Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. ब्लॉकबस्टर फिल्म से डेब्यू के बाद भी पहचान को तरसी एक्ट्रेस, 9 साल किया संघर्ष, फिर रातों-रात बनीं स्टार

ब्लॉकबस्टर फिल्म से डेब्यू के बाद भी पहचान को तरसी एक्ट्रेस, 9 साल किया संघर्ष, फिर रातों-रात बनीं स्टार

Priya Shukla Written By: Priya Shukla Published on: November 17, 2024 17:56 IST
  • बॉलीवुड में कई एक्टर ऐसे आते हैं जो अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों के बीच छा जाते हैं। लेकिन, कुछ को डेब्यू के बाद भी अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है, फिर चाहे उनकी डेब्यू फिल्म ब्लॉकबस्टर ही क्यों ना हो। फोटो में नजर आ रही इस बच्ची के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ।
    Image Source : Instagram
    बॉलीवुड में कई एक्टर ऐसे आते हैं जो अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों के बीच छा जाते हैं। लेकिन, कुछ को डेब्यू के बाद भी अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है, फिर चाहे उनकी डेब्यू फिल्म ब्लॉकबस्टर ही क्यों ना हो। फोटो में नजर आ रही इस बच्ची के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ।
  • इस बच्ची ने 2011 में रिलीज हुई 'रॉकस्टार' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था, जिसमें रणबीर कपूर और नरगिस फाखरी लीड रोल में थे। इस फिल्म में इस बच्ची ने नरगिस फाखरी की छोटी बहन का रोल निभाया था। अब तो आप समझ ही गए होंगे कि फोटो में नजर आ रही ये बच्ची कौन है। जी हां, ये बच्ची कोई और नहीं बल्कि संजना सांघी हैं, जिन्होंने रॉकस्टार के साथ एक्टिंग जगत में कदम रखा था।
    Image Source : Instagram
    इस बच्ची ने 2011 में रिलीज हुई 'रॉकस्टार' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था, जिसमें रणबीर कपूर और नरगिस फाखरी लीड रोल में थे। इस फिल्म में इस बच्ची ने नरगिस फाखरी की छोटी बहन का रोल निभाया था। अब तो आप समझ ही गए होंगे कि फोटो में नजर आ रही ये बच्ची कौन है। जी हां, ये बच्ची कोई और नहीं बल्कि संजना सांघी हैं, जिन्होंने रॉकस्टार के साथ एक्टिंग जगत में कदम रखा था।
  • संजना सांघी ने भले ही ब्लॉकबस्टर फिल्म के साथ अपना डेब्यू किया था, लेकिन इसका उनके करियर को कोई खास फायदा नहीं मिला। ऐसे में अपनी पहचान बनाने के लिए संजना को 2-4 साल नहीं बल्कि 9 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा। उन्हें 2020 में आई 'दिल बेचारा' से बतौर लीड एक्ट्रेस अपने करियर की पहली फिल्म मिली। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में थे, लेकिन इस फिल्म की रिलीज से पहले कुछ ऐसा हुआ, जिससे सब उलट-पलट गया।
    Image Source : Instagram
    संजना सांघी ने भले ही ब्लॉकबस्टर फिल्म के साथ अपना डेब्यू किया था, लेकिन इसका उनके करियर को कोई खास फायदा नहीं मिला। ऐसे में अपनी पहचान बनाने के लिए संजना को 2-4 साल नहीं बल्कि 9 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा। उन्हें 2020 में आई 'दिल बेचारा' से बतौर लीड एक्ट्रेस अपने करियर की पहली फिल्म मिली। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में थे, लेकिन इस फिल्म की रिलीज से पहले कुछ ऐसा हुआ, जिससे सब उलट-पलट गया।
  • इस फिल्म में संजना सांघी के साथ सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में थे, जिनकी इस फिल्म की रिलीज से पहले ही मौत हो गई। वह अपने मुंबई के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में मृत अवस्था में पाए गए थे। अभिनेता 14 जून को अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए।
    Image Source : Instagram
    इस फिल्म में संजना सांघी के साथ सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में थे, जिनकी इस फिल्म की रिलीज से पहले ही मौत हो गई। वह अपने मुंबई के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में मृत अवस्था में पाए गए थे। अभिनेता 14 जून को अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए।
  • ये कोरोना का दौर था और अभिनेता की मौत के 1 महीने 10 दिन बाद ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की गई और इसे देखने को दर्शक कुछ यूं उमड़े कि फिल्म ने देखते ही देखते एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया और इसने संजना सांघी की किस्मत भी पलट दी।
    Image Source : Instagram
    ये कोरोना का दौर था और अभिनेता की मौत के 1 महीने 10 दिन बाद ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की गई और इसे देखने को दर्शक कुछ यूं उमड़े कि फिल्म ने देखते ही देखते एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया और इसने संजना सांघी की किस्मत भी पलट दी।
  • संजना सांघी ने पिछले दिनों रॉकस्टार को लेकर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि इस फिल्म ने उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल दी थी। लेकिन, इस ब्लॉकबस्टर के बाद भी संजना को 9 साल तक कोई काम नहीं मिला।
    Image Source : Instagram
    संजना सांघी ने पिछले दिनों रॉकस्टार को लेकर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि इस फिल्म ने उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल दी थी। लेकिन, इस ब्लॉकबस्टर के बाद भी संजना को 9 साल तक कोई काम नहीं मिला।
  • उन्हें 9साल तक संघर्ष करना पड़ा, जिसके बाद आखिरकार उनके हाथ 'दिल बेचारा' लगी, जो बड़ी हिट साबित हुई। इस फिल्म को 25 घंटे में ही 95 मिलियन व्यूज मिल गए थे और इसी के साथ संजना का करियर भी चमक गया। इस फिल्म ने उन्हें वो पहचान दिलाई, जिसका उन्हें सालों से इंतजार था।
    Image Source : Instagram
    उन्हें 9साल तक संघर्ष करना पड़ा, जिसके बाद आखिरकार उनके हाथ 'दिल बेचारा' लगी, जो बड़ी हिट साबित हुई। इस फिल्म को 25 घंटे में ही 95 मिलियन व्यूज मिल गए थे और इसी के साथ संजना का करियर भी चमक गया। इस फिल्म ने उन्हें वो पहचान दिलाई, जिसका उन्हें सालों से इंतजार था।
detail