Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. 14 साल छोटी पत्नी मीरा की ग्लैमर वर्ल्ड में हुई एंट्री, डरे शाहिद कपूर, बोले- 'मुझे उसकी सुरक्षा...'

14 साल छोटी पत्नी मीरा की ग्लैमर वर्ल्ड में हुई एंट्री, डरे शाहिद कपूर, बोले- 'मुझे उसकी सुरक्षा...'

Priya Shukla Written By: Priya Shukla Published on: December 03, 2024 8:13 IST
  • शाहिद कपूर और मीरा राजपूत 2015 में शादी के बंधन में बंधने के बाद से ही लगातार सुर्खियों में रहे हैं। अब, कपल की शादी को लगभग नौ साल हो गए हैं और दोनों के दो बच्चे हैं। शाहिद कपूर ने मीरा से अरेंज मैरिज की थी और अब उन्होंने इसके बारे में खुलकर बात की है।
    Image Source : Instagram
    शाहिद कपूर और मीरा राजपूत 2015 में शादी के बंधन में बंधने के बाद से ही लगातार सुर्खियों में रहे हैं। अब, कपल की शादी को लगभग नौ साल हो गए हैं और दोनों के दो बच्चे हैं। शाहिद कपूर ने मीरा से अरेंज मैरिज की थी और अब उन्होंने इसके बारे में खुलकर बात की है।
  • शाहिद ने हाल ही में अपनी अरेंज मैरिज और मीरा के साथ शेयर किए यूनिक डायनामिक्स के बारे में खुलासा किया, जो उस वक्त सिर्फ 21 की थीं, जब दोनों की शादी हुई। द फेय डिसूजा शो में बोलते हुए, शाहिद ने बताया कि कैसे मीरा का उनकी जिंदगी में आना उनके लिए बेहद पॉजिटिव रहा।
    Image Source : Instagram
    शाहिद ने हाल ही में अपनी अरेंज मैरिज और मीरा के साथ शेयर किए यूनिक डायनामिक्स के बारे में खुलासा किया, जो उस वक्त सिर्फ 21 की थीं, जब दोनों की शादी हुई। द फेय डिसूजा शो में बोलते हुए, शाहिद ने बताया कि कैसे मीरा का उनकी जिंदगी में आना उनके लिए बेहद पॉजिटिव रहा।
  • शाहिद कपूर ने इसके बारे में चर्चा करते हुए कहा- 'अरेंज मैरिज मेरे जीवन में होने वाली सबसे अच्छी चीजों में से है। मीरा के रूप में मेरे पास सबसे अच्छी जीवन साथी है... जब हमारी शादी हुई, तो मैंने सोचा कि मुझे उसका ख्याल रखना होगा क्योंकि वह 20 साल की लड़की है जो अभी दिल्ली से आ रही है। और यह फिल्मों और ग्लैमर की एक बड़ी बुरी दुनिया है। यहां हर कोई बहुत जजमेंटल है।'
    Image Source : Instagram
    शाहिद कपूर ने इसके बारे में चर्चा करते हुए कहा- 'अरेंज मैरिज मेरे जीवन में होने वाली सबसे अच्छी चीजों में से है। मीरा के रूप में मेरे पास सबसे अच्छी जीवन साथी है... जब हमारी शादी हुई, तो मैंने सोचा कि मुझे उसका ख्याल रखना होगा क्योंकि वह 20 साल की लड़की है जो अभी दिल्ली से आ रही है। और यह फिल्मों और ग्लैमर की एक बड़ी बुरी दुनिया है। यहां हर कोई बहुत जजमेंटल है।'
  • हालांकि, शाहिद ने बताया कि अब उनके साथ उल्टा है। मीरा उन्हें लेकर ज्यादा प्रोटेक्टिव हैं। बातचीत के दौरान शाहिद ने मीरा की जमकर तारीफ की और पत्नी को एक मजबूत, आत्मविश्वासी और बहुत ही बुद्धिमान महिला बताया। उन्होंने कहा,
    Image Source : Instagram
    हालांकि, शाहिद ने बताया कि अब उनके साथ उल्टा है। मीरा उन्हें लेकर ज्यादा प्रोटेक्टिव हैं। बातचीत के दौरान शाहिद ने मीरा की जमकर तारीफ की और पत्नी को एक मजबूत, आत्मविश्वासी और बहुत ही बुद्धिमान महिला बताया। उन्होंने कहा, "वह बहुत जिद्दी है, जिससे उसे खुद को बचाने में मदद मिलती है।"
  • शाहिद ने आगे कहा- 'उसने पहचान लिया है कि वह (शाहिद) एक एक्टर है, लेकिन मैं सामाजिक रूप से अधिक सहज हूं। वह उन पार्टियों में और अधिक सहज हो गई थी, जिनमें मैं वर्षों से शामिल होता आ रहा था। मैं उन पार्टियों में जितना सहज नहीं था, उससे कहीं ज्यादा वो हो गई वो भी मेरे सहज होने से पहले ही। मुझे लगा, वह पहले से ही मेरी तुलना में अधिक सहज है।'
    Image Source : Instagram
    शाहिद ने आगे कहा- 'उसने पहचान लिया है कि वह (शाहिद) एक एक्टर है, लेकिन मैं सामाजिक रूप से अधिक सहज हूं। वह उन पार्टियों में और अधिक सहज हो गई थी, जिनमें मैं वर्षों से शामिल होता आ रहा था। मैं उन पार्टियों में जितना सहज नहीं था, उससे कहीं ज्यादा वो हो गई वो भी मेरे सहज होने से पहले ही। मुझे लगा, वह पहले से ही मेरी तुलना में अधिक सहज है।'
  • बता दें, शाहिद और मीरा ने 2015 में शादी की थी और ये दोनों की अरेंज मैरिज थी। दोनों के परिवार ने उन्हें एक-दूसरे के लिए पसंद किया। जहां शाहिद को मीरा पहली ही नजर में पसंद आ गई थीं, वहीं मीरा ने इस शादी के लिए हां कहने से पहले 6 महीने का समय लिया।
    Image Source : Instagram
    बता दें, शाहिद और मीरा ने 2015 में शादी की थी और ये दोनों की अरेंज मैरिज थी। दोनों के परिवार ने उन्हें एक-दूसरे के लिए पसंद किया। जहां शाहिद को मीरा पहली ही नजर में पसंद आ गई थीं, वहीं मीरा ने इस शादी के लिए हां कहने से पहले 6 महीने का समय लिया।
  • उम्र में 14 साल का अंतर होने के बाद भी कपल ने अपनी जिंदगी को खूबसूरती से आगे बढ़ाया। शादी के 1 साल बाद ही शाहिद-मीरा ने अपनी बेटी मीशा का इस दुनिया में स्वागत किया और 2018 में मीरा ने बेटे जैन को जन्म दिया। कपल अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फैमिली फोटोज शेयर करता रहता है।
    Image Source : Instagram
    उम्र में 14 साल का अंतर होने के बाद भी कपल ने अपनी जिंदगी को खूबसूरती से आगे बढ़ाया। शादी के 1 साल बाद ही शाहिद-मीरा ने अपनी बेटी मीशा का इस दुनिया में स्वागत किया और 2018 में मीरा ने बेटे जैन को जन्म दिया। कपल अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फैमिली फोटोज शेयर करता रहता है।