Monday, December 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. जब कोमा से बाहर आया 'बाहुबली' फेम एक्टर का बेटा, मां-पापा नहीं... सबसे पहले लिया इस सुपरस्टार का नाम

जब कोमा से बाहर आया 'बाहुबली' फेम एक्टर का बेटा, मां-पापा नहीं... सबसे पहले लिया इस सुपरस्टार का नाम

Priya Shukla Written By: Priya Shukla Published on: December 30, 2024 17:06 IST
  • साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। साउथ ही नहीं बल्कि उत्तर भारत के हिंदी दर्शक भी विजय की फिल्मों को डबिंग के साथ एन्जॉय करते हैं। यही वजह है कि अब साउथ के साथ-साथ उत्तर भाकत में भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। इस बीच 'बाहुबली' एक्टर नासर ने विजय की फॉलोइंग की एक नई कहानी साझा की है, जो जल्द ही फिल्में छोड़कर राजनीति में प्रवेश कर रहे हैं।
    Image Source : Instagram
    साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। साउथ ही नहीं बल्कि उत्तर भारत के हिंदी दर्शक भी विजय की फिल्मों को डबिंग के साथ एन्जॉय करते हैं। यही वजह है कि अब साउथ के साथ-साथ उत्तर भाकत में भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। इस बीच 'बाहुबली' एक्टर नासर ने विजय की फॉलोइंग की एक नई कहानी साझा की है, जो जल्द ही फिल्में छोड़कर राजनीति में प्रवेश कर रहे हैं।
  • नासर ने बताया कि 14 दिनों तक कोमा में रहने के बाद जब उनके बेटे को होश आया तो उसने सबसे पहले अपने माता-पिता की जगह थलापति विजय का नाम लिया। विजय की फिल्मों ने उनके बेटे को ठीक होने में काफी मदद की।
    Image Source : Instagram
    नासर ने बताया कि 14 दिनों तक कोमा में रहने के बाद जब उनके बेटे को होश आया तो उसने सबसे पहले अपने माता-पिता की जगह थलापति विजय का नाम लिया। विजय की फिल्मों ने उनके बेटे को ठीक होने में काफी मदद की।
  • ओएमजी शो पॉडकास्ट में अपने बेटे नूरुल हसन फैजल के बारे में बात करते हुए नासर ने विजय से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा कि उनका बेटा विजय का बहुत बड़ा फैन है। एक बार उनका बेटा 14 दिन तक कोमा में था। हालांकि उन्होंने इसकी वजह का खुलासा नहीं किया।
    Image Source : Instagram
    ओएमजी शो पॉडकास्ट में अपने बेटे नूरुल हसन फैजल के बारे में बात करते हुए नासर ने विजय से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा कि उनका बेटा विजय का बहुत बड़ा फैन है। एक बार उनका बेटा 14 दिन तक कोमा में था। हालांकि उन्होंने इसकी वजह का खुलासा नहीं किया।
  • नासर ने कहा, 'वह 14 दिनों तक बेहोश थे, कोमा में थे और इलाज के लिए उसे सिंगापुर ले जाया गया था। जब वह उठा तो उसने अम्मा (मां) या अप्पा (पिता) को नहीं बल्कि, 'विजय' का नाम लिया।' नासर आगे कहते हैं- 'इस नाम का उसका एक दोस्त है, इसलिए हम खुश थे कि कम से कम उसकी याददाश्त तो ठीक है। लेकिन जब उसका दोस्त उससे मिलने आया तो मेरे बेटे ने उन्हें नहीं पहचाना। वह बिना कोई प्रतिक्रिया दिए उन्हें देखता रहा।'
    Image Source : Instagram
