'स्त्री 2' और 'मुंज्या' जैसी हॉरर-कॉमेडी ने 2024 में सिनेमाघरों के साथ-साथ ओटीटी पर भी अपना खूब जलवा दिखाया है, लेकिन कई लोगों को सिर्फ डरावनी फिल्में देखना पसंद हैं। आज हम जिस फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं। उसके 8 पार्ट आ चुके हैं। हम जिस पुरानी हॉरर फिल्म की बात कर रहे हैं उसे 8.2 रेटिंग मिली है और दुनिया की सबसे डरावनी फिल्मों में से एक होने कारण इसे कई जगहों पर बैन कर किया है पर आप ओटीटी पर देख सकते हैं।
Image Source : Instagram
एक्शन और रोमांस के अलावा अगर लोग कुछ सबसे ज्यादा देखना पसंद करते हैं तो वह डरावनी फिल्में है। इसी वजह से कई सालों से मेकर्स इस तरह की फिल्मों पर काम कर रहे हैं। हाल में प्रियदर्शन ने अक्षय कुमार के साथ एक हॉरर फिल्म 'भूत बंगला' की अनाउंसमेंट की थी। इसके अलावा, प्रभास की 'राजासाब' भी हॉरर फिल्म होगी। वहीं जिस हॉरर फिल्म की हम बात कर रहे हैं वह 50 साल पहले रिलीज हुई थी।
Image Source : X
बॉलीवुड और साउथ में जहां हॉरर फिल्मों में ज्यादातर कॉमेडी का तड़का लगाया जाता है वहीं हॉलीवुड में डरावनी मूवीज में खूब सारा सस्पेंशन और डर देखने को मिलता है। हॉलीवुड हॉरर फिल्म सुनते ही लोगों के दिमाग में सिर्फ 'द कॉन्ज्यूरिंग' और 'एनाबेल' का नाम आता है, लेकिन हम जिस फिल्म का नाम बताने वाले उसके कई पार्ट रिलीज हो चुके हैं।
Image Source : X
हम जिस फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम 'द एक्सरसिस्ट' है। इसे गूगल पर दुनिया की सबसे डरावनी भूतिया फिल्मों में से एक बताया गया है। 50 साल पुरानी और 8.2 आईएमडीबी रेटिंग वाली हॉरर 'द एक्सरसिस्ट' का हर सीन इतना दर्दनाक है कि देख कर रूह कांप उठेंगी।
Image Source : X
फिल्म'द एक्सरसिस्ट' को इंग्लैंड, आयरलैंड और स्कॉटलैंड में बैन किया है। यह विलियम पीटर ब्लैटी के नॉवेल पर बेस्ड है। यह फिल्म साल 1973 में रिलीज हुई थी। इसे खुद विलियम पीटर ने ही लिखा था। 'द एक्सरसिस्ट' ने कई अवॉर्ड अपने नाम किए। इसे हॉरर फिल्म की दुनिया की सबसे डरावनी फिल्म के लिए ऑस्कर अवॉर्ड भी मिला है।
Image Source : X
इस सुपरनैचुरल फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। हालांकि सब्क्रिप्शन के बावजूद आपको ये फिल्म रेंट पर लेनी पड़ेगी। तभी आप देख पाएंगे।
Image Source : Instagram
इस हॉलीवुड हॉरर मूवी को लेकर अलग-अलग धारणाएं भी लोगों के मन में बनी हुई है। जैसे फिल्म मेकर्स और कास्ट के अनुसार सेट पर काली आत्माओं का साया और थिएटर्स में लोगों को हार्ट अटैक आने जैसी घटना।