-
Image Source : Instagram
फिल्मी दुनिया में ड्रग का कारोबार एक लंबे अरसे से चल रहा है। फिल्मी सितारों का ड्रग मामलों में नाम आना भी कोई आम बात नहीं रह गई है। इतना ही नहीं कई एक्टर्स ने खुलकर इस बात का ऐलान भी किया कि वो एक दौर में ड्रग लिया करते थे। ऐसे ही एक एक्टर के बारे में आपको बताएं, जिन्होंने ड्रग का सेवन करने और उसे छोड़ने की जर्नी बताई। साथ ही उन्होंने बताया कि वो ड्रग क्यों लेने लगे थे। ये एक्टर एक स्टारकिड हैं और उनके माता और पिता दोनों बड़े पर्दे के दिग्गज हैं।
-
Image Source : Instagram
इस एक्टर ने खुलासा किया कि छोटी सी उम्र में ही ये ड्रग का सेवन करने लगा, वो भी पारिवारिक क्लेश के चलते। ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि प्रतीक बब्बर हैं। दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटिल और दिग्गज अभिनेता राज बब्बर के लाडले बेटे ने एक बार फिर ड्रग सेवन को लेकर बात की और बताया कि उनके लिए वो दौर मुश्किल था, लेकिन अब वो उससे लड़कर बाहर आ गए हैं।
-
Image Source : Instagram
प्रतीक बब्बर ने पहले भी ड्रग की लत से अपनी लड़ाई के बारे में बात की है। उन्होंने हाल ही में उन अफवाहों को खारिज कर दिया है कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद ही ड्रग्स लेना शुरू किया था। उन्होंने अपने निजी और पेशेवर जीवन पर बात करते हुए बताया कि उन्होंने ड्रग्स का सेवन कई सालों पहले कच्ची उम्र में ही कर दिया था। बहुत लंबे समय से विचार करने के बाद वो इसे छोड़ पाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि कहानी अब समाप्त हो गई है और वे आगे बढ़ गए हैं।
-
Image Source : Instagram
बॉलीवुड बबल के साथ एक साक्षात्कार में अभिनेता प्रतीक बब्बर अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। एक्टर ने अपने बारे में कई गलत धारणाओं पर बात की और कई बातें स्पष्ट कीं। उन्होंने कहा, 'मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि लोग सोचते हैं, 'ओह, उसने फिल्मों में प्रवेश किया प्रसिद्धि और पैसा कमाया और फिर ड्रग्स लेना शुरू कर दिया।' नहीं, यह सच नहीं है। मेरा ड्रग का सेवन तब शुरू हुआ जब मैं तेरह साल का था या उससे भी पहले जब मैं बारह साल का भी नहीं हुआ था।'
-
Image Source : Instagram
प्रतीक बब्बर ने इसी कड़ी में आगे बात करते हुए कहा, 'हां, मैं घबरा गया था। तो यह फिल्म उद्योग के कारण नहीं था। दुर्भाग्य से, मेरी परवरिश एक अलग तरह की हुई थी और मेरी पारिवारिक स्थिति थोड़ी जटिल थी। इसलिए मैंने ड्रग्स लेना शुरू कर दिया। ऐसा नहीं है कि फिल्मों में प्रसिद्धि और पैसे ने मुझे इसकी ओर अग्रसर किया। मैंने छोटी उम्र से ही ड्रग्स लेना शुरू कर दिया था।'
-
Image Source : Instagram
दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटिल और दिग्गज अभिनेता राज बब्बर के बेटे प्रतीक ने आगे स्वीकार किया कि उन शुरुआती अनुभवों से मिला आघात अभी भी उनके रिश्तों को प्रभावित करता है। उन्होंने कहा, 'ड्रग्स आघात से जुड़े होते हैं, आप समझते हैं। जब तक उस आघात को दूर नहीं किया जाता, तब तक यह रिश्तों और जीवन के अन्य क्षेत्रों को प्रभावित करता रहेगा। लेकिन एक समय ऐसा आता है जब आपको चीजों को बेहतर बनाने के लिए काम करना पड़ता है, जो मैं कई सालों से कर रहा हूं।'
-
Image Source : Instagram
अपनी मंगेतर प्रिया बनर्जी के बारे में बात करते हुए प्रतीक बब्बर काफी उत्साहित दिखे। प्रतीक ने अपने अंदर आए बदलाव और सुधार के लिए प्रिया को थैक्यू कहा। एक्टर ने बताया कि उनके समर्थन ने काफी मदद की। उन्होंने कहा, 'मेरी मंगेतर कई तरीकों से मुझे बेहतर बनाने में मदद कर रही हैं। हम एक-दूसरे को आगे बढ़ने में मदद कर रहे हैं, हालांकि उसे किसी सुधार की जरूरत नहीं है - वह एकदम सही हैं! यही जिंदगी है, आप जानते हैं और आपको आगे बढ़ना ही होगा।'
-
Image Source : Instagram
'धोबी घाट' और 'जाने तू... या जाने ना', जैसी फिल्मों में काम करने के लिए पहचाने जाने वाले प्रतीक ने इस साल की शुरुआत में प्रिया से अपनी सगाई की घोषणा की। वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रतीक कई आगामी परियोजनाओं में व्यस्त हैं, जिसमें सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सिकंदर' भी शामिल है, जिसे एआर मुरुगादॉस ने निर्देशित किया है। फिल्म में रश्मिका मंदाना और सत्यराज भी हैं, जिन्होंने एसएस राजामौली की 'बाहुबली' फ्रैंचाइजी में कटप्पा की प्रतिष्ठित भूमिका निभाई थी। वह वर्तमान में दानिश असलम द्वारा निर्देशित 'ख्वाबों का झमेला' में नजर आ रहे हैं।