Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. आंटी ने एक्ट्रेस को आधी रात में घर से किया था बाहर, छोटी बच्ची के साथ झेला दुख, अब सालों बाद फूटा दर्द

आंटी ने एक्ट्रेस को आधी रात में घर से किया था बाहर, छोटी बच्ची के साथ झेला दुख, अब सालों बाद फूटा दर्द

Shyamoo Pathak Written By: Shyamoo Pathak Updated on: January 10, 2025 14:40 IST
  • बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता अपनी दमदार एक्टिंग और बेबाक बयानों को लिए जानी जाती हैं। जिंदगी की तमाम बाधाओं को पार कर अपने सपनों का पीछा करते हुए नीना गुप्ता स्टार बनीं हैं। नीना के लिए यहां तक पहुंचने का सफर बेहद मुश्किल रहा है। नीना ने पुरुष प्रधान फिल्म इंडस्ट्री में भी अपने सपनों के लिए कभी हार नहीं मानी। नीना की मजबूत इच्छाशक्ति और अपने जुनून के लिए फिल्मी दुनिया में किसी बात की परवाह किए बिना अपना करियर बनाया है। आज नीना गुप्ता के हर किरदार में जिंदगी का अनुभव झलकता है।
    Image Source : Instagram
    बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता अपनी दमदार एक्टिंग और बेबाक बयानों को लिए जानी जाती हैं। जिंदगी की तमाम बाधाओं को पार कर अपने सपनों का पीछा करते हुए नीना गुप्ता स्टार बनीं हैं। नीना के लिए यहां तक पहुंचने का सफर बेहद मुश्किल रहा है। नीना ने पुरुष प्रधान फिल्म इंडस्ट्री में भी अपने सपनों के लिए कभी हार नहीं मानी। नीना की मजबूत इच्छाशक्ति और अपने जुनून के लिए फिल्मी दुनिया में किसी बात की परवाह किए बिना अपना करियर बनाया है। आज नीना गुप्ता के हर किरदार में जिंदगी का अनुभव झलकता है।
  • नीना गुप्ता अब किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं और सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन फॉलोइंग रखती हैं। नीना बेबाक अंदाज में अपनी बात रखने के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में नीना गुप्ता ने अपनी बीती जिंदगी का बेहद बुरा अनुभव शेयर किया है।
    Image Source : Instagram
    नीना गुप्ता अब किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं और सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन फॉलोइंग रखती हैं। नीना बेबाक अंदाज में अपनी बात रखने के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में नीना गुप्ता ने अपनी बीती जिंदगी का बेहद बुरा अनुभव शेयर किया है।
  • जिसमें नीना गुप्ता ने बताया कि कैसे आधी रात को उन्हें उनकी ही आंटी ने घर से बाहर निकाल दिया था। नीना के साथ छोटी बच्ची मसाबा भी थी। नीना ने जिंदगी के उन कड़वे दिनों को याद किया है। हाल ही में नीना हाउसिंग डॉट कॉम नाम से यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू दिया है। जिसमें उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों को याद किया है। नीना गुप्ता ने बताया कि 'उन दिनों मैंने अपना एक घर बेचा था।
    Image Source : Instagram
    जिसमें नीना गुप्ता ने बताया कि कैसे आधी रात को उन्हें उनकी ही आंटी ने घर से बाहर निकाल दिया था। नीना के साथ छोटी बच्ची मसाबा भी थी। नीना ने जिंदगी के उन कड़वे दिनों को याद किया है। हाल ही में नीना हाउसिंग डॉट कॉम नाम से यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू दिया है। जिसमें उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों को याद किया है। नीना गुप्ता ने बताया कि 'उन दिनों मैंने अपना एक घर बेचा था।
