Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. 'शाकालाका बूम बूम' एक्टर बने दूल्हा, लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड से रचाई शादी, वेडिंग फोटोज वायरल

'शाकालाका बूम बूम' एक्टर बने दूल्हा, लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड से रचाई शादी, वेडिंग फोटोज वायरल

Priya Shukla Written By: Priya Shukla Published on: November 23, 2024 23:41 IST
  • 90 और 2000 का शायद ही कोई ऐसा बच्चा होगा जिसे 'शाकालाका बूम बूम' का 'संजू' याद नहीं होगा। सीरियल में संजू का किरदार एक्टर किंशुक वैद्य ने निभाया था। इस शो ने किंशुक वैद्य को खूब पॉपुलैरिटी दिलाई थी।
    Image Source : Instagram
    90 और 2000 का शायद ही कोई ऐसा बच्चा होगा जिसे 'शाकालाका बूम बूम' का 'संजू' याद नहीं होगा। सीरियल में संजू का किरदार एक्टर किंशुक वैद्य ने निभाया था। इस शो ने किंशुक वैद्य को खूब पॉपुलैरिटी दिलाई थी।
  • किंशुक वैद्य ने अब अपनी जिंदगी के नए चैप्टर की शुरुआत कर दी है। किंशुक अब  शादी के बंधन में बंध चुके हैं, उन्होंने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दीक्षा नागपाल संग महाराष्ट्रियन रीति-रिवाज से शादी की, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हैं।
    Image Source : Instagram
    किंशुक वैद्य ने अब अपनी जिंदगी के नए चैप्टर की शुरुआत कर दी है। किंशुक अब शादी के बंधन में बंध चुके हैं, उन्होंने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दीक्षा नागपाल संग महाराष्ट्रियन रीति-रिवाज से शादी की, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हैं।
  • सामने आई वेडिंग फोटोज में किंशुक वैद्य ने मराठी पारंपरिक पोशाक पहनी थी। पगड़ी, धोती और कुर्ता पहने दूल्हे के लुक में किंशुक काफी जंच रहे थे। वहीं दीक्षा नागपाल ने लाल और नारंगी कलर के कॉम्बिनेशन की साड़ी पहनी थी, जिसमें वह खूबसूरत लग रही थीं।
    Image Source : Instagram
    सामने आई वेडिंग फोटोज में किंशुक वैद्य ने मराठी पारंपरिक पोशाक पहनी थी। पगड़ी, धोती और कुर्ता पहने दूल्हे के लुक में किंशुक काफी जंच रहे थे। वहीं दीक्षा नागपाल ने लाल और नारंगी कलर के कॉम्बिनेशन की साड़ी पहनी थी, जिसमें वह खूबसूरत लग रही थीं।
  • दीक्षा ने खूबसूरत नौवारी साड़ी पहनी थी और सिंपल जूलरी कैरी की थी, जिसमें वह बेहद प्यारी लगीं। कपल की शादी में सुमेध मुदगलकर, शहीर शेख, हिमांशु सोनी, हिबा नवाब सहित कई टीवी सेलेब्स पहुंचे थे।
    Image Source : Instagram
    दीक्षा ने खूबसूरत नौवारी साड़ी पहनी थी और सिंपल जूलरी कैरी की थी, जिसमें वह बेहद प्यारी लगीं। कपल की शादी में सुमेध मुदगलकर, शहीर शेख, हिमांशु सोनी, हिबा नवाब सहित कई टीवी सेलेब्स पहुंचे थे।
  • कपल ने इसी साल अगस्त में सगाई की थी, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए थे। कपल ने बहुत ही सादगी के साथ अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में इंगेजमेंट की थी, जिसकी तस्वीरें कपल ने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं।
    Image Source : Instagram
    कपल ने इसी साल अगस्त में सगाई की थी, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए थे। कपल ने बहुत ही सादगी के साथ अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में इंगेजमेंट की थी, जिसकी तस्वीरें कपल ने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं।
  • बता दें, किंशुक लंबे समय से दीक्षा को डेट कर रहे थे। दीक्षा पेशे से डांस कोरियोग्राफर हैं और गणेश आचार्य जैसे चर्चित कोरियोग्राफर के साथ काम कर रही हैं। कपल की पहली मुलाकात 2015 में हुई थी, जिसके बाद दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई।
    Image Source : Instagram
    बता दें, किंशुक लंबे समय से दीक्षा को डेट कर रहे थे। दीक्षा पेशे से डांस कोरियोग्राफर हैं और गणेश आचार्य जैसे चर्चित कोरियोग्राफर के साथ काम कर रही हैं। कपल की पहली मुलाकात 2015 में हुई थी, जिसके बाद दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई।
  • किंशुक वैद्य 'शाकालाका बूम बूम' के अलावा 'वो तो है अलबेला', 'एक रिश्ता साझेदारी का', 'जात ना पूछो प्रेम की' जैसे शोज में नजर आ चुके हैं। लेकिन, आज भी वह 'शाकालाका बूम बूम' में अपने रोल 'संजू' के लिए जाने जाते हैं।
    Image Source : Instagram
    किंशुक वैद्य 'शाकालाका बूम बूम' के अलावा 'वो तो है अलबेला', 'एक रिश्ता साझेदारी का', 'जात ना पूछो प्रेम की' जैसे शोज में नजर आ चुके हैं। लेकिन, आज भी वह 'शाकालाका बूम बूम' में अपने रोल 'संजू' के लिए जाने जाते हैं।