OTT Weekend Watch: 'मिसेज' से लेकर 'द मेहता बॉयज' तक, वीकेंड पर देखें ये बेहतरीन फिल्में, बन जाएगा दिन
OTT Weekend Watch: 'मिसेज' से लेकर 'द मेहता बॉयज' तक, वीकेंड पर देखें ये बेहतरीन फिल्में, बन जाएगा दिन
Written By: Priya Shukla Published on: February 13, 2025 12:58 IST
Image Source : Instagram
वैलेंटाइन वीक है और इसी के साथ वीकेंड भी है और अगर आप ये वीकेंड घर पर ही बिता रहे हैं तो ओटीटी पर कुछ शानदार फिल्मों और वेब सीरीज का लुत्फ उठा सकते हैं। ओटीटी पर फैमिली ड्रामा से लेकर एक्शन तक, इस हफ्ते काफी कुछ नया है। तो चलिए आपको बताते हैं कि इस वीकेंड पर आप ओटीटी पर रिलीज हुई नई फिल्मों और सीरीज के बारे में, जिन्हें आप इस वीकेंड देख सकते हैं।
Image Source : Instagram
गेम चेंजर- राम चरण और कियारा आडवाणी की पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर 'गेम चेंजर' 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। सिनेमाघरों के बाद अब ये फिल्म ओटीटी पर भी रिलीज हो चुकी है है। साउथ सुपरस्टार की ये फिल्म आप प्राइम वीडियो इंडिया पर देख सकते हैं।
Image Source : Instagram
मिसेज - सान्या मल्होत्रा की फिल्म 'मिसेज' को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में एक हाउसवाइफ की कहानी दिखाई गई है, जिसके कई सपने हैं। लेकिन, शादी के बाद उसे खुद को एक्सप्रेस करने में मुश्किल होती है। ये एक मलयालम फिल्म का रीमेक है और जी5 पर उपलब्ध है।
Image Source : Instagram
बड़ा नाम करेंगे - सूरज बड़जात्या भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू कर चुके हैं। उनकी फैमिली ड्रामा वेब सीरीज 'बड़ा नाम करेंगे' सोनी लिव पर रिलीज हो चुकी है। ये कहानी एक अरेंज मैरिज के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे फैमिली के साथ बैठकर एंजॉय किया जा सकता है।
Image Source : Instagram
द मेहता बॉयज- बाप-बेटे के रिश्ते के इर्द-गिर्द बुनी गई 'द मेहता बॉयज' भी वीकेंड पर देखने के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसकी कहानी आपको इमोशनल करने के साथ-साथ एंटरटेन भी करती है। इस फिल्म में बोमन ईरानी और अविनाश तिवारी लीड रोल में हैं। इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
Image Source : Instagram
द ग्रेटेस्ट राइवलरी- क्रिकेट फैंस के लिए ओटीटी पर 'द ग्रेटेस्ट राइवलरी' आ गई है। द ग्रेटेस्ट राइवलरी एक क्रिकेट डॉक्यूमेंट्री है, जिसे 7 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था। इस सीरीज में आपको भारत-पाकिस्तान के मैच से जुड़े कई दिलचस्प किस्से पता चलेंगे।
Image Source : Instagram
मारको- उन्नी मुकुंदन की एक्शन थ्रिलर मलयालम फिल्म 'मारको' भी ओटीटी पर दस्तक के लिए तैयार है। ये फिल्म 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे के मौके पर सोनी लिव पर ऑनलाइन स्ट्रीम होने के लिए तैयार है। तो अगर आपने अब तक ये फिल्म नहीं देखी है तो इस फ्राइडे देख डालिए।