Wednesday, December 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. भंसाली की 'हीरामंडी' में होती ये Pak हसीना, 15 साल पहले ही हो गई थी बात, 'राजनीति' का हुई शिकार

भंसाली की 'हीरामंडी' में होती ये Pak हसीना, 15 साल पहले ही हो गई थी बात, 'राजनीति' का हुई शिकार

Priya Shukla Written By: Priya Shukla Published on: December 18, 2024 10:48 IST
  • इस साल संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज 'हीरामंडीः द डायमंड बाजारह' ने नेटफ्लिक्स पर दस्तक दी। जिसमें मनीषा कोइराला से लेकर सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा सहित कई हसीनाएं नजर आईं। अब माहिरा खान ने हाल ही में खुलासा किया कि अगर सब ठीक होता तो वह भी संजय लीला भंसाली की इस सीरीज का हिस्सा होतीं।
    Image Source : Instagram
    इस साल संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज 'हीरामंडीः द डायमंड बाजारह' ने नेटफ्लिक्स पर दस्तक दी। जिसमें मनीषा कोइराला से लेकर सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा सहित कई हसीनाएं नजर आईं। अब माहिरा खान ने हाल ही में खुलासा किया कि अगर सब ठीक होता तो वह भी संजय लीला भंसाली की इस सीरीज का हिस्सा होतीं।
  • संजय लीला भंसाली भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित और सफल फिल्म मेकर्स और डायरेक्टर्स में से एक हैं, जिनके साथ हर एक्टर-एक्ट्रेस काम करना चाहती है। सिर्फ भारतीय ही नहीं, कई विदेशी कलाकार भी संजय लीला भंसाली के साथ काम करने का सपना देखते हैं। इन्हीं में से एक पाकिस्तानी हसीना माहिरा खान भी हैं।
    Image Source : Instagram
    संजय लीला भंसाली भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित और सफल फिल्म मेकर्स और डायरेक्टर्स में से एक हैं, जिनके साथ हर एक्टर-एक्ट्रेस काम करना चाहती है। सिर्फ भारतीय ही नहीं, कई विदेशी कलाकार भी संजय लीला भंसाली के साथ काम करने का सपना देखते हैं। इन्हीं में से एक पाकिस्तानी हसीना माहिरा खान भी हैं।
  • कुछ महीनों पहले, संजय लीला भंसाली ने खुलासा किया था कि शुरुआत में वह पाकिस्तानी कलाकारों फवाद खान और माहिरा खान को हीरामंडी के लिए अपनी लीड कलाकारों के रूप में देखा था। ये तब की बात है, जब इसे एक फिल्म के रूप में बनाने की प्लानिंग थी। हालांकि, बात नहीं बनी और फिर इसे सीरीज के तौर पर डेवेलप किया गया और नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया।
    Image Source : Instagram
    कुछ महीनों पहले, संजय लीला भंसाली ने खुलासा किया था कि शुरुआत में वह पाकिस्तानी कलाकारों फवाद खान और माहिरा खान को हीरामंडी के लिए अपनी लीड कलाकारों के रूप में देखा था। ये तब की बात है, जब इसे एक फिल्म के रूप में बनाने की प्लानिंग थी। हालांकि, बात नहीं बनी और फिर इसे सीरीज के तौर पर डेवेलप किया गया और नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया।
  • अब, बीबीसी एशिया नेटवर्क से बात करते हुए माहिरा खान ने खुद भी अपनी चुप्पी तोड़ी और बताया कि आखिर वह हीरामंडी क्यों नहीं कर पाईं। इस दौरान माहिरा ने 15 साल पहले फिल्म निर्माता के साथ अपनी मुलाकात को भी याद किया और बताया कि पहले हीरामंडी को एक फिल्म के तौर पर बनाने की योजना थी।
    Image Source : Instagram
    अब, बीबीसी एशिया नेटवर्क से बात करते हुए माहिरा खान ने खुद भी अपनी चुप्पी तोड़ी और बताया कि आखिर वह हीरामंडी क्यों नहीं कर पाईं। इस दौरान माहिरा ने 15 साल पहले फिल्म निर्माता के साथ अपनी मुलाकात को भी याद किया और बताया कि पहले हीरामंडी को एक फिल्म के तौर पर बनाने की योजना थी।
