'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में हम देखेंगे कि पोद्दार परिवार अभिरा की प्रेग्नेंसी का जश्न मनाएगा जबकि रूही को उसे खुश देखकर जलन महसूस होगी। वहीं जल्द ही राजन शाही के शो में एक बच्चे की मौत होने वाली है।
Image Source : X
समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर के शो में नया धमाका होने वाला है। दादी सा अभिरा और अरमान को वापस लेकर आ जाती है। दोनों चारू की शादी रोकने में कामयाब हो जाते हैं और नीरज को सजा दिलाने का फैसला करते हैं। रूही के बाद अब परिवार को भी पता चल गया है कि अभिरा मां बनने वाली है।
Image Source : X
रूही इस बात से खुश नहीं है अभिरा अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली है क्योंकि वो अपनी मां की मौत का बदला अक्षरा की बेटी से लेना चाहती थी। वो चाहती है कि आरोही के साथ जो हुआ था उसकी सजा अभिरा को मिलनी चाहिए। वह अभिरा के बच्चे को मारने का प्लान करती है, लेकिन उनका गेम पलट जाता है।
Image Source : X
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि रूही सीढ़ियों से नीचे गिर जाती है और सबसे मदद के लिए गुहार लगाते दिखाई देगी। अभिरा उसके पास जाएगी और वो उसे उसके बच्चे के साथ मारने के लिए तड़पता छोड़ देगी।
Image Source : X
बता दें कि रूही अभिरा को सबके साथ खुश देखते वक्त खुली आंखों से ये बुरा सपना देखती है, लेकिन वह मुसीबत में पड़ जाती है। इतना ही नहीं रूही को अपने पति रोहित और परिवार से भी नफरत होने लगती है। वह अभिरा को चोट पहुंचने के चक्कर में खुद की नजरों में गिर जाएगी।
Image Source : X
राजन शाही के शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि दादी सा अरमान और अभिरा को घर लाने का फैसला करेंगी। वह स्वागत आरती करेंगी और उन्हें घर ले आएंगी। वह विद्या को अनदेखा कर ये फैसला ले लेंगी। पूरा पोद्दार परिवार खुशी-खुशी उनका स्वागत करेगा।