    नासर ने कहा, 'वह 14 दिनों तक बेहोश थे, कोमा में थे और इलाज के लिए उसे सिंगापुर ले जाया गया था। जब वह उठा तो उसने अम्मा (मां) या अप्पा (पिता) को नहीं बल्कि, 'विजय' का नाम लिया।' नासर आगे कहते हैं- 'इस नाम का उसका एक दोस्त है, इसलिए हम खुश थे कि कम से कम उसकी याददाश्त तो ठीक है। लेकिन जब उसका दोस्त उससे मिलने आया तो मेरे बेटे ने उन्हें नहीं पहचाना। वह बिना कोई प्रतिक्रिया दिए उन्हें देखता रहा।'
  • नासर ने कहा कि जब उनका परिवार असमंजस में था, तब उनकी पत्नी (जो एक मनोवैज्ञानिक थीं) समझ गईं कि उनका बेटा किस विजय के बारे में बात कर रहा है और उन्होंने उन्हें अभिनेता विजय की तस्वीर दिखाई।
    Image Source : Instagram
    नासर ने कहा कि जब उनका परिवार असमंजस में था, तब उनकी पत्नी (जो एक मनोवैज्ञानिक थीं) समझ गईं कि उनका बेटा किस विजय के बारे में बात कर रहा है और उन्होंने उन्हें अभिनेता विजय की तस्वीर दिखाई।
  • नासर ने कहा कि थलापति विजय की फोटो देखकर उनके बेटे का चेहरा 'खिल' गया। इसके बाद उन्होंने फैसला किया कि विजय की याददाश्त वापस लाने के लिए उन्हें उनकी फिल्में और गाने दिखाए जाएं।
    Image Source : Instagram
    नासर ने कहा कि थलापति विजय की फोटो देखकर उनके बेटे का चेहरा 'खिल' गया। इसके बाद उन्होंने फैसला किया कि विजय की याददाश्त वापस लाने के लिए उन्हें उनकी फिल्में और गाने दिखाए जाएं।
  • 'जब विजय को पता चला तो उसने पूछा कि क्या वह मेरे बेटे से मिल सकते हैं। जब हमने कहा कि कोई बात नहीं, तब भी वह जिद पर अड़े रहे। वह मेरे बेटे से एक बार नहीं बल्कि कई बार मिले। वह उसके साथ समय बिताते थे और उन्होंने उसे एक यूकेले (एक संगीत वाद्ययंत्र) भी उपहार में दिया था क्योंकि वह जानते थे कि वह गिटार बजाता है। तो निश्चित रूप से, मेरे जीवन में... मेरे फैजल के जीवन में उनकी बहुत बड़ी भूमिका है।''
    Image Source : Instagram
    'जब विजय को पता चला तो उसने पूछा कि क्या वह मेरे बेटे से मिल सकते हैं। जब हमने कहा कि कोई बात नहीं, तब भी वह जिद पर अड़े रहे। वह मेरे बेटे से एक बार नहीं बल्कि कई बार मिले। वह उसके साथ समय बिताते थे और उन्होंने उसे एक यूकेले (एक संगीत वाद्ययंत्र) भी उपहार में दिया था क्योंकि वह जानते थे कि वह गिटार बजाता है। तो निश्चित रूप से, मेरे जीवन में... मेरे फैजल के जीवन में उनकी बहुत बड़ी भूमिका है।''
  • विजय की बात करें तो उन्हें आखिरी बार वेंकट प्रभु की फिल्म 'GOAT' में देखा गया था। उन्होंने कुछ समय पहले अपनी पार्टी बनाई और अब इसके जरिए राजनीति में बड़ी भूमिका निभाने जा रहे हैं। विजय जल्द ही एच विनोद की फिल्म में नजर आएंगे जो राजनीति में आने से पहले उनकी आखिरी रिलीज होगी।
    Image Source : Instagram
    विजय की बात करें तो उन्हें आखिरी बार वेंकट प्रभु की फिल्म 'GOAT' में देखा गया था। उन्होंने कुछ समय पहले अपनी पार्टी बनाई और अब इसके जरिए राजनीति में बड़ी भूमिका निभाने जा रहे हैं। विजय जल्द ही एच विनोद की फिल्म में नजर आएंगे जो राजनीति में आने से पहले उनकी आखिरी रिलीज होगी।