  • माहिरा खान ने इस पर बात करते हुए कहा- 'मुझे संजय लीला भंसाली बहुत पसंद हैं और मैं उनकी बहुत बड़ी फैन रही हूं। मैं एक घटना शेयर करूंगी। 15 साल पहले मैं अपनी दोस्त की शादी में गई थी। उसकी शादी एक इंडियन लड़के से हो रही थी। हम मुंबई में थे और वह (मोईन) एक पाकिस्तानी अभिनेत्री की तलाश में थे। वह डिजाइनर रिजवान बेग गके साथ बैठे थे। वे दोनों चर्चा कर रहे थे कि वह एक लड़की नहीं तलाश पाए।'
    Image Source : Instagram
    माहिरा खान ने इस पर बात करते हुए कहा- 'मुझे संजय लीला भंसाली बहुत पसंद हैं और मैं उनकी बहुत बड़ी फैन रही हूं। मैं एक घटना शेयर करूंगी। 15 साल पहले मैं अपनी दोस्त की शादी में गई थी। उसकी शादी एक इंडियन लड़के से हो रही थी। हम मुंबई में थे और वह (मोईन) एक पाकिस्तानी अभिनेत्री की तलाश में थे। वह डिजाइनर रिजवान बेग गके साथ बैठे थे। वे दोनों चर्चा कर रहे थे कि वह एक लड़की नहीं तलाश पाए।'
  • अपनी बात जारी रखते हुए माहिरा ने कहा- 'मेरी दोस्त शरमीन, जिसने अपना जोड़ा रिजवान के पास से ऑर्डर किया था, उसने कहा- तुमने माहिरा को देखा? वो एक वीडियो जॉकी है। जिसके बाद वो मुझे ऑडिशन के लिए एक स्टूडियो ले गए, वो भी मुझे बिना बताए। मैंने एक सिंपल सी सलवार कमीज पहन रखी थी और वहां मुझे बताया गया कि मेरी मुलाकात संजय लीला भंसाली से होनी है।'
    Image Source : Instagram
    अपनी बात जारी रखते हुए माहिरा ने कहा- 'मेरी दोस्त शरमीन, जिसने अपना जोड़ा रिजवान के पास से ऑर्डर किया था, उसने कहा- तुमने माहिरा को देखा? वो एक वीडियो जॉकी है। जिसके बाद वो मुझे ऑडिशन के लिए एक स्टूडियो ले गए, वो भी मुझे बिना बताए। मैंने एक सिंपल सी सलवार कमीज पहन रखी थी और वहां मुझे बताया गया कि मेरी मुलाकात संजय लीला भंसाली से होनी है।'
  • माहिरा ने आगे कहा- 'मैं उनसे मिली और वह जीनियस हैं। क्या आदमी हैं वो। उन्होंने कहा- क्या आप अपनी लिपस्टिक हटा सकती हैं? मैंने कहा- मैंने लिपस्टिक नहीं लगाई। लेकिन, उन्होंने फिर कहा- इसे पोछों। मैंने ऐसा ही किया। फिर हमने बात की। वह बहुत ही शानदार दिन था। इसी दौरान उन्होंने मुझे हीरामंडी के बारे में बताया। वह इस बात को लेकर खुश थे कि मैं इस फिल्म का हिस्सा बनूंगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इसी के बाद कुछ अटैक हुए और राजनीतिक समस्याएं आ गईं।'
    Image Source : Instagram
    माहिरा ने आगे कहा- 'मैं उनसे मिली और वह जीनियस हैं। क्या आदमी हैं वो। उन्होंने कहा- क्या आप अपनी लिपस्टिक हटा सकती हैं? मैंने कहा- मैंने लिपस्टिक नहीं लगाई। लेकिन, उन्होंने फिर कहा- इसे पोछों। मैंने ऐसा ही किया। फिर हमने बात की। वह बहुत ही शानदार दिन था। इसी दौरान उन्होंने मुझे हीरामंडी के बारे में बताया। वह इस बात को लेकर खुश थे कि मैं इस फिल्म का हिस्सा बनूंगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इसी के बाद कुछ अटैक हुए और राजनीतिक समस्याएं आ गईं।'
  • इसमें सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, शर्मिन सहगल, फरदीन खान, शेखर सुमन, अध्ययन सुमन और ताहा शाह बदुशा जैसे अन्य कलाकार थे। सीरीज को दर्शकों से इतना जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला कि ये साल की सबसे ज्यादा देखी गई 10 इंडियन वेब सीरीज में से एक बनकर उभरी।
    Image Source : Instagram
    इसमें सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, शर्मिन सहगल, फरदीन खान, शेखर सुमन, अध्ययन सुमन और ताहा शाह बदुशा जैसे अन्य कलाकार थे। सीरीज को दर्शकों से इतना जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला कि ये साल की सबसे ज्यादा देखी गई 10 इंडियन वेब सीरीज में से एक बनकर उभरी।