अमिताभ बच्चन नहीं, शूजीत सरकार को अभिषेक में दिखती है इनकी झलक, सुनकर एक्टर ने दिया ये रिएक्शन
अमिताभ बच्चन नहीं, शूजीत सरकार को अभिषेक में दिखती है इनकी झलक, सुनकर एक्टर ने दिया ये रिएक्शन
Written By: Priya Shukla Published on: November 27, 2024 20:07 IST
Image Source : Instagram
अभिषेक बच्चन इन दिनों 'आई वॉन्ट टू टॉक' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म का निर्देशन शूजीत सरकार ने किया है। फिल्म में अभिषेक के काम की तो तारीफ हो रही है, लेकिन इसके बाद भी इसे कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। नतीजन, फिल्म अभी से फ्लॉप होती दिख रही है।
Image Source : Instagram
आई वॉन्ट टू टॉक को अभिषेक बच्चन के करियर की बेस्ट फिल्म बताया जा रहा है। उन्होंने फिल्म में अर्जुन सेन नाम के शख्स की भूमिका निभाई है, जो मार्केटिंग में जीनियस है, लेकिन कैंसर की चपेट में है। फिल्म 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर इसकी परफॉर्मेंस बहुत निराशाजनक रही।
Image Source : Instagram
इस बीच फिल्म के डायरेक्टर शूजीत सरकार ने अभिषेक बच्चन को लेकर बात की और साथ ही साथ उन्होंने अभिषेक की स्क्रीन प्रेजेंस पर भी चर्चा की। बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए शूजीत सरकार ने अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन के बीच होने वाली तुलना के बारे में भी प्रतिक्रिया दी।
Image Source : Instagram
शूजीत सरकार ने कहा- 'इस फिल्म में अभिषेक बच्चन आपका दिल चुरा लेते हैं। उन्हें देखकर मुझे जया जी की याद आती है। मैंने अभिषेक को भी देखा है और जया जी को भी देखा है। फिल्म में उनके किरदार में एक अलग ही अट्रैक्शन देखने को मिलता है।'
Image Source : Instagram
'मुझे याद है सत्यजीत रे की फिल्म में जया जी का एक सीन था, जिसमें वह दीवार के पास खड़ी होकर घूर रही थीं। आपको इस फिल्म में अभिषेक की आंखों में भी वही झलक देखने को मिलेगी।'
Image Source : Instagram
ये सुनकर अभिषेक कहते हैं- 'मेरे 25 साल के करियर में मेरी तुलना हमेशा मेरे पिता अमिताभ से की गई, लेकिन बहुत ही कम लोग रहे हैं जिन्होंने मेरी मां को इसका क्रेडिट दिया है। मुझे खुशी है कि शूजीत दा ने ऐसा किया। वो बहुत ही ज्यादा खुश होंगी।'
Image Source : Instagram
अभिषेक आगे कहते हैं- 'वह मुझसे अक्सर कहती हैं कि तुम मेरे भी बेटे हो। हालांकि, मैं इतना योग्य नहीं हूं कि मेरी तुलना इन महान एक्टर्स से की जाए।'