ है।
    Image Source : X
    समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' अपनी दमदार कहानी से लोगों का दिल जीत रहा है। अभिरा और अरमान की मुश्किलों से भरी शादी में आए दिन नए ड्रामे देखने को मिल रहे हैं। शो हाल ही में रिलीज हुई टीआरपी लिस्ट में दूसरे नंबर पर बना हुआ है।
  • हालांकि रेटिंग पिछले के मुताबिक कम है, लेकिन कहानी लोगों को बहुत पसंद आ रही है। कल एपिसोड में देखने को मिला था कि माधव के आगे विद्या का सच सामने आ जाता है, लेकिन वो सच बताने से मना कर देती है। इस पर वह अपनी पत्नी पर बहुत गुस्सा होता है।
    Image Source : X
    हालांकि रेटिंग पिछले के मुताबिक कम है, लेकिन कहानी लोगों को बहुत पसंद आ रही है। कल एपिसोड में देखने को मिला था कि माधव के आगे विद्या का सच सामने आ जाता है, लेकिन वो सच बताने से मना कर देती है। इस पर वह अपनी पत्नी पर बहुत गुस्सा होता है।
  • वहीं ये सच अभिरा को ये पता चल जाता है कि और वो कावेरी-अरमान के सामने अपनी सास विद्या का सच सबको बता देती है। सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' कि शुरुआत नए साल 2025 से होती है पोद्दार परिवार एक दूसरे को बधाई देते हैं। अरमान को माफ करने के लिए अभिरा नए साल के मौके पर पोद्दार हाउस लौट आती है।
    Image Source : X
    वहीं ये सच अभिरा को ये पता चल जाता है कि और वो कावेरी-अरमान के सामने अपनी सास विद्या का सच सबको बता देती है। सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' कि शुरुआत नए साल 2025 से होती है पोद्दार परिवार एक दूसरे को बधाई देते हैं। अरमान को माफ करने के लिए अभिरा नए साल के मौके पर पोद्दार हाउस लौट आती है।
  • लेकिन वहां उसी वक्त बहुत बड़ा तमाशा हो जाता है, जिसके बाद सभी हैरान हो जाते हैं। अभिरा सबको विद्या का सच बताते हुए खुलासा करती है कि उसने अभिर का एक्सीडेंट किया है। जैसे ही अभिरा विद्या से आशीर्वाद लेने के लिए पांव छूती है तो उसे एक पायल गायब दिखती है। ऐसे में अभिरा को पता चल जाता है कि विद्या ने ही अभीर का एक्सीडेंट किया है।
    Image Source : X
    लेकिन वहां उसी वक्त बहुत बड़ा तमाशा हो जाता है, जिसके बाद सभी हैरान हो जाते हैं। अभिरा सबको विद्या का सच बताते हुए खुलासा करती है कि उसने अभिर का एक्सीडेंट किया है। जैसे ही अभिरा विद्या से आशीर्वाद लेने के लिए पांव छूती है तो उसे एक पायल गायब दिखती है। ऐसे में अभिरा को पता चल जाता है कि विद्या ने ही अभीर का एक्सीडेंट किया है।
  • सच बाहर आने के बाद विद्या अपनी बहू अभिरा के पैरों में गिड़गिड़ाने लगती है और उससे माफी मांगती है। अभिरा अपने भाई को इंसाफ दिलाने का फैसला करती है। उसी वक्त मनीष भी पोद्दार निवास पहुंच जाता है और विद्या को जेल भजने का फैसला सुनता है।
    Image Source : X
    सच बाहर आने के बाद विद्या अपनी बहू अभिरा के पैरों में गिड़गिड़ाने लगती है और उससे माफी मांगती है। अभिरा अपने भाई को इंसाफ दिलाने का फैसला करती है। उसी वक्त मनीष भी पोद्दार निवास पहुंच जाता है और विद्या को जेल भजने का फैसला सुनता है।