Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. 'तुम्बाड' और 'लैला मजनू' ही नहीं, 2024 में इन फिल्मों ने री-रिलीज में धड़ाधड़ छापे करोड़ों

'तुम्बाड' और 'लैला मजनू' ही नहीं, 2024 में इन फिल्मों ने री-रिलीज में धड़ाधड़ छापे करोड़ों

Himanshi Tiwari Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124 Published on: December 20, 2024 8:10 IST
  • 2024 में भारतीय सिनेमा की कुछ क्लासिक फिल्मों को फिर रिलीज किया गया था, जिसने पुराने वक्त की यादों को ताजा कर दिया। इस साल बड़े पर्दे पर री-रिलीज हुई इन फिल्मों की कहानी ने सभी का दिल जीत लिया। इतना ही नहीं बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों ने करोड़ों का कलेक्शन भी किया। 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' और 'कल हो ना हो' जैसी सदाबहार ब्लॉकबस्टर फिल्मों से लेकर 'तुम्बाड' और 'लैला मजनू' जैसी बेहतरनी मूवीज ने री-रिलीज होते ही धमाका कर दिया।
    Image Source : Instagram
    2024 में भारतीय सिनेमा की कुछ क्लासिक फिल्मों को फिर रिलीज किया गया था, जिसने पुराने वक्त की यादों को ताजा कर दिया। इस साल बड़े पर्दे पर री-रिलीज हुई इन फिल्मों की कहानी ने सभी का दिल जीत लिया। इतना ही नहीं बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों ने करोड़ों का कलेक्शन भी किया। 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' और 'कल हो ना हो' जैसी सदाबहार ब्लॉकबस्टर फिल्मों से लेकर 'तुम्बाड' और 'लैला मजनू' जैसी बेहतरनी मूवीज ने री-रिलीज होते ही धमाका कर दिया।
  • तुम्बाड: सोहम शाह अभिनीत 'तुम्बाड' ने री-रिलीज में इतनी धमाकेदार कमाई की थी कि अब इसका दूसरा पार्ट भी जल्द ही रिलीज होने वाला है। ये कल्ट हॉरर क्लासिक इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिर से रिलीज हुई फिल्म बन गई। री-रिलीज होने पर इसने 38 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की।
    Image Source : Instagram
    तुम्बाड: सोहम शाह अभिनीत 'तुम्बाड' ने री-रिलीज में इतनी धमाकेदार कमाई की थी कि अब इसका दूसरा पार्ट भी जल्द ही रिलीज होने वाला है। ये कल्ट हॉरर क्लासिक इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिर से रिलीज हुई फिल्म बन गई। री-रिलीज होने पर इसने 38 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की।
  • रहना है तेरे दिल में: गौतम मेनन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आर माधवन, दीया मिर्जा और सैफ अली खान लीड रोल में थे। इस फिल्म ने तीन दिनों में 1.10 करोड़ का कलेक्शन किया है, जो कि इसकी ओरिजिनल रन के 5.55 करोड़ लाइफटाइम कलेक्शन के कॉम्पेरिजन में काफी अच्छा रहा है।
    Image Source : Instagram
    रहना है तेरे दिल में: गौतम मेनन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आर माधवन, दीया मिर्जा और सैफ अली खान लीड रोल में थे। इस फिल्म ने तीन दिनों में 1.10 करोड़ का कलेक्शन किया है, जो कि इसकी ओरिजिनल रन के 5.55 करोड़ लाइफटाइम कलेक्शन के कॉम्पेरिजन में काफी अच्छा रहा है।
  • लैला मजनू: इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित यह फिल्म लैला और मजनू की सदाबहार प्रेम कहानी पर बेस्ड है, जिसमें तृप्ति डिमरी और अविनाश तिवारी है। इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 30 लाख रुपए और पूरे देश में 10 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की। री-रिलीज में मूवी ने ज्यादा अच्छा कलेक्शन किया था।
    Image Source : Instagram
    लैला मजनू: इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित यह फिल्म लैला और मजनू की सदाबहार प्रेम कहानी पर बेस्ड है, जिसमें तृप्ति डिमरी और अविनाश तिवारी है। इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 30 लाख रुपए और पूरे देश में 10 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की। री-रिलीज में मूवी ने ज्यादा अच्छा कलेक्शन किया था।
  • रॉकस्टार: इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित एक और फिल्म जिसने 2024 में सुर्खियां बटोरीं, वह 'रॉकस्टार' थी। अपनी कास्ट और एआर रहमान के बेहतरीन गानों के लिए मशहूर यह फिल्म सालों से लोगों की पसंदीदा बनी हुई है। 'रॉकस्टार' ने अपने री-रिलीज में भारत में 10.5 करोड़ रुपए से 12 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की। री-रिलीज ने  2011 की तुलना में 43 प्रतिशत बेहतर कलेक्शन किया।
    Image Source : Instagram
    रॉकस्टार: इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित एक और फिल्म जिसने 2024 में सुर्खियां बटोरीं, वह 'रॉकस्टार' थी। अपनी कास्ट और एआर रहमान के बेहतरीन गानों के लिए मशहूर यह फिल्म सालों से लोगों की पसंदीदा बनी हुई है। 'रॉकस्टार' ने अपने री-रिलीज में भारत में 10.5 करोड़ रुपए से 12 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की। री-रिलीज ने 2011 की तुलना में 43 प्रतिशत बेहतर कलेक्शन किया।
  • दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे: इस साल आदित्य चोपड़ा की सुपरहिट फिल्म DDLJ भी री-रिलीज हुई, जिसमें शाहरुख खान और काजोल ने राज और सिमरन बन सभी का दिल जीत लिया था। इसने भारत में 35 करोड़ की कमाई की।
    Image Source : Instagram
    दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे: इस साल आदित्य चोपड़ा की सुपरहिट फिल्म DDLJ भी री-रिलीज हुई, जिसमें शाहरुख खान और काजोल ने राज और सिमरन बन सभी का दिल जीत लिया था। इसने भारत में 35 करोड़ की कमाई की।
  • ये जवानी है दीवानी: अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण है। YJHD ने 2024 में भारत में 20 करोड़ कमाए थे।
    Image Source : Instagram
    ये जवानी है दीवानी: अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण है। YJHD ने 2024 में भारत में 20 करोड़ कमाए थे।
  • जिंदगी ना मिलेगी दोबारा: जोया अख्तर इस फिल्म में ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर और अभय देओल हैं। फिल्म ने री-रिलीज में धूम मचा दी और 55 लाख की कमाई कर ली।
    Image Source : X
    जिंदगी ना मिलेगी दोबारा: जोया अख्तर इस फिल्म में ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर और अभय देओल हैं। फिल्म ने री-रिलीज में धूम मचा दी और 55 लाख की कमाई कर ली।
  • जब वी मेट: करीना कपूर और शाहिद कपूर की रोमांटिक कॉमेडी ने भारतीय बाॉक्स ऑफिस पर चार दिनों में 40 लाख से ज्यादा की कमाई की।
    Image Source : Instagram
    जब वी मेट: करीना कपूर और शाहिद कपूर की रोमांटिक कॉमेडी ने भारतीय बाॉक्स ऑफिस पर चार दिनों में 40 लाख से ज्यादा की कमाई की।
  • हम आपके हैं कौन: सूरज बड़जात्या की इस फिल्म में सलमान खान और माधुरी दीक्षित ने फिल्म लीड में हैं, जबकि मोहनीश बहल और रेणुका शहाणे भी नजर आए थे। 2024 में इस फिल्म ने शानदार 27 लाख कमाए।
    Image Source : X
    हम आपके हैं कौन: सूरज बड़जात्या की इस फिल्म में सलमान खान और माधुरी दीक्षित ने फिल्म लीड में हैं, जबकि मोहनीश बहल और रेणुका शहाणे भी नजर आए थे। 2024 में इस फिल्म ने शानदार 27 लाख कमाए।
  • लव आज कल: 'लैला मजनू' के अलावा, इम्तियाज़ अली द्वारा निर्देशित एक और फिल्म जो इस साल सिनेमाघरों में आई, वह उनकी 2009 में निर्देशित 'लव आज' कल है, जिसमें सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और दिवंगत ऋषि कपूर थे। फिल्म को रि-रिलीज का जबरदस्त फायदा हुआ।
    Image Source : X
    लव आज कल: 'लैला मजनू' के अलावा, इम्तियाज़ अली द्वारा निर्देशित एक और फिल्म जो इस साल सिनेमाघरों में आई, वह उनकी 2009 में निर्देशित 'लव आज' कल है, जिसमें सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और दिवंगत ऋषि कपूर थे। फिल्म को रि-रिलीज का जबरदस्त फायदा हुआ।
  • दंगल: आमिर खान की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'दंगल' 2024 की सबसे बेहतरीन री-रिलीज थी। नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित, 2016 की ब्लॉकबस्टर ने फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा ​​और अपारशक्ति खुराना थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 55 लाख कमाए थे।
    Image Source : X
    दंगल: आमिर खान की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'दंगल' 2024 की सबसे बेहतरीन री-रिलीज थी। नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित, 2016 की ब्लॉकबस्टर ने फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा ​​और अपारशक्ति खुराना थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 55 लाख कमाए थे।
  • कल हो ना हो: यह फिल्म अपनी रिलीज के 21 साल बाद सिनेमाघरों में वापस आई। फिल्म में शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और सैफ अली खान थे। इस फिल्म ने 2 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, 8 फिल्मफेयर पुरस्कार और 13 अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार जीते। इसने री-रिलीज में लगभग 30 लाख कमाए।
    Image Source : X
    कल हो ना हो: यह फिल्म अपनी रिलीज के 21 साल बाद सिनेमाघरों में वापस आई। फिल्म में शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और सैफ अली खान थे। इस फिल्म ने 2 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, 8 फिल्मफेयर पुरस्कार और 13 अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार जीते। इसने री-रिलीज में लगभग 30 लाख कमाए।
  • करण अर्जुन: राकेश रोशन द्वारा निर्देशित शाहरुख खान और सलमान खान की 'करण अर्जुन' ने इस साल अपनी रिलीज के 30 साल पूरे किए और इस तरह सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हुई। पुनर्जन्म पर बेस्ड इस कल्ट क्लासिक फिल्म ने री-रिलीज में 6 करोड़ की कमाई की।
    Image Source : X
    करण अर्जुन: राकेश रोशन द्वारा निर्देशित शाहरुख खान और सलमान खान की 'करण अर्जुन' ने इस साल अपनी रिलीज के 30 साल पूरे किए और इस तरह सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हुई। पुनर्जन्म पर बेस्ड इस कल्ट क्लासिक फिल्म ने री-रिलीज में 6 करोड़ की कमाई की।
detail