बॉलीवुड के नए-नवेले एक्टर्स ने दिया फ्रेंडशिप गोल, फोटो देख फैन्स को याद आई 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा'
बॉलीवुड के नए-नवेले एक्टर्स ने दिया फ्रेंडशिप गोल, फोटो देख फैन्स को याद आई 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा'
Written By: Shyamoo Pathak Published on: January 03, 2025 17:15 IST
Image Source : Instagram
बॉलीवुड एक्टर्स की दोस्ती फैन्स के लिए भी काफी खास होती है। बॉलीवुड के 3 नए नवेले एक्टर्स की तिकड़ी अपनी दोस्ती को लेकर सुर्खियां बटोर रही है। ये तिकड़ी कोई और नहीं बल्कि वेदांग रैना, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी है। ये तीनों दोस्त हाल ही में गोवा घूमने के लिए निकले थे। यहां तीनों समुंद्र किनारे जमकर मस्ती की है। सिद्धांत ने इसकी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।
Image Source : Instagram
बॉलीवुड एक्टर वेदांग रैना ने 2023 में फिल्म 'द आर्चीज' से अपने करियर की शुरुआत की थी। हालांकि ये फिल्म भले ही कोई खास कमाल नहीं कर पाई हो लेकिन वेदांग ने खूब नाम कमाया। इस फिल्म के बाद वेदांग को आलिया भट्ट के साथ लीड रोल करने के लिए फिल्म 'जिगरा' में भी कास्ट किया गया था।
Image Source : Instagram
इस फिल्म में भी वेदांग की जमकर तारीफ हुई है। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म फ्लॉप रही है। वहीं सिद्धांत चतुर्वेदी को 2019 में आई फिल्म 'गली बॉय' से पहचान मिली थी। इस फिल्म में सिद्धांत ने अहम किरदार निभाया था।
Image Source : Instagram
इसके बाद सिद्धांत अब तक अपने करियर में 11 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। सिद्धांत की इस साल फिल्म 'युध्रा' रिलीज हुई है। हालांकि ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही है। सिद्धांत की नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म 'खो गए हम कहां' काफी पसंद की गई थी। इस फिल्म में सिद्धांत की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ हुई थी।
Image Source : Instagram
वहीं इस तिकड़ी में ईशान खट्टर भी शामिल हो गए हैं। ईशान खट्टर ने भी अपने दोनों दोस्तों के साथ जमकर मस्ती की है। ईशान खट्टर भी बॉलीवुड में अपनी जगह बना चुके हैं और कई शानदार फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं। ईशान खट्टर बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर के सौतेले भाई भी हैं। दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है।
Image Source : Instagram
अब इन तीनों एक्टर्स की दोस्ती की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई हैं। फैन्स ने इन तस्वीरों को देख 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' की कहानी को भी याद किया है। फैन्स ने इन तीनों एक्टर्स को यहां तक सलाह दे डाली कि जिंदगी न मिलेगी दोबारा के लिए ये दोस्तों की तिकड़ी बिल्कुल फिट बैठती है।