Saturday, March 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. बिग बॉस ने बनाया स्टार, 'पंजाब की कैटरीना' के नाम से हुईं मशहूर

बिग बॉस ने बनाया स्टार, 'पंजाब की कैटरीना' के नाम से हुईं मशहूर

Shyamoo Pathak Written By: Shyamoo Pathak Updated on: February 22, 2025 9:35 IST
  • बॉलीवुड एक्ट्रेस शहनाज गिल ने अपना करियर म्यूजिक वीडियो से शुरू किया था। चंद साल में ही शहनाज ग्लैमर की दुनिया में छा गईं। बिग बॉस के 13वें सीजन से पॉपुलर हुईं शहनाज गिल की सिद्धार्थ शुक्ला के साथ लवस्टोरी काफी वायरल रही थी। दोनों की इस लवस्टोरी को लोगों ने खूब प्यार दिया था। इतना ही नहीं शहनाज को लोगों ने 'पंजाब की कैटरीना कैफ' का भी टैग दे दिया था। लेकिन शहनाज इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं। शहनाज को लोग उनकी ड्रेस को लेकर ट्रोल कर रहे हैं।
    Image Source : Instagram
    बॉलीवुड एक्ट्रेस शहनाज गिल ने अपना करियर म्यूजिक वीडियो से शुरू किया था। चंद साल में ही शहनाज ग्लैमर की दुनिया में छा गईं। बिग बॉस के 13वें सीजन से पॉपुलर हुईं शहनाज गिल की सिद्धार्थ शुक्ला के साथ लवस्टोरी काफी वायरल रही थी। दोनों की इस लवस्टोरी को लोगों ने खूब प्यार दिया था। इतना ही नहीं शहनाज को लोगों ने 'पंजाब की कैटरीना कैफ' का भी टैग दे दिया था। लेकिन शहनाज इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं। शहनाज को लोग उनकी ड्रेस को लेकर ट्रोल कर रहे हैं।
  • बीते रोज शहनाज ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं। इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए शहनाज ने लिखा, ' समुद्र की हवा, धूप में चूमे हुए बाल और बौंडी स्वभाव।' इन तस्वीरों के पोस्ट होते ही फैन्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि शहनाज सिडनी में स्थित बॉन्डी बीच पर एक आजाद पंछी की तरह दौड़ती नजर आ रही हैं। वह काले रंग के स्विमवियर में नजर आईं।
    Image Source : Instagram
    बीते रोज शहनाज ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं। इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए शहनाज ने लिखा, ' समुद्र की हवा, धूप में चूमे हुए बाल और बौंडी स्वभाव।' इन तस्वीरों के पोस्ट होते ही फैन्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि शहनाज सिडनी में स्थित बॉन्डी बीच पर एक आजाद पंछी की तरह दौड़ती नजर आ रही हैं। वह काले रंग के स्विमवियर में नजर आईं।
  • शहनाज की इन तस्वीरों को देख कुछ फैन्स ने उनकी तारीफ की तो कुछ भड़क गए। कुछ लोगों ने शहनाज को ट्रोल करना शुरू कर दिया। इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने शेयर किया कि सभी को उनकी तस्वीरें पसंद हैं लेकिन यह स्विमवीयर पिक्चर डंप अच्छा नहीं है। बीचवियर उन पर सूट नहीं करता। एक अन्य ने साझा किया कि एक मनोरंजनकर्ता के रूप में शहनाज़ की सराहना की जाती है लेकिन यह पोस्ट चरित्र के अनुरूप नहीं है। तीसरे ने कहा, 'ऊर्फी सुधार रही है सहनाज बिगड रही है।' एक अन्य ने तो यहां तक ​​लिखा, 'आप क्यूट ही अच्छी लगती थीं, कृपया फिर से तैयार होकर ठीक कर लीजिए, हमें आपकी प्यारी पुरानी याद आती है, इतनी अश्लील नहीं।'
    Image Source : Instagram
