Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. अनुपमा नहीं, इस टीवी शो में होगा बवाल, रिश्तों का बनेगा तमाशा

अनुपमा नहीं, इस टीवी शो में होगा बवाल, रिश्तों का बनेगा तमाशा

Himanshi Tiwari Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124 Updated on: November 28, 2024 20:55 IST
  • रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' दो हफ्ते बाद एक बार फिर टीआरपी चार्ट में सबसे ऊपर आ गया है, लेकिन दिसंबर में टीवी के सबसे मशहूर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलने वाले हैं। राजन शाही के दोनों शोज दर्शकों के बीच हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं।
    Image Source : X
    रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' दो हफ्ते बाद एक बार फिर टीआरपी चार्ट में सबसे ऊपर आ गया है, लेकिन दिसंबर में टीवी के सबसे मशहूर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलने वाले हैं। राजन शाही के दोनों शोज दर्शकों के बीच हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं।
  • रूपाली गांगुली स्टारर यह शो शुरू से ही हमेशा टॉप पर रहा है। निर्माताओं ने हाल ही में लीप के बाद नई कहानी पेश की जो पूरी तरह से अलग थी। वहीं दो हफ्ते से टीआरपी में पहले स्थान के लिए जद्दोजहद कर रहे 'अनुपमा' को इस हफ्ते 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से जबरदस्त टक्कर मिली, लेकिन अब एक बार फिर ये शो 2.4 रेटिंग से नंबर वन पर आ गया है।
    Image Source : Instagram
    रूपाली गांगुली स्टारर यह शो शुरू से ही हमेशा टॉप पर रहा है। निर्माताओं ने हाल ही में लीप के बाद नई कहानी पेश की जो पूरी तरह से अलग थी। वहीं दो हफ्ते से टीआरपी में पहले स्थान के लिए जद्दोजहद कर रहे 'अनुपमा' को इस हफ्ते 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से जबरदस्त टक्कर मिली, लेकिन अब एक बार फिर ये शो 2.4 रेटिंग से नंबर वन पर आ गया है।
  • नवंबर में टीआरपी और दर्शकों के बीच लाइमलाइट में रहा 'ये रिश्ता क्या कहलाता है'। अब दिसंबर, 2024 में भी धमाका करने को पूरी तरह से तैयार है। शो में एक साथ कई नए मोड़ आने वाले हैं, जिसमें कुछ कि जिंदगी बर्बाद तो वहीं कुछ की आबाद होने वाली है। यहां देखें समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित के शो में क्या-क्या ड्रामा देखने को मिलेगा।
    Image Source : X
    नवंबर में टीआरपी और दर्शकों के बीच लाइमलाइट में रहा 'ये रिश्ता क्या कहलाता है'। अब दिसंबर, 2024 में भी धमाका करने को पूरी तरह से तैयार है। शो में एक साथ कई नए मोड़ आने वाले हैं, जिसमें कुछ कि जिंदगी बर्बाद तो वहीं कुछ की आबाद होने वाली है। यहां देखें समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित के शो में क्या-क्या ड्रामा देखने को मिलेगा।
  • 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में दिखाया जाएगा कि अभिरा और उसके बच्चे पर कुछ लोग हमला करेंगे। इस दौरान उसे चोट लग जाती है और BSP भी किडनैप हो जाता है, जिसके बाद खुलासा होगी कि ये सब किसने और क्यों किया? आने वाले एपिसोड में इस राज से पर्दा हटेगा।
    Image Source : X
    'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में दिखाया जाएगा कि अभिरा और उसके बच्चे पर कुछ लोग हमला करेंगे। इस दौरान उसे चोट लग जाती है और BSP भी किडनैप हो जाता है, जिसके बाद खुलासा होगी कि ये सब किसने और क्यों किया? आने वाले एपिसोड में इस राज से पर्दा हटेगा।
  • दूसरी तरफ रोहित अपने बेटे दक्ष की फ्रिक में इतना परेशान हो जाता है कि वह अरमान को हर बात के लिए दोषी बताएगा। वहीं अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि रूही भी अभिरा को BSP की अच्छे से केयर नहीं करने पर खरी-खोटी सुनाती है।
    Image Source : X
    दूसरी तरफ रोहित अपने बेटे दक्ष की फ्रिक में इतना परेशान हो जाता है कि वह अरमान को हर बात के लिए दोषी बताएगा। वहीं अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि रूही भी अभिरा को BSP की अच्छे से केयर नहीं करने पर खरी-खोटी सुनाती है।
  • 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में बड़ा धमाका तब होगा जब अभिरा और रूही को अक्षरा-अभिमन्यु के बेटे अभीर के बारे में पता चलेगा। इतना ही नहीं अभीर को जब ये पता चलेगा कि आरोही और अक्षरा की मौत का जिम्मेदार कौन है तो उसके होश उड़ जाएंगे।
    Image Source : Instagram
    'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में बड़ा धमाका तब होगा जब अभिरा और रूही को अक्षरा-अभिमन्यु के बेटे अभीर के बारे में पता चलेगा। इतना ही नहीं अभीर को जब ये पता चलेगा कि आरोही और अक्षरा की मौत का जिम्मेदार कौन है तो उसके होश उड़ जाएंगे।
  • अपकमिंग एपिसोड में अभिरा-अरमान के बेटे दक्ष के बारे में खुलासा होने वाला है, जिसके बाद रूही-रोहित को अपना बच्चा वापस मिल जाएगा, लेकिन अभिरा की जिंदगी बर्बाद होते दिखाई देगी। वह ये सब देख अपने करियर में आगे बढ़ाने का फैसला करती है और अरमान के परिवार से बातचीत करना बंद कर देती है।
    Image Source : X
    अपकमिंग एपिसोड में अभिरा-अरमान के बेटे दक्ष के बारे में खुलासा होने वाला है, जिसके बाद रूही-रोहित को अपना बच्चा वापस मिल जाएगा, लेकिन अभिरा की जिंदगी बर्बाद होते दिखाई देगी। वह ये सब देख अपने करियर में आगे बढ़ाने का फैसला करती है और अरमान के परिवार से बातचीत करना बंद कर देती है।