Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. शुरू हुई वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' की एडवांस बुकिंग, पहले दिन बिके इतने टिकट

शुरू हुई वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' की एडवांस बुकिंग, पहले दिन बिके इतने टिकट

Shyamoo Pathak Written By: Shyamoo Pathak Published on: December 22, 2024 20:35 IST
  • वरुण धवन की एक्शन फिल्म 'बेबी जॉन' 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में वरुण का नया अवतार देखने को मिलने वाला है, जिसकी चर्चा ट्रेलर रिलीज के बाद से हर तरफ हो रही है। फिल्म में वह साउथ की मशहूर एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश के साथ रोमांस करते नजर आने वाले हैं। बेबी जॉन बड़े बजट से बनी फिल्म है जो क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में धमाल मचाने वाली है। इस बीच फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है, जिससे फैंस का उत्साह काफी बढ़ गया है।
    Image Source : Instagram
    वरुण धवन की एक्शन फिल्म 'बेबी जॉन' 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में वरुण का नया अवतार देखने को मिलने वाला है, जिसकी चर्चा ट्रेलर रिलीज के बाद से हर तरफ हो रही है। फिल्म में वह साउथ की मशहूर एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश के साथ रोमांस करते नजर आने वाले हैं। बेबी जॉन बड़े बजट से बनी फिल्म है जो क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में धमाल मचाने वाली है। इस बीच फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है, जिससे फैंस का उत्साह काफी बढ़ गया है।
  • तरण आदर्श ने हाल ही में बेबी जॉन से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसके कैप्शन में लिखा, बेबी जॉन की एडवांस बुकिंग अब शुरू हो गई है। अभिनेता के प्रशंसक अब फिल्म के लिए टिकट बुक कर सकते हैं। फिल्म में वरुण के एक्शन में साउथ का तड़का लगने वाला है जिसे देखने के लिए हर कोई उत्साहित है।
    Image Source : Instagram
    तरण आदर्श ने हाल ही में बेबी जॉन से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसके कैप्शन में लिखा, बेबी जॉन की एडवांस बुकिंग अब शुरू हो गई है। अभिनेता के प्रशंसक अब फिल्म के लिए टिकट बुक कर सकते हैं। फिल्म में वरुण के एक्शन में साउथ का तड़का लगने वाला है जिसे देखने के लिए हर कोई उत्साहित है।
  •  ये फिल्म एक्टर के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि इसी साल उन्होंने अपने घर एक बच्ची का स्वागत किया है। बेबी जॉन की कहानी भी एक पिता और उसकी बेटी के इर्द-गिर्द घूमती है।
    Image Source : Instagram
    ये फिल्म एक्टर के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि इसी साल उन्होंने अपने घर एक बच्ची का स्वागत किया है। बेबी जॉन की कहानी भी एक पिता और उसकी बेटी के इर्द-गिर्द घूमती है।
  • इस फिल्म में सलमान खान का कैमियो भी नजर आने वाला है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि बेबी जॉन में काम करने के लिए उन्होंने कोई पैसा नहीं लिया है। वहीं इसमें राजपाल यादव और जैकी श्रॉफ भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। उम्मीद है कि एटली कुमार और कैलीस की जोड़ी पर्दे पर कुछ नया धमाका दिखाएगी।
    Image Source : Instagram
    इस फिल्म में सलमान खान का कैमियो भी नजर आने वाला है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि बेबी जॉन में काम करने के लिए उन्होंने कोई पैसा नहीं लिया है। वहीं इसमें राजपाल यादव और जैकी श्रॉफ भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। उम्मीद है कि एटली कुमार और कैलीस की जोड़ी पर्दे पर कुछ नया धमाका दिखाएगी।
  • कलीज जहां इस फिल्म के डायरेक्टर हैं, वहीं एटली ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। ज़ारा ज़ियाना ने उनकी ऑनस्क्रीन बेटी की भूमिका निभाई है। फिल्म के चर्चा में आने के बाद से ही कहा जा रहा है कि यह साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की थेरी का हिंदी रीमेक है।
    Image Source : Instagram
    कलीज जहां इस फिल्म के डायरेक्टर हैं, वहीं एटली ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। ज़ारा ज़ियाना ने उनकी ऑनस्क्रीन बेटी की भूमिका निभाई है। फिल्म के चर्चा में आने के बाद से ही कहा जा रहा है कि यह साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की थेरी का हिंदी रीमेक है।
  • एक इंटरव्यू में वरुण धवन ने खुद माना था कि ये थेरी से प्रेरित है लेकिन इसमें कई बड़े बदलाव किए गए हैं। हाल ही में एक्टर ने फिल्म के प्रमोशन से जुड़ी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं जिसमें वह पूरी टीम के साथ गुजराती थाली का आनंद लेते नजर आ रहे थे।
    Image Source : Instagram
    एक इंटरव्यू में वरुण धवन ने खुद माना था कि ये थेरी से प्रेरित है लेकिन इसमें कई बड़े बदलाव किए गए हैं। हाल ही में एक्टर ने फिल्म के प्रमोशन से जुड़ी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं जिसमें वह पूरी टीम के साथ गुजराती थाली का आनंद लेते नजर आ रहे थे।
  • सेकनिल्क के मुताबिक वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन के पहले दिन की एडवांस बुकिंग में 8847 टिकट बिक गए हैं। अब पहले दिन की कमाई देखकर माना जा रहा है कि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पोंस देखने को मिलने वाला है। अब देखना होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल दिखा पाती है।
    Image Source : Instagram
    सेकनिल्क के मुताबिक वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन के पहले दिन की एडवांस बुकिंग में 8847 टिकट बिक गए हैं। अब पहले दिन की कमाई देखकर माना जा रहा है कि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पोंस देखने को मिलने वाला है। अब देखना होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल दिखा पाती है।