Tuesday, December 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. 20 साल बाद कन्फर्म हुआ अक्षय-प्रियंका की इस हिट फिल्म का सीक्वल, डायरेक्टर ने किया बड़ा ऐलान

20 साल बाद कन्फर्म हुआ अक्षय-प्रियंका की इस हिट फिल्म का सीक्वल, डायरेक्टर ने किया बड़ा ऐलान

Priya Shukla Written By: Priya Shukla Published on: November 13, 2024 20:37 IST
  • अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर खान स्टारर फिल्म 'ऐतराज' ने मंगलवार, 12 नवंबर को 20 साल पूरे कर लिए। वहीं, अब फैंस के लिए अच्छी खबर आई है। फैंस अब इस फिल्म का सीक्वल भी देख सकेंगे।
    Image Source : Instagram
    अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर खान स्टारर फिल्म 'ऐतराज' ने मंगलवार, 12 नवंबर को 20 साल पूरे कर लिए। वहीं, अब फैंस के लिए अच्छी खबर आई है। फैंस अब इस फिल्म का सीक्वल भी देख सकेंगे।
  • निर्माता सुभाष घई ने 2004 की फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के बोल्ड और खूबसूरत अभिनय की तारीफ करते हुए एक पोस्ट साझा किया। उनके यादगार अभिनय की तारीफ करते हुए उन्होंने खुलासा किया कि वह इस भूमिका को करने से डर रही थीं, फिर भी उन्होंने इसे पूरे आत्मविश्वास के साथ निभाया।
    Image Source : Instagram
    निर्माता सुभाष घई ने 2004 की फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के बोल्ड और खूबसूरत अभिनय की तारीफ करते हुए एक पोस्ट साझा किया। उनके यादगार अभिनय की तारीफ करते हुए उन्होंने खुलासा किया कि वह इस भूमिका को करने से डर रही थीं, फिर भी उन्होंने इसे पूरे आत्मविश्वास के साथ निभाया।
  • उन्होंने इसी पोस्ट में आगे ऐतराज 2 की भी घोषणा की। अब, उन्होंने पुष्टि की है कि 'ऐतराज 2' बन रही है और उन्होंने निर्देशक अमित राय को इसमें शामिल कर लिया है।
    Image Source : Instagram
    उन्होंने इसी पोस्ट में आगे ऐतराज 2 की भी घोषणा की। अब, उन्होंने पुष्टि की है कि 'ऐतराज 2' बन रही है और उन्होंने निर्देशक अमित राय को इसमें शामिल कर लिया है।
  • सुभाष घई ने फिल्म ऐतराज से प्रियंका चोपड़ा की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'बोल्ड एंड ब्यूटीफुल प्रियंका चोपड़ा ने हिम्मत की और कर दिखाया। यही कारण है कि 20 साल बाद भी सिने प्रेमी मुक्ता आर्ट्स द्वारा निर्मित 'ऐतराज' में उनके अभिनय को नहीं भूल सकते।'
    Image Source : Instagram
    सुभाष घई ने फिल्म ऐतराज से प्रियंका चोपड़ा की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'बोल्ड एंड ब्यूटीफुल प्रियंका चोपड़ा ने हिम्मत की और कर दिखाया। यही कारण है कि 20 साल बाद भी सिने प्रेमी मुक्ता आर्ट्स द्वारा निर्मित 'ऐतराज' में उनके अभिनय को नहीं भूल सकते।'
  • उन्होंने आगे लिखा- 'जब वह एक महत्वाकांक्षी महिला का किरदार निभाने से काफी घबरा रही थीं, लेकिन उन्होंने इसे पूरे आत्मविश्वास के साथ निभाया। अब मुक्ता आर्ट्स 3 साल की मेहनत और बेहतरीन स्क्रिप्ट के साथ ऐतराज़ 2 के लिए तैयार है। बस इंतजार करें और देखें।'
    Image Source : Instagram
    उन्होंने आगे लिखा- 'जब वह एक महत्वाकांक्षी महिला का किरदार निभाने से काफी घबरा रही थीं, लेकिन उन्होंने इसे पूरे आत्मविश्वास के साथ निभाया। अब मुक्ता आर्ट्स 3 साल की मेहनत और बेहतरीन स्क्रिप्ट के साथ ऐतराज़ 2 के लिए तैयार है। बस इंतजार करें और देखें।'
  • अब हाल ही में एक इंटरव्यू में सुभाष घई ने फिर से सीक्वल की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, 'मैंने ओह माय गॉड 2 के लेखक-निर्देशक अमित राय से एक बेहतरीन स्क्रिप्ट सुनी है, जिसे अब ऐतराज 2 के नाम से लिखा गया है। हमें विभिन्न स्टूडियो से इतने सारे कॉल आ रहे हैं कि वे फिल्म बनाने में रुचि रखते हैं। और मुझे कहना होगा कि इस बार अमित के पास एक बड़ी हिट स्क्रिप्ट है। मुझे यह सचमुच अच्छा लगा।'
    Image Source : Instagram
    अब हाल ही में एक इंटरव्यू में सुभाष घई ने फिर से सीक्वल की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, 'मैंने ओह माय गॉड 2 के लेखक-निर्देशक अमित राय से एक बेहतरीन स्क्रिप्ट सुनी है, जिसे अब ऐतराज 2 के नाम से लिखा गया है। हमें विभिन्न स्टूडियो से इतने सारे कॉल आ रहे हैं कि वे फिल्म बनाने में रुचि रखते हैं। और मुझे कहना होगा कि इस बार अमित के पास एक बड़ी हिट स्क्रिप्ट है। मुझे यह सचमुच अच्छा लगा।'
  • सीक्वल के कॉन्सेप्ट के बारे में पूछे जाने पर सुभाष घई ने कहा कि यह विषय अमित राय का है। उन्होंने बताया कि अमित राय ने आज की सेक्स लाइफ पर एक और बोल्ड मुद्दा लिखा है, जिसमें नए विषय और सीनशामिल होंगे। सुभाष घई ने आगे कहा कि वे अब ऐतराज 2 की लीड एक्ट्रेस की तलाश शुरू हो गई है।
    Image Source : Instagram
    सीक्वल के कॉन्सेप्ट के बारे में पूछे जाने पर सुभाष घई ने कहा कि यह विषय अमित राय का है। उन्होंने बताया कि अमित राय ने आज की सेक्स लाइफ पर एक और बोल्ड मुद्दा लिखा है, जिसमें नए विषय और सीनशामिल होंगे। सुभाष घई ने आगे कहा कि वे अब ऐतराज 2 की लीड एक्ट्रेस की तलाश शुरू हो गई है।
  • अगर हम घई के कमेंट सेक्शन पर नजर डालें तो यूजर्स इस भूमिका के लिए कृति सेनन को प्रमोट करते नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि 'दो पत्ती' में बुरी बहन के किरदार में कृति के काम को पसंद किया गया और इसी की वजह से फैंस इस रोल के लिए उनका नाम सुझा रहे हैं।
    Image Source : Instagram
    अगर हम घई के कमेंट सेक्शन पर नजर डालें तो यूजर्स इस भूमिका के लिए कृति सेनन को प्रमोट करते नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि 'दो पत्ती' में बुरी बहन के किरदार में कृति के काम को पसंद किया गया और इसी की वजह से फैंस इस रोल के लिए उनका नाम सुझा रहे हैं।