Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. न बंदूक और न रत्ती भर हिंसा, सस्पेंस से सराबोर है सीरीज का हर मिनट, मर्डर मिस्ट्री खड़े कर देगी रोंगटे

न बंदूक और न रत्ती भर हिंसा, सस्पेंस से सराबोर है सीरीज का हर मिनट, मर्डर मिस्ट्री खड़े कर देगी रोंगटे

Shyamoo Pathak Written By: Shyamoo Pathak Updated on: November 20, 2024 14:55 IST
  • ओटीटी ने बीते 10 साल में कहानियों की दुनिया को फलक तक पहुंचाया है। कहानियां जो फिल्मों के समयअंतराल फिट नहीं बैठ पातीं, ओटीटी पर खुलकर लोगों के दिलों में जगह बनाती हैं। हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक ऐसी ही सीरीज रिलीज हुई है जिसमें न बंदूर और न रत्ती भर हिंसा हीरो ने की है। लेकिन फिर भी इस सीरीज के मर्डर ने सस्पेंस की गंगा बहा दी है। इस सीरीज का हर मिनट सस्पेंस से सरावोर है। सीरीज को पूरी दुनियाभर में लोगों ने पसंद किया है। साथ ही इस सीरीज को IMDB पर भी 7.5 की हाई रेटिंग दी गई है। इस सीरीज का नाम है 'मर्डर माइंडफुली' (Murder Mindfully)।
    Image Source : Instagram
    ओटीटी ने बीते 10 साल में कहानियों की दुनिया को फलक तक पहुंचाया है। कहानियां जो फिल्मों के समयअंतराल फिट नहीं बैठ पातीं, ओटीटी पर खुलकर लोगों के दिलों में जगह बनाती हैं। हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक ऐसी ही सीरीज रिलीज हुई है जिसमें न बंदूर और न रत्ती भर हिंसा हीरो ने की है। लेकिन फिर भी इस सीरीज के मर्डर ने सस्पेंस की गंगा बहा दी है। इस सीरीज का हर मिनट सस्पेंस से सरावोर है। सीरीज को पूरी दुनियाभर में लोगों ने पसंद किया है। साथ ही इस सीरीज को IMDB पर भी 7.5 की हाई रेटिंग दी गई है। इस सीरीज का नाम है 'मर्डर माइंडफुली' (Murder Mindfully)।
  • सीरीज की कहानी एक वकील की है। जो क्रमिनल लॉयर है और एक बड़ी लॉ फर्म में काम करता है। इस वकील का काम आए दिन अपनी लॉ फर्म के क्रिमिनल क्लाइंट को सर्विस देना होता है। कई साल से लगातार जी तोड़ मेहनत के बाद भी ये वकील अपनी कोई जगह वकालत की दुनिया में नहीं बना पाता।
    Image Source : Instagram
    सीरीज की कहानी एक वकील की है। जो क्रमिनल लॉयर है और एक बड़ी लॉ फर्म में काम करता है। इस वकील का काम आए दिन अपनी लॉ फर्म के क्रिमिनल क्लाइंट को सर्विस देना होता है। कई साल से लगातार जी तोड़ मेहनत के बाद भी ये वकील अपनी कोई जगह वकालत की दुनिया में नहीं बना पाता।
  • वहीं अपनी नौकरी में ज्यादा समय के चलते पत्नी और बेटी को टाइम नहीं दे पाता। जिसके कारण उसका परिवार टूटने की कगार पर आ जाता है। इसी दौरान उस वकील की पत्नी एक थेरेपिस्ट से मिलने की सलाह देती है। वकील ना चाहते हुए भी सलाह मान लेता है और एक थेरेपिस्ट के पास मिलने चला जाता है। यहीं से कहानी 360 डिग्री घूम जाती है। वकील को थैरेपिस्ट कुछ ब्रीथिंग एक्सरसाइज बताता है और उसके दिमाग को शॉर्प करने की कोशिश करता है।
    Image Source : Instagram
    वहीं अपनी नौकरी में ज्यादा समय के चलते पत्नी और बेटी को टाइम नहीं दे पाता। जिसके कारण उसका परिवार टूटने की कगार पर आ जाता है। इसी दौरान उस वकील की पत्नी एक थेरेपिस्ट से मिलने की सलाह देती है। वकील ना चाहते हुए भी सलाह मान लेता है और एक थेरेपिस्ट के पास मिलने चला जाता है। यहीं से कहानी 360 डिग्री घूम जाती है। वकील को थैरेपिस्ट कुछ ब्रीथिंग एक्सरसाइज बताता है और उसके दिमाग को शॉर्प करने की कोशिश करता है।
