-
Image Source : imdb
शाहरुख खान को यूं ही "बॉलीवुड का बादशाह" नहीं कहा जाता है। शाहरुख को उनके अनगिनत फैंस किंग, बादशाह जैसे नामों से बुलाते हैं और सिर्फ भारत में ही नहीं विदेशों में भी उनके फैंस की कमी नहीं है। चाहे वह किसी फिल्म के सेट पर हों या पब्लिक प्लेस पर, उनकी एक झलक पाने के लिए भारी संख्या में भीड़ जमा हो जाती है।
-
Image Source : Instagram
इस तरह की फैन फॉलोइंग कई बार चुनौतीपूर्ण हो जाती है। अब इसके बारे में यूसुफ इब्राहिम ने खुलकर बात की है। युसुफ आलिया भट्ट, वरुण धवन से लेकर शाहरुख खान तक जैसे स्टार्स के साथ काम कर चुके हैं और इनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाली है। अब हाल ही में उन्होंने शाहरुख खान से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है।
-
Image Source : Instagram
सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में युसुफ इब्राहिम ने शाहरुख खान से जुड़ा सालों पुराना किस्सा शेयर किया, जब सुपरस्टार ने आईपीएल के दौरान अजमेर शरीफ दरगाह जाने की ख्वाहिश जाहिर की थी। युसुफ ने बताया कि जैसे ही अजमेर शरीफ में शाहरुख के आने की खबर फैली हर तरफ भीड़ जमा हो गई थी।
-
Image Source : Instagram
इसके बारे में बात करते हुए युसुफ ने कहा- 'आईपीएल के दौरान शाहरुख सर अजमेर शरीफ दरगाह जाना चाहते थे। हम वहां पहुंचे और जो दिन हमने चुना वह गलत था, शुक्रवार था, और समय भी सही नहीं था, 12:30 बजे, एकदम नमाज का समय। किसी भी समय यदि आप शुक्रवार को वहां जाएं, तो वहां 10-15 हजार लोग होंगे।'
-
Image Source : Instagram
युसुफ ने शाहरुख खान की अजमेर शरीफ यात्रा से जुड़ा किस्सा शेयर करते हुए आगे कहा- 'जब हम वहां गए तो पूरे अजमेर शहर को पता था कि शाहरुख दरगाह आ रहे हैं। वहां इतनी भीड़ थी कि हम सचमुच वहीं खड़े थे और लोग हमको धक्का मार-मार के दरगाह ले गए और धक्का मार-मार के अपने आप गाड़ी में लाके बैठा दिया।'
-
Image Source : Instagram
युसुफ ने बताया कि कैसे भारी भीड़ और पुलिस के हस्तक्षेप की आवश्यकता के बावजूद, शाहरुख पूरी प्रक्रिया के दौरान शांत और संयमित रहे। यूसुफ ने उनके व्यवहार की तारीफ करते हुए कहा, “यह एक कठिन अनुभव था, पुलिस को उन्हें वहां से तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। इतना पागलपन था। यह मेरे लिए लाइफ टाइम एक्सपीरियंस था। वो ऐसी परिस्थितियों में भी बहुत शांत रहते हैं।'
-
Image Source : Instagram
'जब ऐसी परिस्थिति होती है, तब भी शाहरुख सर बहुत शांत रहते हैं, उन्हें पता होता है कि यह किसी की गलती नहीं है। ना ही स्टाफ की और ना ही फैंस की। ये बस उनके फैंस की एक्साइटमेंट है, तो सबको पता होता है कि ऐसा कुछ हो सकता है। वह हर परिस्थिति में शांत रहते हैं। वह बहुत ही ईजी गोइंग पर्सन हैं।'