Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. 'टीवी एक्टर' कहकर नहीं देते काम, एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द, बोलीं- 'चेहरे पर नहीं कहते'

'टीवी एक्टर' कहकर नहीं देते काम, एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द, बोलीं- 'चेहरे पर नहीं कहते'

Priya Shukla Written By: Priya Shukla Published on: November 07, 2024 23:10 IST
  • रिद्धि डोगरा टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम रही हैं और अब फिल्मी दुनिया में नाम कमा रही हैं। रिद्धि उन गिनी-चुनी अभिनेत्रियों में से हैं, जो टीवी से फिल्मी दुनिया में अपने पैर जमा रही हैं। अभिनेत्री अब विक्रांत मैसी स्टारर 'द साबरमती रिपोर्ट' में नजर आएंगी।
    Image Source : Instagram
    रिद्धि डोगरा टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम रही हैं और अब फिल्मी दुनिया में नाम कमा रही हैं। रिद्धि उन गिनी-चुनी अभिनेत्रियों में से हैं, जो टीवी से फिल्मी दुनिया में अपने पैर जमा रही हैं। अभिनेत्री अब विक्रांत मैसी स्टारर 'द साबरमती रिपोर्ट' में नजर आएंगी।
  • हाल ही में 'द साबरमती रिपोर्ट' का ट्रेलर जारी किया गया। ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान रिद्धि से टीवी एक्टर और फिल्म एक्टर के टैग को लेकर सवाल किया गया, जिस पर अभिनेत्री ने खुलकर बात की।
    Image Source : Instagram
    हाल ही में 'द साबरमती रिपोर्ट' का ट्रेलर जारी किया गया। ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान रिद्धि से टीवी एक्टर और फिल्म एक्टर के टैग को लेकर सवाल किया गया, जिस पर अभिनेत्री ने खुलकर बात की।
  • रिद्धि डोगरा ने 'टीवी एक्टर' और 'फिल्म एक्टर' के टैग को लेकर अपना पक्ष रखा और कहा कि 'फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर्स अक्सर हम टीवी एक्टर्स को कॉम्प्लीमेंट करते हैं, लेकिन जब बात कास्ट करने की आती है तो ये कहकर मना कर देते हैं कि हम टीवी वाले हैं।'
    Image Source : Instagram
    रिद्धि डोगरा ने 'टीवी एक्टर' और 'फिल्म एक्टर' के टैग को लेकर अपना पक्ष रखा और कहा कि 'फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर्स अक्सर हम टीवी एक्टर्स को कॉम्प्लीमेंट करते हैं, लेकिन जब बात कास्ट करने की आती है तो ये कहकर मना कर देते हैं कि हम टीवी वाले हैं।'
  • रिद्धि ने आगे कहा - 'मैंने टीवी से फिल्मों में कदम रखा है। टीवी एक्टर को फिल्मों में भी अपनाया जाए, ये एक बड़ी लड़ाई है। क्योंकि, कोई भी एक टीवी एक्टर को आसानी से नहीं अपनाता है।'
    Image Source : Instagram
    रिद्धि ने आगे कहा - 'मैंने टीवी से फिल्मों में कदम रखा है। टीवी एक्टर को फिल्मों में भी अपनाया जाए, ये एक बड़ी लड़ाई है। क्योंकि, कोई भी एक टीवी एक्टर को आसानी से नहीं अपनाता है।'
  • 'कोई भी आपके चेहरे पर ये बात नहीं कहेगा, क्योंकि वो अपने आपको आपके सामने कूल दिखाना चाहते हैं। आजकल एक चीज बोलने के लिए बहुत अच्छी है कि हम इन्क्लूसिव हैं। वो कहते हैं कि हम टीवी एक्टर्स गजब के हैं, लेकिन जब वह आप रूम से बाहर आते हैं तो अगले दिन पता चलताहै कि आपको नहीं लिया गया।'
    Image Source : Instagram
    'कोई भी आपके चेहरे पर ये बात नहीं कहेगा, क्योंकि वो अपने आपको आपके सामने कूल दिखाना चाहते हैं। आजकल एक चीज बोलने के लिए बहुत अच्छी है कि हम इन्क्लूसिव हैं। वो कहते हैं कि हम टीवी एक्टर्स गजब के हैं, लेकिन जब वह आप रूम से बाहर आते हैं तो अगले दिन पता चलताहै कि आपको नहीं लिया गया।'
  • 'हमें ना लेने की वजह है कि हमने टीवी में काम किया है। ये सुनकर बहुत गुस्सा आता है। हेल्पलेस महसूस होता है, लेकिन मैंने एकता कपूर और एटली कुमार जैसे  लोगों के साथ भी काम किया है।'
    Image Source : Instagram
    'हमें ना लेने की वजह है कि हमने टीवी में काम किया है। ये सुनकर बहुत गुस्सा आता है। हेल्पलेस महसूस होता है, लेकिन मैंने एकता कपूर और एटली कुमार जैसे लोगों के साथ भी काम किया है।'
  • 'ये वो लोग हैं, जो किसी चीज की परवाह नहीं करते। ये वो मीडियॉकर लोग नहीं हैं जो इन सब चीजों की परवाह करते हों। ये लोग खुद को कूल दिखाने की कोशिश नहीं करते और ना ही वो लोग हैं जो चेहरे पर कुछ और और पीठ पीछे कुछ और हों। ये जो हैं, मुंह पर हैं।'
    Image Source : Instagram
    'ये वो लोग हैं, जो किसी चीज की परवाह नहीं करते। ये वो मीडियॉकर लोग नहीं हैं जो इन सब चीजों की परवाह करते हों। ये लोग खुद को कूल दिखाने की कोशिश नहीं करते और ना ही वो लोग हैं जो चेहरे पर कुछ और और पीठ पीछे कुछ और हों। ये जो हैं, मुंह पर हैं।'