  • इन टैक्टिक्ट्स की प्रेक्टिस करते हुए ये आम वकील एक मास्टर बन जाता है। उसके बाद अपनी तत्कालीन दुनिया पर अपने शक्तिशाली विचारों से राज करने लगता है। इसी दौरान एक भयानक गुंडा और ड्रग लॉर्ड उसके संपर्क में आता है। जो अपराध कर अपने वकील की सहायता से फरार होने की फिराक में रहता है।
    Image Source : Instagram
    इन टैक्टिक्ट्स की प्रेक्टिस करते हुए ये आम वकील एक मास्टर बन जाता है। उसके बाद अपनी तत्कालीन दुनिया पर अपने शक्तिशाली विचारों से राज करने लगता है। इसी दौरान एक भयानक गुंडा और ड्रग लॉर्ड उसके संपर्क में आता है। जो अपराध कर अपने वकील की सहायता से फरार होने की फिराक में रहता है।
  • वकील अपने क्लाइंट की मदद करता है और उसे ले जाकर मौत के घाट उतार देता है। लेकिन ये मर्डर इतने सलीके से होता है कि पुलिस कई महीनों तक खाक छानती रहती है और अपने बाल नोच लेती है लेकिन उन्हें हत्या का सबूत नहीं मिलता। इस कहानी का पहला सीजन नेटफ्लिक्स पर बीते अक्तूबर के महीने में रिलीज हुआ था।
    Image Source : Instagram
    वकील अपने क्लाइंट की मदद करता है और उसे ले जाकर मौत के घाट उतार देता है। लेकिन ये मर्डर इतने सलीके से होता है कि पुलिस कई महीनों तक खाक छानती रहती है और अपने बाल नोच लेती है लेकिन उन्हें हत्या का सबूत नहीं मिलता। इस कहानी का पहला सीजन नेटफ्लिक्स पर बीते अक्तूबर के महीने में रिलीज हुआ था।
  • इस सीरीज को लोगों ने काफी पसंद किया है। नेटफ्लिक्स की ये सीरीज भी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज में जगह बना चुकी है। सीरीज में टॉप शिलिंग और एमिल कॉक्स ने लीड रोल प्ले किए हैं। सीरीज को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।
    Image Source : Instagram
    इस सीरीज को लोगों ने काफी पसंद किया है। नेटफ्लिक्स की ये सीरीज भी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज में जगह बना चुकी है। सीरीज में टॉप शिलिंग और एमिल कॉक्स ने लीड रोल प्ले किए हैं। सीरीज को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।
  • सीरीज का रिव्यू भी लोगों ने काफी अच्छा दिया था। सीरीज को आईएमडीबी पर भी 7.5 की रेटिंग दी गई है। सीरीज की ये मर्डर मिस्ट्री सस्पेंस और थ्रिल से भरी है। साथ ही ये इस बात का संकेत देती है कि एक शरीफ आदमी ही सबसे खतरनाक क्रिमिनल बनता है। इस सीरीज का दूसरा पर्ट भी देखने को मिल सकता है। सीरीज की कहानी के अंत में इसका हिंट भी मिलता है। हालांकि अभी तक इस सीरीज के अगले पार्ट की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
    Image Source : Instagram
    सीरीज का रिव्यू भी लोगों ने काफी अच्छा दिया था। सीरीज को आईएमडीबी पर भी 7.5 की रेटिंग दी गई है। सीरीज की ये मर्डर मिस्ट्री सस्पेंस और थ्रिल से भरी है। साथ ही ये इस बात का संकेत देती है कि एक शरीफ आदमी ही सबसे खतरनाक क्रिमिनल बनता है। इस सीरीज का दूसरा पर्ट भी देखने को मिल सकता है। सीरीज की कहानी के अंत में इसका हिंट भी मिलता है। हालांकि अभी तक इस सीरीज के अगले पार्ट की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
detail