Wednesday, February 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. 'मुझे कोई मलाल नहीं', फिल्म में इंटीमेट सीन्स को लेकर बोलीं तृप्ति डिमरी, एनिमल ने चमकाई किस्मत

'मुझे कोई मलाल नहीं', फिल्म में इंटीमेट सीन्स को लेकर बोलीं तृप्ति डिमरी, एनिमल ने चमकाई किस्मत

Shyamoo Pathak Written By: Shyamoo Pathak Published on: January 05, 2025 14:08 IST
  • बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने चंद सालों में ही अपनी खास जगह बना ली है। तृप्ति अब टॉप हीरोइन्स में गिनी जाने लगी हैं और हिट फिल्में भी दे चुकी हैं। तृप्ति ने हाल ही में अपनी फिल्म एनिमल को लेकर भी खुलकर बात की है। एनिमल को लेकर तृप्ति ने कहा कि मुझे कोई मलाल नहीं है। न ही मुझे ये फिल्म एंटी फेमिनिज्म लगती है। तृप्ति के इस किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया था। तो वहीं कुछ लोगों ने तृप्ति को इस किरदार के लिए काफी ट्रोल किया था।
    Image Source : Instagram
    बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने चंद सालों में ही अपनी खास जगह बना ली है। तृप्ति अब टॉप हीरोइन्स में गिनी जाने लगी हैं और हिट फिल्में भी दे चुकी हैं। तृप्ति ने हाल ही में अपनी फिल्म एनिमल को लेकर भी खुलकर बात की है। एनिमल को लेकर तृप्ति ने कहा कि मुझे कोई मलाल नहीं है। न ही मुझे ये फिल्म एंटी फेमिनिज्म लगती है। तृप्ति के इस किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया था। तो वहीं कुछ लोगों ने तृप्ति को इस किरदार के लिए काफी ट्रोल किया था।
  • एनिमल में जोया का किरदार निभाने वाली तृप्ति ने फिल्म में इंटीमेट सीन्स किए थे। जिसको लेकर उन्हें काफी ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ी थी। हालांकि इसी फिल्म ने तृप्ति को मेनस्ट्रीम सिनेमा में एंट्री दिलाई है। तृप्ति ने एनिमल से इससे 'कला', 'लैला मजनू' और 'बुलबुल' जैसी फिल्मों में अपना हुनर ​​दिखा चुकी हैं। हालांकि एनिमल की सफलता के बाद तृप्ति ने मुख्यधारा के व्यावसायिक सिनेमा का रुख किया और धूम मचा दी। हाल ही में फिल्म फेयर को दिए इंटरव्यू में तृप्ति ने एनिमल फिल्म को लेकर खुलकर बात की है।
    Image Source : Instagram
    एनिमल में जोया का किरदार निभाने वाली तृप्ति ने फिल्म में इंटीमेट सीन्स किए थे। जिसको लेकर उन्हें काफी ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ी थी। हालांकि इसी फिल्म ने तृप्ति को मेनस्ट्रीम सिनेमा में एंट्री दिलाई है। तृप्ति ने एनिमल से इससे 'कला', 'लैला मजनू' और 'बुलबुल' जैसी फिल्मों में अपना हुनर ​​दिखा चुकी हैं। हालांकि एनिमल की सफलता के बाद तृप्ति ने मुख्यधारा के व्यावसायिक सिनेमा का रुख किया और धूम मचा दी। हाल ही में फिल्म फेयर को दिए इंटरव्यू में तृप्ति ने एनिमल फिल्म को लेकर खुलकर बात की है।
  • तृप्ति ने बताया, 'मैंने इसे नारी-विरोधी फिल्म के रूप में नहीं देखा। मैं फिल्मों को ऐसे टैग नहीं देती। बुलबुल और काला करते समय भी मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एक नारीवादी फिल्म कर रही हूं। मैं किरदारों से जुड़ी रही, मुझे निर्देशकों पर भरोसा था और मुझे लगा कि मुझे यह करना चाहिए। इसलिए मैंने की।'
    Image Source : Instagram
