-
Image Source : Instagram
पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो के साथ-साथ इसके कलाकार भी दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हैं। लेकिन, पिछले कुछ सालों में कई कलाकारों ने इस शो का साथ छोड़ दिया। इसे लेकर काफी कॉन्ट्रोवर्सी भी हुई।
-
Image Source : Instagram
दिशा वकानी इस शो में 'दयाबेन' का किरदार निभाती थीं, वह भी लंबे समय से शो में नजर नहीं आई हैं। दिशा वकानी का किरदार दर्शकों के सबसे पसंदीदा किरदारों में से एक रहा है, जिसके चलते फैंस लंबे समय से उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन ये इंतजार है कि खत्म ही नहीं हो रहा। इस बीच खबर है कि शो में दयाबेन की वापसी हो रही है, लेकिन ये दिशा वकानी नहीं हैं।
-
Image Source : Instagram
जी हां, मेकर्स को शो के लिए नई दयाबेन मिल गई हैं। न्यूज18 की रिपोर्ट के अनुसार दिशा वकानी अब बतौर दयाबेन शो में वापसी नहीं करेंगी। इसी के साथ दावा किया गया कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के लिए मेकर्स को नई दयाबेन मिल गई है।
-
Image Source : Instagram
यही नहीं, उनके साथ मॉक शूट भी शुरू किया जा चुका है। 1 हफ्ते से मॉक शूट चल रहा है। ऐसे में हर किसी के मन में यही सवाल है कि आखिर वो एक्ट्रेस कौन है, जो शो में दिशा वकानी की जगह दयाबेन के किरदार में नजर आएगी।
-
Image Source : Instagram
इस खुलासे के बाद जिस नाम की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वह कोई और नहीं बल्कि काजल पिसल हैं। सोशल मीडिया पर काजल पिसल की एक तस्वीर भी वायरल हो रही है, जिसमें वह दयाबेन के गेटअप में नजर आ रही हैं। इस फोटो में काजल की साड़ी, हेयर स्टाइल से लेकर अंदाज तक दयाबेन जैसा है।
-
Image Source : Instagram
हालांकि, अब तक उस नाम का खुलासा नहीं हुआ है जो TMKOC में नई दयाबेन के तौर पर एंट्री ले रही हैं। ऐसे में अब तक उस नाम पर सवालिया निशान ही है, जो इस शो में ये पॉपुलर और एंटरटेनिंग रोल निभाती नजर आएंगी।
-
Image Source : Instagram
वहीं असित मोदी ने एबीपी के साथ बातचीत में काजल पिसल के नाम की चर्चा को लेकर कहा था- 'मैं नहीं जानता कि ये अफवाहें कौन फैला रहा है। मैं तो जानता भी नहीं कि आखिर काजल पिसल कौन हैं। मैं उनसे कभी नहीं मिला। इससे पहले भी इस रोल के लिए कई अभिनेत्रियों के नाम लिए गए, जिनके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है।' ऐसे में अब देखना ये होगा कि आखिर तारक मेहता का उल्टा चश्मा की नई दयाबेन कौन होगी।