    शहनाज की इन तस्वीरों को देख कुछ फैन्स ने उनकी तारीफ की तो कुछ भड़क गए। कुछ लोगों ने शहनाज को ट्रोल करना शुरू कर दिया। इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने शेयर किया कि सभी को उनकी तस्वीरें पसंद हैं लेकिन यह स्विमवीयर पिक्चर डंप अच्छा नहीं है। बीचवियर उन पर सूट नहीं करता। एक अन्य ने साझा किया कि एक मनोरंजनकर्ता के रूप में शहनाज़ की सराहना की जाती है लेकिन यह पोस्ट चरित्र के अनुरूप नहीं है। तीसरे ने कहा, 'ऊर्फी सुधार रही है सहनाज बिगड रही है।' एक अन्य ने तो यहां तक ​​लिखा, 'आप क्यूट ही अच्छी लगती थीं, कृपया फिर से तैयार होकर ठीक कर लीजिए, हमें आपकी प्यारी पुरानी याद आती है, इतनी अश्लील नहीं।'
  • शहनाज गिल ने अपने करियर की शुरुआत म्यूजिक वीडियोज से की थी। 2016 में शहनाज ने शरतान नाम के म्यूजिक वीडियो में काम किया। इसके बाद रिश्ते ते रिश्ता और क्रैक जैसे वीडियो में भी शहनाज की एक्टिंग देखने को मिली। इसके बाद शहाज ने कई शॉर्ट फिल्मों में काम करते हुए म्यूजिक वीडियो में एक्टिंग जारी रखी। साल 2019 में शहनाज ने बिग बॉस 13 में एंट्री मारी और छा गईं।
    Image Source : Instagram
    शहनाज गिल ने अपने करियर की शुरुआत म्यूजिक वीडियोज से की थी। 2016 में शहनाज ने शरतान नाम के म्यूजिक वीडियो में काम किया। इसके बाद रिश्ते ते रिश्ता और क्रैक जैसे वीडियो में भी शहनाज की एक्टिंग देखने को मिली। इसके बाद शहाज ने कई शॉर्ट फिल्मों में काम करते हुए म्यूजिक वीडियो में एक्टिंग जारी रखी। साल 2019 में शहनाज ने बिग बॉस 13 में एंट्री मारी और छा गईं।
  • शहनाज को बिग बॉस शो में काफी पसंद किया गया। इतना ही नहीं शहनाज को शो के ही कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला से प्यार हो गया। दोनों की लवस्टोरी भी काफी चर्चा में रही। साथ ही लोगों को शहनाज का क्यूट अंदाज पसंद आया। शहनाज को फैन्स ने 'पंजाब की कैटरीना' का भी टैग दे दिया। बिग बॉस के 13वें सीजन के विजेता भी सिद्धार्थ शुक्ला ही रहे। बिग बॉस के बाहर भी शहनाज और सिद्धार्थ के रिश्ते की खबरें सुर्खियां बटोरती रहीं। लेकिन कुछ ही समय बाद सिद्धार्थ की हर्टअटैक से मौत हो गई।
    Image Source : Instagram
    शहनाज को बिग बॉस शो में काफी पसंद किया गया। इतना ही नहीं शहनाज को शो के ही कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला से प्यार हो गया। दोनों की लवस्टोरी भी काफी चर्चा में रही। साथ ही लोगों को शहनाज का क्यूट अंदाज पसंद आया। शहनाज को फैन्स ने 'पंजाब की कैटरीना' का भी टैग दे दिया। बिग बॉस के 13वें सीजन के विजेता भी सिद्धार्थ शुक्ला ही रहे। बिग बॉस के बाहर भी शहनाज और सिद्धार्थ के रिश्ते की खबरें सुर्खियां बटोरती रहीं। लेकिन कुछ ही समय बाद सिद्धार्थ की हर्टअटैक से मौत हो गई।
  • शहनाज गिल को बिग बॉस से निकलने के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम मिलने लगा। शहनाज ने कई म्यूजिक वीडियो के साथ फिल्मों में भी काम करना शुरू कर दिया। शहनाज को पहली फिल्म सलमान खान के साथ मिली जिसका नाम था 'किसी का भाई किसी की जान।' हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास जलवा नहीं दिखा पाई। लेकिन शहनाज को काम मिलने लगा। अब तक शहनाज कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं।
    Image Source : Instagram
    शहनाज गिल को बिग बॉस से निकलने के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम मिलने लगा। शहनाज ने कई म्यूजिक वीडियो के साथ फिल्मों में भी काम करना शुरू कर दिया। शहनाज को पहली फिल्म सलमान खान के साथ मिली जिसका नाम था 'किसी का भाई किसी की जान।' हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास जलवा नहीं दिखा पाई। लेकिन शहनाज को काम मिलने लगा। अब तक शहनाज कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं।