Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. Ex को महंगे गिफ्ट्स देकर पछताईं सामंथा? दिया ऐसा बयान, होने लगे नागा चैतन्य के चर्चे

Ex को महंगे गिफ्ट्स देकर पछताईं सामंथा? दिया ऐसा बयान, होने लगे नागा चैतन्य के चर्चे

Priya Shukla Written By: Priya Shukla Published on: November 25, 2024 22:32 IST
  • सामंथा रुथ प्रभु साउथ सिनेमा की जानी-मानी और सबसे सफल अभिनेत्रियों में से हैं। इन दिनों वह अपनी सीरीज 'सिटाडेल हनी बनी' को लेकर चर्चा में हैं। इस सीरीज में सामंथा के साथ वरुण धवन लीड रोल में हैं। इस बीच वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु के बीच की बातचीत सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गई है।
    Image Source : Instagram
    सामंथा रुथ प्रभु साउथ सिनेमा की जानी-मानी और सबसे सफल अभिनेत्रियों में से हैं। इन दिनों वह अपनी सीरीज 'सिटाडेल हनी बनी' को लेकर चर्चा में हैं। इस सीरीज में सामंथा के साथ वरुण धवन लीड रोल में हैं। इस बीच वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु के बीच की बातचीत सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गई है।
  • सामंथा ने हाल ही में कुछ ऐसा कह दिया, जिसे लेकर चर्चा शुरू हो गई है कि क्या उन्होंने अपने एक्स हसबैंड नागा चैतन्य पर तंज कसने के लिए ये बात कही है। सोशल मीडिया पर सामंथा का ये बयान तेजी से वायरल हो रहा है।
    Image Source : Instagram
    सामंथा ने हाल ही में कुछ ऐसा कह दिया, जिसे लेकर चर्चा शुरू हो गई है कि क्या उन्होंने अपने एक्स हसबैंड नागा चैतन्य पर तंज कसने के लिए ये बात कही है। सोशल मीडिया पर सामंथा का ये बयान तेजी से वायरल हो रहा है।
  • अमेजन प्राइम वीडियो की ओर से हाल ही में सामंथा और वरुण के बीच मजेदार चैट का वीडियो शेयर किया गया, जिसमें सामंथा ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया और तो और माना जा रहा है कि एक्ट्रेस ने अपने एक्स हसबैंड नागा चैतन्य पर तंज कसा है।
    Image Source : Instagram
    अमेजन प्राइम वीडियो की ओर से हाल ही में सामंथा और वरुण के बीच मजेदार चैट का वीडियो शेयर किया गया, जिसमें सामंथा ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया और तो और माना जा रहा है कि एक्ट्रेस ने अपने एक्स हसबैंड नागा चैतन्य पर तंज कसा है।
  • प्राइम वीडिोय की ओर से जारी वीडियो में वरुण धवन अपनी सिटाडेलः हनी बनी को-स्टार सामंथा से पूछते हैं- 'आपने किस एकदम बेकार चीज पर दुनियाभर के पैसे खर्च किए हैं?'
    Image Source : Instagram
    प्राइम वीडिोय की ओर से जारी वीडियो में वरुण धवन अपनी सिटाडेलः हनी बनी को-स्टार सामंथा से पूछते हैं- 'आपने किस एकदम बेकार चीज पर दुनियाभर के पैसे खर्च किए हैं?'
  • इस पर सामंथा ने फट से जवाब दिया- 'मेरे एक्स के एक्सपेंसिव गिफ्ट्स।' सामंथा का जवाब सुनकर वरुण धवन  चौंक गए। इस पर वरुण राशि के बारे में पूछते हैं, जवाब में सामंथा कहती हैं - 'बहुत ज्यादा थी।'
    Image Source : Instagram
    इस पर सामंथा ने फट से जवाब दिया- 'मेरे एक्स के एक्सपेंसिव गिफ्ट्स।' सामंथा का जवाब सुनकर वरुण धवन चौंक गए। इस पर वरुण राशि के बारे में पूछते हैं, जवाब में सामंथा कहती हैं - 'बहुत ज्यादा थी।'
  • हालांकि,  इस दौरान सामंथा ने ना तो खर्च की गई राशि के बारे में बताया और ना ही अपने एक्स का नाम। लेकिन, वीडियो देखकर लोगों का मानना है कि सामंथा ने अपने जवाब के साथ अपने एक्स हसबैंड और एक्टर नागा चैतन्य पर निशाना साधा है।
    Image Source : Instagram
    हालांकि, इस दौरान सामंथा ने ना तो खर्च की गई राशि के बारे में बताया और ना ही अपने एक्स का नाम। लेकिन, वीडियो देखकर लोगों का मानना है कि सामंथा ने अपने जवाब के साथ अपने एक्स हसबैंड और एक्टर नागा चैतन्य पर निशाना साधा है।
  • इत्तेफाक की बात तो ये है कि सामंथा का ये वीडियो नागा चैतन्य के जन्मदिन पर शेयर किया गया है। सामंथा और नागा चैतन्य ने कुछ साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2017 में शादी की थी, लेकिन इनकी शादी 4 साल भी नहीं टिक सकी और 2021 में दोनों ने तलाक का ऐलान कर दिया।
    Image Source : Instagram
    इत्तेफाक की बात तो ये है कि सामंथा का ये वीडियो नागा चैतन्य के जन्मदिन पर शेयर किया गया है। सामंथा और नागा चैतन्य ने कुछ साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2017 में शादी की थी, लेकिन इनकी शादी 4 साल भी नहीं टिक सकी और 2021 में दोनों ने तलाक का ऐलान कर दिया।
  • 2023 में सामंथा और नागा का तलाक फाइनल हो गया। तलाक के बाद जहां सामंथा अब भी सिंगल हैं तो दूसरी तरफ नागा चैतन्य, शोभिता धुलिपाला से जल्द शादी करने वाले हैं। कपल ने 8 अगस्त को इंटीमेट सेरेमनी में सगाई की थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कपल ने फैंस संग खुशखबरी शेयर की थी।
    Image Source : Instagram
    2023 में सामंथा और नागा का तलाक फाइनल हो गया। तलाक के बाद जहां सामंथा अब भी सिंगल हैं तो दूसरी तरफ नागा चैतन्य, शोभिता धुलिपाला से जल्द शादी करने वाले हैं। कपल ने 8 अगस्त को इंटीमेट सेरेमनी में सगाई की थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कपल ने फैंस संग खुशखबरी शेयर की थी।