-
Image Source : Instagram
बॉलीवुड में कई स्टारकिड्स डेब्यू करते हैं। कई फिल्मी पर्दे पर सफल होते हैं तो कई पहली ही फिल्म के साथ फ्लॉप साबित हो जाते हैं। हर साल ऐसे ही स्टारकिड्स की पहली फिल्म रिलीज होती हैं, जिस पर दर्शकों की नजर होती है। भारी उम्मीदों के साथ दर्शक इनकी फिल्में देखने जाते हैं और फिर इनके मां-पिता से तुलना भी करते हैं। कुछ को नैपो किड का टाइटल मिल जाता है तो वहीं कई अपनी पहली ही फिल्म से गहरी छाप छोड़ने में कामयाब हो जाते हैं।
-
Image Source : Instagram
इस साल भी कई स्टारकिड्स डेब्यू के लिए तैयार हैं। इनकी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। साल की शुरुआत में ही चार स्टारकिड्स की फिल्में आ रही हैं। जहां 'लवयापा' से आमिर खान के लाडले बेटे जुनैद और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर 'लवयापा' से थिएट्रिकल डेब्यू कर रहे हैं, वहीं 'आजाद' में अजय देवगन के भांजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी डेब्यू कर रही हैं।
-
Image Source : Instagram
डेब्यू फिल्म की रिलीज से पहले ही राशा थडानी के काफी चर्चे हैं। वो अपने लुक्स और किलर अदाओं को लेकर छाई रहती हैं। उनकी तुलना मां रवीना से होती है और लोग कहते हैं कि राशा बिल्कुल अपनी मम्मी की कार्बन कॉपी हैं। राशा थडानी का जलवा अभी से कायम होने लगा है। उनकी पहली फिल्म 'आजाद' 17 जनवरी को ही सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म की टक्कर कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' से होगी।
-
Image Source : Instagram
इन दिनों राशा थडानी लगातार अपनी इस अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन्स में लगी हुई हैं। मम्मी रवीना भी बेटी को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। हाल में ही दोनों एक साथ 'बिग बॉस 18' के सेट पर नजर आईं। इस दौरान बेटी ने सलमान खान के आगे अपनी फिल्म के चर्चित आइटम सॉन्ग पर डांस किया। 'उई अम्मा' गाने पर उनके लटके-झटके देखने लायक थे।
-
Image Source : Instagram
राशा थडानी की इस परफॉर्मेंस को देखने के बाद सलमान खान ने भी उनकी तारीफ की। वहीं मम्मी रवीना ने भी उनकी तारीफों के पुल बांधे और कहा, 'राशा थडानी अपनी पहली फिल्म में कर दिखाई हैं, वो मैं नहीं कर सकती थी।' राशा की फिल्म अभी रिलीज भी नहीं हुई है लेकिन उनका नया गाना काफी हिट हो गया है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं। राशा के डांस मूव्स की भी खूब तारीफें हो रही हैं।
-
Image Source : Instagram
राशा थडानी काफी धार्मिक और आध्यात्मिक हैं। अपनी फिल्म के लॉन्स इवेंट पर ही उन्होंने गीता का उपदेश सुनाया था। अब राशा थडानी ने फिल्म प्रमोशन के दौरान कहा कि वो 12 में से 11 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर चुकी हैं। उनकी लिस्ट में सिर्फ एक ही बाकी है। इसी साल वो उसके दर्शन भी करेंगी। उन्होंने बचे हुए एक ज्योतिर्लिंग का नाम भी बताया। नागेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने की प्लानिंग में राशा हैं। ये गुजरात में है।
-
Image Source : Instagram
राशा थडानी ने फिल्मग्यान से इसी बातचीत के दौरान बताया कि वो इन जगहों पर कुछ मांगने की नीयत से नहीं जातीं, बल्कि उनके पास जो भी है वो उसके लिए भगवान का शुक्रिया अदा करने जाती हैं। फिलहाल उनकी लिस्ट में अब एक ही ज्योतिर्लिंग बाकी है, जहां वो जल्द ही जाएंगी। इन धार्मिक जगहों पर उनकी मां रवीना टंडन भी उनके साथ पहुंचती हैं।
-
Image Source : Instagram
बता दें, राशा थडानी की फिल्म 'आजाद' में अमन देवगन लीड रोल में हैं। इस फिल्म में अजय देवगन भी नजर आएंगे। डायना पेंटी और मोहित मलिक भी फिल्म में अहम रोल निभाते नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया है।