Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. न रोमांस, न लड़ाई, टीआरपी के लिए हर बार शो में होती है किरदार की मौत

न रोमांस, न लड़ाई, टीआरपी के लिए हर बार शो में होती है किरदार की मौत

Himanshi Tiwari Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124 Published on: January 02, 2025 20:02 IST
  • 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'गुम है किसी के प्यार में' से लेकर 'अनुपमा' तक कई टीवी शोज ऐसे हैं जो टीआरपी में बने रहने के लिए आए दिन नए-नए दांव-पेंच खेलते हैं। वहीं एक ऐसा सीरियल भी है जो 15 साल से सिर्फ अपने किरदारों की मौत से टीआरपी बटोरने में लगा हुआ है।
    Image Source : Instagram
    'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'गुम है किसी के प्यार में' से लेकर 'अनुपमा' तक कई टीवी शोज ऐसे हैं जो टीआरपी में बने रहने के लिए आए दिन नए-नए दांव-पेंच खेलते हैं। वहीं एक ऐसा सीरियल भी है जो 15 साल से सिर्फ अपने किरदारों की मौत से टीआरपी बटोरने में लगा हुआ है।
  • टीआरपी में बने रहने के लिए मेकर्स कड़ी मेहनत करते हैं। इतना ही नहीं टीवी सीरियल से लेकर रियलिटी शोज तक में कई बड़े बदलाव भी सिर्फ धमाकेदार रेटिंग पाने के लिए करते हैं। जी हां, आज हम आपको ऐसे ही मशहूर सीरियल के बारे में बताने वाले हैं जो मौत का खेल दिखाता है।
    Image Source : X
    टीआरपी में बने रहने के लिए मेकर्स कड़ी मेहनत करते हैं। इतना ही नहीं टीवी सीरियल से लेकर रियलिटी शोज तक में कई बड़े बदलाव भी सिर्फ धमाकेदार रेटिंग पाने के लिए करते हैं। जी हां, आज हम आपको ऐसे ही मशहूर सीरियल के बारे में बताने वाले हैं जो मौत का खेल दिखाता है।
  • हम जिस सीरियल की बात कर रहे हैं उसका नाम 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' जो अपनी शानदार स्टार कास्ट की वजह से ही नहीं बल्कि कहानी के लिए भी जाना जाता है। इसके 4 सीजन आ चुके हैं और हर बार सिर्फ लीड-सपोर्टिंग रोल की मौत की कहानी दिखा कर टीआरपी बटोरने की कोशिश करते हैं।
    Image Source : X
    हम जिस सीरियल की बात कर रहे हैं उसका नाम 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' जो अपनी शानदार स्टार कास्ट की वजह से ही नहीं बल्कि कहानी के लिए भी जाना जाता है। इसके 4 सीजन आ चुके हैं और हर बार सिर्फ लीड-सपोर्टिंग रोल की मौत की कहानी दिखा कर टीआरपी बटोरने की कोशिश करते हैं।
  • राजन शाही के फेमस टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में सबसे पहले अक्षरा और नैतिक की मौत को दिखाया था, जिसके बाद टीआरपी में जबरदस्त उछाल देखने को मिला था। इसके बाद शो के पहले सीजन में कई किरदारों की मौत का ड्रामा दिखाया गया।
    Image Source : X
    राजन शाही के फेमस टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में सबसे पहले अक्षरा और नैतिक की मौत को दिखाया था, जिसके बाद टीआरपी में जबरदस्त उछाल देखने को मिला था। इसके बाद शो के पहले सीजन में कई किरदारों की मौत का ड्रामा दिखाया गया।
  • 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के दूसरे सीजन में खबरों के साथ-साथ टीआरपी लिस्ट में भी टॉप पर बने रहने के लिए मेकर्स ने डेथ गेम खेला। लीड स्टार कार्तिक की जान बचाते-बचाते नायरा खुद खाई में गिर जाती है। वहीं गिरती रेटिंग के चलते सरिता की भी मौत हो जाती है।
    Image Source : X
    'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के दूसरे सीजन में खबरों के साथ-साथ टीआरपी लिस्ट में भी टॉप पर बने रहने के लिए मेकर्स ने डेथ गेम खेला। लीड स्टार कार्तिक की जान बचाते-बचाते नायरा खुद खाई में गिर जाती है। वहीं गिरती रेटिंग के चलते सरिता की भी मौत हो जाती है।
  • 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के तीसरे सीजन में नील, अभिनव, रूही की मौत के बाद शो कई हफ्तों तक टॉप पर रहा है। इसके चलते उन्होंने अभिमन्यु के किरदार को भी मार दिया और नया सीजन दर्शकों सामने पेश किया, लेकिन हर बार कि तरह वहीं पुरानी कहानी देखने को मिलती है।
    Image Source : Instagram
    'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के तीसरे सीजन में नील, अभिनव, रूही की मौत के बाद शो कई हफ्तों तक टॉप पर रहा है। इसके चलते उन्होंने अभिमन्यु के किरदार को भी मार दिया और नया सीजन दर्शकों सामने पेश किया, लेकिन हर बार कि तरह वहीं पुरानी कहानी देखने को मिलती है।
  • 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में दिनों चौथी पीढ़ी की कहानी दिखाई जा रही है, जिसमें टीआरपी के लिए इन दिनों अभिरा के भाई अभिर के मौत का ड्रामा देखने को मिल रहा है।
    Image Source : X
    'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में दिनों चौथी पीढ़ी की कहानी दिखाई जा रही है, जिसमें टीआरपी के लिए इन दिनों अभिरा के भाई अभिर के मौत का ड्रामा देखने को मिल रहा है।