फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी हीरोइनें हैं जो लड़कों की फेवरेट होती हैं। इनकी एक झलक से फैंस का दिन बन जाता है और चेहरे खिल उठते हैं। इंस्टाग्राम पर इनकी कोई नई तस्वीर भी आती है तो यही फैन उसे निहारने से बाज नहीं आते। इस समय यंग हीरोइनें लगातार फिल्मों से धमाल मचा रही हैं। वे अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपनी एक्टिंग से भी लोगों को प्रभावित कर रही हैं। कई यंग हीरोइनें रातों-रात स्टार बन गई हैं और फिल्में कर रही हैं।
Image Source : Instagram
ऊपर दिख रही महिला ऐसी ही सोशल मीडिया सनसनी है। इन्होंने कम फिल्में की हैं, लेकिन अपनी खूबसूरती से लड़कों को रिझाने में कामयाब रहीं और इस वजह से नई ड्रीम गर्ल बन गई है। वह लगातार सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो शेयर कर लोगों को रिझाती रहती है। क्या आप इस हसीना को पहचान पाए? इन्होंने अपने करियर में पांच फिल्में की हैं, जिनमें से सिर्फ दो ही हिट रहीं। अब इन्हें एक स्टार हीरो की फिल्म में काम करने का मौका मिला है।
Image Source : Instagram
बला की खूबसूरत नजर आ रही ये हसीना कोई और नहीं बल्कि राम्या पसुपुलेटी है। सोशल मीडिया पर राम्या पसुपुलेटी काफी एक्टिव है। अपनी सोशल मीडिय पॉपुलेरिटी के चहते ही उन्हें फिल्मों में काम करने का मौका मिला। फिल्मों में आने से पहले राम्या ने अपने टिकटॉक वीडियो और इंस्टाग्राम रील्स से लोगों को प्रभावित किया था। वो रातों-रात टिकटॉक स्टार बन गई थीं। अब वो फिल्मों में छा गई हैं और अपने काम के दम पर दर्शकों को प्रभावित कर रही हैं।
Image Source : Instagram
राम्या पसुपुलेटी ने साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'हुशारू' से तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। इस फिल्म ने युवाओं को प्रभावित किया और इससे साउथ सिनेमा में उन्हें पहचान मिल गई। इस फिल्म के बाद उन्होंने 'माइल्स ऑफ लव' और 'फर्स्ट रैंक राजू' जैसी फिल्मों में काम किया। उन्होंने वेब सीरीज 'बीएफएफ' (बेस्ट फ्लैटमेट फॉरएवर) में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया।
Image Source : Instagram
पांच फिल्मों और वेब सीरीज में काम करने के बाद राम्या को लगातार काम मिल रहा है। उनके पास कई नए ऑफर हैं। उन्होंने हाल ही में फिल्म 'मैड 2' में काम किया है। यह फिल्म जल्द ही रिलीज होगी। इस फिल्म को लेकर उनके फैंस के बीच उत्साह है। फिलहाल रमैया हैदराबाद में रहती हैं और तेलुगु फिल्मों पर ही फोकस कर रही हैं। बॉलीवुड में उनके आने का अभी कोई प्लान नहीं है।
Image Source : Instagram
बड़ी बात ये है कि राम्या को एक बड़ी फिल्म हाथ लगी है। वो मेगास्टार चिरंजीवी की हीरोइन के तौर पर फिल्म 'विश्वम्भरा' में काम करती नजर आएंगी। चर्चा है कि इस फिल्म में राम्या चिरंजीवी की बहन के किरदार में नजर आएंगी। रही बात 24 साल की राम्या की सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग की तो उन्हें 6 लाख से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं और उनकी तस्वीरें आते ही वायरल हो जाती हैं।
Image Source : Instagram
बीते साल IPL 2024 के एक मैच में राम्या की तस्वीर वायरल हुई थी। लोगों ने उन्होंने IPL 2024 की 'मिस्ट्री गर्ल्स' नाम दे दिया था। सनराइजर्स हैदराबाद के मैच में उन्हें राजीव गांधी स्टेडियम में देखा गया था। तस्वीर वायरल होने के बाद खुलासा हुआ कि ये सुंदर सी दिखने वाली लड़की कोई और नहीं बल्कि तेलुगु एक्ट्रेस पसुपुलेटी ही हैं।