Saturday, February 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. 'मेरी नाक टूटी थी', सुपरस्टार की बेटी ने कराई प्लास्टिक सर्जरी, अब बोलीं- मेरा चेहरा है, खूबसूरत बनाऊंगी

'मेरी नाक टूटी थी', सुपरस्टार की बेटी ने कराई प्लास्टिक सर्जरी, अब बोलीं- मेरा चेहरा है, खूबसूरत बनाऊंगी

Jaya Dwivedie Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie Published on: January 31, 2025 11:31 IST
  • कमल हासन की बेटी श्रुति हासन भी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड फिल्म के साथ की और कई साउथ की फिल्मों में भी नजर आईं। उन्हें साउथ सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस में गिना जाता है। श्रुति जब फिल्मों में आई थीं तो वो काफी अलग दिखती थीं, लेकिन बीतते वक्त के साथ वो बेहद खूबसूरत हो गईं। लोगों ने सवाल उठाए कि एक्ट्रेस ने प्लास्टिक सर्जरी का सहारा लिया है। ऐसे में एक्ट्रेस ने लोगों की बोलती बंद कर दी और खुद साफ कर दिया कि उन्होंने क्यों प्लास्टिक सर्जरी कराई है।
    Image Source : Instagram
    कमल हासन की बेटी श्रुति हासन भी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड फिल्म के साथ की और कई साउथ की फिल्मों में भी नजर आईं। उन्हें साउथ सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस में गिना जाता है। श्रुति जब फिल्मों में आई थीं तो वो काफी अलग दिखती थीं, लेकिन बीतते वक्त के साथ वो बेहद खूबसूरत हो गईं। लोगों ने सवाल उठाए कि एक्ट्रेस ने प्लास्टिक सर्जरी का सहारा लिया है। ऐसे में एक्ट्रेस ने लोगों की बोलती बंद कर दी और खुद साफ कर दिया कि उन्होंने क्यों प्लास्टिक सर्जरी कराई है।
  • श्रुति हासन ने खुद बताया कि उन्होंने कई कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई हैं। अब श्रुति का एक इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो खुलकर बात कर रही हैं कि उन्होंने क्यों कॉस्मेटिक सर्जरी कराईं। फिलर्स लगवाने और अपनी नाक ठीक करवाने की बात को उन्होंने स्वीकार किया और बड़ी बेबाकी से कहा कि अब वो अलग दिखती हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी मर्जी से सर्जरी कराई है।
    Image Source : Instagram
    श्रुति हासन ने खुद बताया कि उन्होंने कई कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई हैं। अब श्रुति का एक इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो खुलकर बात कर रही हैं कि उन्होंने क्यों कॉस्मेटिक सर्जरी कराईं। फिलर्स लगवाने और अपनी नाक ठीक करवाने की बात को उन्होंने स्वीकार किया और बड़ी बेबाकी से कहा कि अब वो अलग दिखती हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी मर्जी से सर्जरी कराई है।
  • हाउटरफ्लाई के शो द मेल फेमिनिस्ट के साथ एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेत्री अपनी सर्जरी के बारे में मुखर हुईं। उन्होंने नाक की सर्जरी के साथ-साथ फिलर करवाने के बारे में भी खुलकर बताया। उन्होंने बताया कि कैसे जब उन्होंने अपनी पहली फिल्म की थी, तब उनकी नाक टूट गई थी और लोगों को लगा कि वह कॉस्मेटिक सर्जरी करवाने के बहाने नाक को कवर कर रही हैं।
    Image Source : Instagram
    हाउटरफ्लाई के शो द मेल फेमिनिस्ट के साथ एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेत्री अपनी सर्जरी के बारे में मुखर हुईं। उन्होंने नाक की सर्जरी के साथ-साथ फिलर करवाने के बारे में भी खुलकर बताया। उन्होंने बताया कि कैसे जब उन्होंने अपनी पहली फिल्म की थी, तब उनकी नाक टूट गई थी और लोगों को लगा कि वह कॉस्मेटिक सर्जरी करवाने के बहाने नाक को कवर कर रही हैं।
  • उन्होंने आगे कहा, 'मैंने अपनी नाक ठीक करवा ली है और यह बहुत स्पष्ट है। मेरी नाक पहले टूटी हुई थी और काफी अलग थी। मैंने अपनी पहली फिल्म अपनी पुरानी नाक के साथ की और फिर लोगों ने कहा कि सिर्फ बहाना बना रही है। यह दर्दनाक था लेकिन अगर मैं इसे सुंदर बना सकती थी तो यह मेरा चेहरा है। मैं ऐसा क्यों नहीं करूंगी? यह इतना सरल था। मुझे यह साबित करने की आवश्यकता महसूस नहीं होती कि मैं एक निश्चित तरीके से क्यों दिखना चाहती हूं।'