    तृप्ति ने बताया, 'मैंने इसे नारी-विरोधी फिल्म के रूप में नहीं देखा। मैं फिल्मों को ऐसे टैग नहीं देती। बुलबुल और काला करते समय भी मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एक नारीवादी फिल्म कर रही हूं। मैं किरदारों से जुड़ी रही, मुझे निर्देशकों पर भरोसा था और मुझे लगा कि मुझे यह करना चाहिए। इसलिए मैंने की।'
  • तृप्ति ने आगे बताया, 'यहां तक ​​कि जब एनिमल मुझे ऑफर की गई थी, तब भी मैं संदीप सर से मिली थी और उन्होंने मुझे कहानी के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया, उन्होंने मेरे किरदार के बारे में बताया। मेरे लिए जो रोमांचक था वह यह था कि मैंने अब तक केवल अच्छे और अच्छे व्यक्ति की भूमिकाएं निभाई हैं - जिन्हें अंत में सहानुभूति मिलती है और मुझे लगा कि यह एक अच्छी जगह है जहां मैं यह किरदार निभा सकती हूं।'
    Image Source : Instagram
    तृप्ति ने आगे बताया, 'यहां तक ​​कि जब एनिमल मुझे ऑफर की गई थी, तब भी मैं संदीप सर से मिली थी और उन्होंने मुझे कहानी के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया, उन्होंने मेरे किरदार के बारे में बताया। मेरे लिए जो रोमांचक था वह यह था कि मैंने अब तक केवल अच्छे और अच्छे व्यक्ति की भूमिकाएं निभाई हैं - जिन्हें अंत में सहानुभूति मिलती है और मुझे लगा कि यह एक अच्छी जगह है जहां मैं यह किरदार निभा सकती हूं।'
  • अपने किरदार पर डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के दृष्टिकोण को शेयर करते हुए तृप्ति ने बताया, 'उन्होंने मुझे बहुत दिलचस्प बात बताई। वह मेरी आंखों में मासूमियत और दयालुता देखना चाहते थे। लेकिन अंदर ही अंदर मेरे दिल में वह मिशन होना चाहिए, जिसे मैं पूरा करना चाहती हूं। मैं वहां कैसे पहुंचूं, यही मेरा काम था। मुझे यह चुनौतीपूर्ण और दिलचस्प लगा, इसी वजह से मैंने हां कहा।' एनिमल फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी।
    Image Source : Instagram
    अपने किरदार पर डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के दृष्टिकोण को शेयर करते हुए तृप्ति ने बताया, 'उन्होंने मुझे बहुत दिलचस्प बात बताई। वह मेरी आंखों में मासूमियत और दयालुता देखना चाहते थे। लेकिन अंदर ही अंदर मेरे दिल में वह मिशन होना चाहिए, जिसे मैं पूरा करना चाहती हूं। मैं वहां कैसे पहुंचूं, यही मेरा काम था। मुझे यह चुनौतीपूर्ण और दिलचस्प लगा, इसी वजह से मैंने हां कहा।' एनिमल फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी।
  • रणबीर कपूर के साथ फिल्म में रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी अहम किरदार में नजर आई थीं। फिल्म को लोगों ने खूब प्यार दिया था। भले ही फिल्म को लेकर कुछ लोगों ने इसे एंटी फेमिनिज्म फिल्म बताया था। हालांकि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर इन आलोचनाओं को कई भी असर नहीं पड़ा और बंपर कमाई करने में सफल रही थी। इसी फिल्म के बाद तृप्ति डिमरी को भी मेन स्ट्रीम फिल्मों में जगह मिली थी।
    Image Source : Instagram
    रणबीर कपूर के साथ फिल्म में रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी अहम किरदार में नजर आई थीं। फिल्म को लोगों ने खूब प्यार दिया था। भले ही फिल्म को लेकर कुछ लोगों ने इसे एंटी फेमिनिज्म फिल्म बताया था। हालांकि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर इन आलोचनाओं को कई भी असर नहीं पड़ा और बंपर कमाई करने में सफल रही थी। इसी फिल्म के बाद तृप्ति डिमरी को भी मेन स्ट्रीम फिल्मों में जगह मिली थी।