-
Image Source : Instagram
नेटफ्लिक्स के चर्चित शो 'फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स' के प्रीमियर के बाद से ही शो में नजर आईं शालिनी पासी टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई हैं। शो में शालिनी पासी के वन लाइनर्स तो छाए ही रहे साथ ही उनकी लाइफस्टाइल और जिंदगी को लेकर उनके नजरिए ने भी दर्शकों को खूब इंप्रेस किया।
-
Image Source : Instagram
47 साल की शालिनी पासी अपने पहले शो के साथ ही फैंस की फेवरेट बन गई हैं। वहीं कुछ लोग तब हैरान रह गए, जब पता चला कि शालिनी पासी 27 साल के बेटे की मां हैं। शालिनी पासी दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन संजय पासी की पत्नी हैं और दोनों का एक 27 साल का बेटा है, जिसका नाम रॉबिन है।
-
Image Source : Instagram
शालिनी जब 20 साल की थीं, तब उन्होंने अपने बेटे को जन्म दिया था। अब शालिनी ने एक नए इंटरव्यू में कम उम्र में मां बनने के बारे में बात की और कहा कि वह अपने बेटे को छोटे भाई की तरह मानती हैं।
-
Image Source : Instagram
दीपक पारीक के साथ बातचीत के दौरान शालिनी ने कहा- 'मैं जब उसके साथ टॉय स्टोर जाती थी तो उतनी ही एक्साइटेड रहती थी जितना की वो होता था। मैं उसे डिज्नीलैंड लेकर जाती थी और राइड्स पर उसके साथ पागलों की तरह चिल्लाती थी। मैं उससे कहती थी- रॉबिन चलो स्केटिंग क्लास शुरू करते हैं, मैं उसे आइस स्केटिंग पर लेकर जाती थी। तो हम दोनों आइस स्केटिंग करते हैं। फिर मैंने उसे स्कीइंग, स्कूबा डाइविंग सिखाई। हम भाई-बहन की तरह थे। यह ऐसा है जैसे हम एक साथ बड़े हुए हैं।'
-
Image Source : Instagram
इसी के साथ शालिनी ने ये भी बताया कि उनका बेटा उन्हें किस नाम से बुलाता है। शालिनी ने बताया कि रॉबिन उन्हें उनके नाम से बुलाते हैं। शालिनी कहती हैं- 'वो बहुत लंबे समय तक मुझे मेरे नाम से बुलाता था, लेकिन अब मां कहकर बुलाता है। यही नहीं, वो मेरी मां को कॉल करके मेरी शिकायत भी करता है और कहता है कि 'आपकी बेटी पागल हो गई है'। वो मेरी मां से मेरी शिकायत करता है।'
-
Image Source : Instagram
शालिनी ने एक घटना को याद करते हुए कहा- 'क्योंकि मैं नहीं चाहती कि वो एयरेटेड ड्रिंक्स पीये, मैं उनमें पानी मिला देती थी। बहुत लंबे समय तक मेरे बेटे को नहीं पता था कि उसका टेस्ट कैसा होता है।'
-
Image Source : Instagram
शालिनी ने आगे कहा- 'एक बार, वह एक बर्थडे पार्टी में गया, जहां उसने कोक पी। वो पार्टी से आया और मेरे पास आकर कहा- 'मम्मा, मैंने कोक पीया और यह बहुत अच्छा था।' उसने ये भी कहा कि हमारे घर में उसे बहुत खराब कोक मिलता है। फिर उसने इसे लेकर मेरी मां को फोन किया और मेरी शिकायत की।'