Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. सैफ से मिलने अस्पताल पहुंचे सारा-इब्राहिम, घर के बाहर बढ़ा चाक-चौबंद, सिलसिलेवार तरीके से जानें कब क्या हुआ

सैफ से मिलने अस्पताल पहुंचे सारा-इब्राहिम, घर के बाहर बढ़ा चाक-चौबंद, सिलसिलेवार तरीके से जानें कब क्या हुआ

Jaya Dwivedie Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie Published on: January 16, 2025 14:37 IST
  • सैफ अली खान पर चाकू से हमला हुआ है और इसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया है। अस्पताल में डॉक्टर्स की निगरानी के बीच उनकी सर्जरी की गई है। अब एक्टर घतरे से बाहर हैं। उनसे मिलने के लिए उनके परिवार के लोग और उनके दोस्त पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में बेटे इब्राहिम अली खान और सारा अली खान भी पहुंचे हैं। इसी के साथ आपको इस मामले से जुड़ी हर अपडेट बताते हैं।
    Image Source : Instagram
    सैफ अली खान पर चाकू से हमला हुआ है और इसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया है। अस्पताल में डॉक्टर्स की निगरानी के बीच उनकी सर्जरी की गई है। अब एक्टर घतरे से बाहर हैं। उनसे मिलने के लिए उनके परिवार के लोग और उनके दोस्त पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में बेटे इब्राहिम अली खान और सारा अली खान भी पहुंचे हैं। इसी के साथ आपको इस मामले से जुड़ी हर अपडेट बताते हैं।
  • अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला किया गया। चोर चोरी करने घर में घुसा था और मेड के साथ हाथापाई हो रही थी। सैफ अली खान बचाने पहुंचे तो उनके ऊपर चोर ने हमला कर दिया, जिसके बाद उन्हें कई गंभीर चोटें आईं और उन्हें जख्मी कर दिया। इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई और इसके साथ ही एक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
    Image Source : Instagram
    अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला किया गया। चोर चोरी करने घर में घुसा था और मेड के साथ हाथापाई हो रही थी। सैफ अली खान बचाने पहुंचे तो उनके ऊपर चोर ने हमला कर दिया, जिसके बाद उन्हें कई गंभीर चोटें आईं और उन्हें जख्मी कर दिया। इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई और इसके साथ ही एक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
  • लीलावती अस्पताल में कई डॉक्टर्स की टीम ने अभिनेता सैफ अली खान इलाज शुरू किया। उनकी सर्जरी की गई और इसके ठीक बाद ही कॉस्मेटिक सर्जरी की गई। अब एक्टर को ICU में भी शिफ्ट कर दिया गया है। एक्टर फिलहाल अब खतरे से बाहर हैं। परिवार के लोगों में उनके दोनों बच्चे सारा और इब्राहिम उनसे मिलने पहुंचे और इसके बाद ही बहन सोहा अली खान भी अपने पति कुणाल खेमू के साथ मिलने गईं।
    Image Source : Instagram
    लीलावती अस्पताल में कई डॉक्टर्स की टीम ने अभिनेता सैफ अली खान इलाज शुरू किया। उनकी सर्जरी की गई और इसके ठीक बाद ही कॉस्मेटिक सर्जरी की गई। अब एक्टर को ICU में भी शिफ्ट कर दिया गया है। एक्टर फिलहाल अब खतरे से बाहर हैं। परिवार के लोगों में उनके दोनों बच्चे सारा और इब्राहिम उनसे मिलने पहुंचे और इसके बाद ही बहन सोहा अली खान भी अपने पति कुणाल खेमू के साथ मिलने गईं।
  • सैफ अली खान पर हमले को लेकर लीलावती अस्पताल ने पहले भी एक बयान जारी किया था जिसमें बताया था कि उन्हें कहां-कहां इंजरीज हुई हैं। अस्पताल के मुताबिक सैफ अली खान पर 6 जगह वार किया गया और एक्टर के शरीर पर 2 जगह गहरी चोट आईं। गर्दन और रीढ़ की हड्डी पर चाकू से हमला किया गया था।
    Image Source : Instagram
    सैफ अली खान पर हमले को लेकर लीलावती अस्पताल ने पहले भी एक बयान जारी किया था जिसमें बताया था कि उन्हें कहां-कहां इंजरीज हुई हैं। अस्पताल के मुताबिक सैफ अली खान पर 6 जगह वार किया गया और एक्टर के शरीर पर 2 जगह गहरी चोट आईं। गर्दन और रीढ़ की हड्डी पर चाकू से हमला किया गया था।
  • मुंबई पुलिस को सीसीटीवी कैमरे में 2 संदिग्ध नजर आए हैं। मुंबई पुलिस के अधिकारी ने दावा की है कि इनमें से कोई एक हो सकता है। पुलिस अभी तक इस निर्णय पर नहीं पहुंच पा रही है कि दोनों में से कोई था भी या नहीं। दोनों की तलाश चल रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बगल की बिल्डिंग से सैफ अली खान की बिल्डिंग में कूदकर संदिग्ध आया था।
    Image Source : Instagram
    मुंबई पुलिस को सीसीटीवी कैमरे में 2 संदिग्ध नजर आए हैं। मुंबई पुलिस के अधिकारी ने दावा की है कि इनमें से कोई एक हो सकता है। पुलिस अभी तक इस निर्णय पर नहीं पहुंच पा रही है कि दोनों में से कोई था भी या नहीं। दोनों की तलाश चल रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बगल की बिल्डिंग से सैफ अली खान की बिल्डिंग में कूदकर संदिग्ध आया था।
  • पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिया कि दूसरी इमारत के कंपाउंड से सैफ की बिल्डिंग में अज्ञात शख्स घुसा था। हमले के वक्त करीना कपूर घर पर ही थी। पुलिस 4-5 घंटे में केस सॉल्व करने का दावा कर रही है। । सैफ पर हमले की जांच के लिए मुम्बई पुलिस ने लोकल और क्राइम ब्रांच की कुल 10 टीम बनाई हैं। नौकरानी से लेकर घर पर मौजूद लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और साथ ही फॉरेंसिक टीम भी जांच में जुटी है।
    Image Source : Instagram
    पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिया कि दूसरी इमारत के कंपाउंड से सैफ की बिल्डिंग में अज्ञात शख्स घुसा था। हमले के वक्त करीना कपूर घर पर ही थी। पुलिस 4-5 घंटे में केस सॉल्व करने का दावा कर रही है। । सैफ पर हमले की जांच के लिए मुम्बई पुलिस ने लोकल और क्राइम ब्रांच की कुल 10 टीम बनाई हैं। नौकरानी से लेकर घर पर मौजूद लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और साथ ही फॉरेंसिक टीम भी जांच में जुटी है।