    Image Source : Instagram
    उन्होंने आगे कहा, 'मैंने अपनी नाक ठीक करवा ली है और यह बहुत स्पष्ट है। मेरी नाक पहले टूटी हुई थी और काफी अलग थी। मैंने अपनी पहली फिल्म अपनी पुरानी नाक के साथ की और फिर लोगों ने कहा कि सिर्फ बहाना बना रही है। यह दर्दनाक था लेकिन अगर मैं इसे सुंदर बना सकती थी तो यह मेरा चेहरा है। मैं ऐसा क्यों नहीं करूंगी? यह इतना सरल था। मुझे यह साबित करने की आवश्यकता महसूस नहीं होती कि मैं एक निश्चित तरीके से क्यों दिखना चाहती हूं।'
  • श्रुति ने फिर फिलर्स लगवाने के लिए आलोचना का सामना किया। इंटरव्यू में आगे बढ़ते हुए उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने भी ऐसा ही किया है। उन्होंने निडरता से कहा कि अगर कल उन्हें फेसलिफ्ट करवाना पड़ा तो शायद वह करवाएंगी या शायद नहीं। अपनी त्वचा को लेकर श्रुति ने कहा, 'यह मेरा शरीर है। मैं जो करना चाहती हूं वो करती हूं और इसका मतलब ये  नहीं कि बाकी लोग भी करें। वो अपनी मर्जी से करें। मैं नहीं चाहती कि लोग कहें कि श्रुति सबको बोल रही है जाके फिलर लगाओ। नहीं। आपको कराना चाहिए तो कराओ नहीं करना है तो न कराओ। मुझे अपना काम करने दो।'
    Image Source : Instagram
    श्रुति ने फिर फिलर्स लगवाने के लिए आलोचना का सामना किया। इंटरव्यू में आगे बढ़ते हुए उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने भी ऐसा ही किया है। उन्होंने निडरता से कहा कि अगर कल उन्हें फेसलिफ्ट करवाना पड़ा तो शायद वह करवाएंगी या शायद नहीं। अपनी त्वचा को लेकर श्रुति ने कहा, 'यह मेरा शरीर है। मैं जो करना चाहती हूं वो करती हूं और इसका मतलब ये नहीं कि बाकी लोग भी करें। वो अपनी मर्जी से करें। मैं नहीं चाहती कि लोग कहें कि श्रुति सबको बोल रही है जाके फिलर लगाओ। नहीं। आपको कराना चाहिए तो कराओ नहीं करना है तो न कराओ। मुझे अपना काम करने दो।'
  • जब श्रुति से पूछा गया कि उन्हें खुद का बेबाक रूप दिखाने का आत्मविश्वास कहां से मिला तो अभिनेत्री ने दृढ़ता से जवाब दिया। उन्होंने कहा कि लोग हमेशा उनसे कहते थे कि वह हीरोइन जैसी नहीं दिखती हैं और उनका चेहरा विदेशी जैसा है। उनकी भारतीयता पर सवाल उठाए गए, हालांकि उनकी प्रतिभा की सराहना की गई। श्रुति जानती थीं कि वह समाज की बनाई हुई रूपरेखा में फिट नहीं होना चाहती थीं।
    Image Source : Instagram
    जब श्रुति से पूछा गया कि उन्हें खुद का बेबाक रूप दिखाने का आत्मविश्वास कहां से मिला तो अभिनेत्री ने दृढ़ता से जवाब दिया। उन्होंने कहा कि लोग हमेशा उनसे कहते थे कि वह हीरोइन जैसी नहीं दिखती हैं और उनका चेहरा विदेशी जैसा है। उनकी भारतीयता पर सवाल उठाए गए, हालांकि उनकी प्रतिभा की सराहना की गई। श्रुति जानती थीं कि वह समाज की बनाई हुई रूपरेखा में फिट नहीं होना चाहती थीं।
  • श्रुति ने एक बार iDiva के साथ एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें यह स्वीकार करते हुए गर्व और खुशी हो रही है कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है। उन्होंने कभी भी इसकी वकालत या प्रचार नहीं किया। वह इसके खिलाफ नहीं हैं। उन्होंने कहा, 'यह बस मेरी पसंद है कि मैं कैसे जीना चाहता हूं। हम अपने और दूसरों के लिए सबसे बड़ा उपकार यही कर सकते हैं कि हम अपने शरीर और मन में होने वाले परिवर्तनों और गतिविधियों को स्वीकार करना सीखें।'
    Image Source : Instagram
    श्रुति ने एक बार iDiva के साथ एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें यह स्वीकार करते हुए गर्व और खुशी हो रही है कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है। उन्होंने कभी भी इसकी वकालत या प्रचार नहीं किया। वह इसके खिलाफ नहीं हैं। उन्होंने कहा, 'यह बस मेरी पसंद है कि मैं कैसे जीना चाहता हूं। हम अपने और दूसरों के लिए सबसे बड़ा उपकार यही कर सकते हैं कि हम अपने शरीर और मन में होने वाले परिवर्तनों और गतिविधियों को स्वीकार करना सीखें।'