  • जिसके पैसों से मैंने एक नया घर खरीदा था जो तैयार हो रहा था। इसके बनने में थोड़ा समय था और मैंने अपनी कमाई का सारा पैसा नए घर में लगा दिया था। इसी दौरान मैं अपनी एक आंटी के घर रहने लगी। आंटी मेरी बेटी के साथ मेरी भी देखभाल कर लेती थी।
    Image Source : Instagram
    जिसके पैसों से मैंने एक नया घर खरीदा था जो तैयार हो रहा था। इसके बनने में थोड़ा समय था और मैंने अपनी कमाई का सारा पैसा नए घर में लगा दिया था। इसी दौरान मैं अपनी एक आंटी के घर रहने लगी। आंटी मेरी बेटी के साथ मेरी भी देखभाल कर लेती थी।
  • क्योंकि मैं दिन में काम करती थी और रात में केवल सोने के लिए आती थी। लेकिन एक दिन अचानक आंटी ने मुझे आधी रात को घर से बाहर कर दिया। मैं छोटी बच्ची को लेकर ये सोचती रही कि मैं इसे लेकर कहां जाऊंगी। अगले ही दिन मैं अपने बिल्डर के पास गई और पैसे वापस मांगे। वो बिल्डर भला आदमी था उसने बिना कोई पैसे काटे मेरी पूरी रकम वापस कर दी।'
    Image Source : Instagram
    क्योंकि मैं दिन में काम करती थी और रात में केवल सोने के लिए आती थी। लेकिन एक दिन अचानक आंटी ने मुझे आधी रात को घर से बाहर कर दिया। मैं छोटी बच्ची को लेकर ये सोचती रही कि मैं इसे लेकर कहां जाऊंगी। अगले ही दिन मैं अपने बिल्डर के पास गई और पैसे वापस मांगे। वो बिल्डर भला आदमी था उसने बिना कोई पैसे काटे मेरी पूरी रकम वापस कर दी।'
  • नीना गुप्ता की जीवन काफी संघर्षों से भरा रहा है। भले ही नीना आज बॉलीवुड की स्टार हैं लेकिन अपनी जिंदगी के एक बड़े हिस्से में नीना ने जीतोड़ मेहनत की है। नीना गुप्ता ने उन चंद मजबूत महिलाओं में से रही हैं जिन्होंने समाज के धुत्कार को झेला और अपने सपनों की जड़ें नहीं उखड़ने दीं। नीना की निजी जिंदगी भी काफी सुर्खियां बटोर रही है। अपने करियर में 132 से ज्यादा फिल्में और सीरीज करने वाली नीना हाल ही में 'पंचायत-2' में नजर आई थीं। इस सीरीज में नीना ने प्रधान की पत्नी मंजू देवी का किरदार निभाया था।
    Image Source : Instagram
    नीना गुप्ता की जीवन काफी संघर्षों से भरा रहा है। भले ही नीना आज बॉलीवुड की स्टार हैं लेकिन अपनी जिंदगी के एक बड़े हिस्से में नीना ने जीतोड़ मेहनत की है। नीना गुप्ता ने उन चंद मजबूत महिलाओं में से रही हैं जिन्होंने समाज के धुत्कार को झेला और अपने सपनों की जड़ें नहीं उखड़ने दीं। नीना की निजी जिंदगी भी काफी सुर्खियां बटोर रही है। अपने करियर में 132 से ज्यादा फिल्में और सीरीज करने वाली नीना हाल ही में 'पंचायत-2' में नजर आई थीं। इस सीरीज में नीना ने प्रधान की पत्नी मंजू देवी का किरदार निभाया था।
  • इस किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया था। नीना ने अपने करियर की शुरुआत 1982 में 'साथ-साथ' फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद आदत से मजबूर, गांधी और ये नजदीकियां समेत 100 से ज्यादा फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा है। नीना गुप्ता आज बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं।
    Image Source : Instagram
    इस किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया था। नीना ने अपने करियर की शुरुआत 1982 में 'साथ-साथ' फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद आदत से मजबूर, गांधी और ये नजदीकियां समेत 100 से ज्यादा फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा है। नीना गुप्ता आज बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं।