Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. खिड़की से दिखती है बर्फीली वादियां, अंदर से ऐसा दिखाता है कंगना रनौत के हिल स्टेशन वाले घर का कोना-कोना

खिड़की से दिखती है बर्फीली वादियां, अंदर से ऐसा दिखाता है कंगना रनौत के हिल स्टेशन वाले घर का कोना-कोना

Jaya Dwivedie Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie Updated on: November 14, 2024 13:01 IST
  • बॉलीवुड में क्वीन के नाम से मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस अपने हर रोल से लोगों का दिल जीत लेती हैं। कंगना रनौत एक लैविश लाइफ जीती हैं और इसका अंदाजा आप उनके घर से ही लगा सकते हैं। जी हां, आज हम आपको एक्ट्रेस के हिल स्टेशन वाले घर की सैर कराएंगे, जहां खिड़कियों से बर्फीली चोटियां नजर आती हैं। इस घर का हर कोना शानदार है और कंगना ने इसे खास इंटीरियर के साथ तैयार किया है, तो चलिए शुरू करते हैं एक्ट्रेस का हाउस टूर।
    Image Source : Instagram
    बॉलीवुड में क्वीन के नाम से मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस अपने हर रोल से लोगों का दिल जीत लेती हैं। कंगना रनौत एक लैविश लाइफ जीती हैं और इसका अंदाजा आप उनके घर से ही लगा सकते हैं। जी हां, आज हम आपको एक्ट्रेस के हिल स्टेशन वाले घर की सैर कराएंगे, जहां खिड़कियों से बर्फीली चोटियां नजर आती हैं। इस घर का हर कोना शानदार है और कंगना ने इसे खास इंटीरियर के साथ तैयार किया है, तो चलिए शुरू करते हैं एक्ट्रेस का हाउस टूर।
  • कंगना रनौत का घर वादियों के बीच है। चारों ओर पहाड़ियों और पेड़ों से घिरा कंगना रनौत का मनाली वाला घर खूबसूरत मंजर की झलक पेश करता है। इस घर को मोनोक्रोम लुक में तैयार किया गया है। ग्रे और व्हाइट कलर के कॉम्बिनेशन में बाहर से घर नजर आता है। घर को देखने के बाद पहला बार में यूरोप वाइब आती है। एक्ट्रेस का घर किसी बड़े मैंशन से कम नजर नहीं आता।
    Image Source : Instagram
    कंगना रनौत का घर वादियों के बीच है। चारों ओर पहाड़ियों और पेड़ों से घिरा कंगना रनौत का मनाली वाला घर खूबसूरत मंजर की झलक पेश करता है। इस घर को मोनोक्रोम लुक में तैयार किया गया है। ग्रे और व्हाइट कलर के कॉम्बिनेशन में बाहर से घर नजर आता है। घर को देखने के बाद पहला बार में यूरोप वाइब आती है। एक्ट्रेस का घर किसी बड़े मैंशन से कम नजर नहीं आता।
  • इस तस्वीर में आप कंगना रनौत के घर का एंट्रेंस देख सकते हैं। कंगना रनौत दरवाजे पर खड़ी नजर आ रही हैं। घर के बड़े और सफेद दरवाजे के ठीक पीछे आपको एक पेंटिंग टंगी दिखेगी। एंट्री पर ही पर कई गमले भी रखे हैं। घर की खिड़कियां भी दरवाजे के साइज की हैं। सामने लगी पेंटिंग में आप एक खूबसूरत चर्च की झलक देख सकते हैं।
    Image Source : Instagram
    इस तस्वीर में आप कंगना रनौत के घर का एंट्रेंस देख सकते हैं। कंगना रनौत दरवाजे पर खड़ी नजर आ रही हैं। घर के बड़े और सफेद दरवाजे के ठीक पीछे आपको एक पेंटिंग टंगी दिखेगी। एंट्री पर ही पर कई गमले भी रखे हैं। घर की खिड़कियां भी दरवाजे के साइज की हैं। सामने लगी पेंटिंग में आप एक खूबसूरत चर्च की झलक देख सकते हैं।
  • घर में घुसने के साथ ही एक बड़ा पैसेज भी है। कंगना रनौत का घर दो मंजिला है तो इस पैसेज से ऊपर जाने का रास्ता भी बना हुआ। वहीं दूसरी तरफ से इस पैसेज से ही घर के लिविंग रूम और कई कमरों में एंट्री होती है। इस गैलरी में पैसेज में बड़ा झूमर और फुल साइज का मिरर लगा हुआ है। एक बड़ी वॉल साइड टेबल रखी है जिस पर कैंडल डैकोर हुआ है। साथ सीढ़ियों के ठीक नीचे ईजी चेयर भी है। वहीं एक कोने में डाइनिंग एरिया की भी झलक देखने को मिल रही है।
    Image Source : Instagram
    घर में घुसने के साथ ही एक बड़ा पैसेज भी है। कंगना रनौत का घर दो मंजिला है तो इस पैसेज से ऊपर जाने का रास्ता भी बना हुआ। वहीं दूसरी तरफ से इस पैसेज से ही घर के लिविंग रूम और कई कमरों में एंट्री होती है। इस गैलरी में पैसेज में बड़ा झूमर और फुल साइज का मिरर लगा हुआ है। एक बड़ी वॉल साइड टेबल रखी है जिस पर कैंडल डैकोर हुआ है। साथ सीढ़ियों के ठीक नीचे ईजी चेयर भी है। वहीं एक कोने में डाइनिंग एरिया की भी झलक देखने को मिल रही है।
  • कंगना रनौत के घर के अलग-अलग कोने में सूटिंग टोन का पेंट हुआ। पूरे घर में पेस्टल कलर के साथ एक ब्राइट कलर का कॉन्ट्रास्ट देखने को मिल रहा है। घर में काफी ज्यादा वुडेन वर्क देखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं ग्रीन, ब्लू, पिंक और ब्राउन एलिमेंट से घर सजा हुआ है। वुडन शो-पीस भी घर के अलग-अलग कोने में देखे को मिल रहे हैं। लकड़ी का बना घोड़ा और कई वुडेन बतख इसमें देखने को मिल रहे हैं।
    Image Source : Instagram
    कंगना रनौत के घर के अलग-अलग कोने में सूटिंग टोन का पेंट हुआ। पूरे घर में पेस्टल कलर के साथ एक ब्राइट कलर का कॉन्ट्रास्ट देखने को मिल रहा है। घर में काफी ज्यादा वुडेन वर्क देखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं ग्रीन, ब्लू, पिंक और ब्राउन एलिमेंट से घर सजा हुआ है। वुडन शो-पीस भी घर के अलग-अलग कोने में देखे को मिल रहे हैं। लकड़ी का बना घोड़ा और कई वुडेन बतख इसमें देखने को मिल रहे हैं।
  • कंगना रनौत का ये हिल स्टेशन वाला घर कहीं और नहीं बल्कि मनाली में है। इस घर को एक्ट्रेस ने वेकेशन होम के तौर पर तैयार किया था, जहां वो अपनी फैमिली के साथ काफी वक्त बिताती हैं। घर का बेडरूम भी काफी क्लासी है और इसमें व्हाइट एलिमेंट ही हैं। इस तस्वीर में आप किंग साइड बेड, फुट रेस्ट, साइड लैम्प्स और ग्रैंड अलमारी देख सकते हैं। रूम को पूरी तरह से विनटेज लुक दिया गया है।
    Image Source : Instagram
    कंगना रनौत का ये हिल स्टेशन वाला घर कहीं और नहीं बल्कि मनाली में है। इस घर को एक्ट्रेस ने वेकेशन होम के तौर पर तैयार किया था, जहां वो अपनी फैमिली के साथ काफी वक्त बिताती हैं। घर का बेडरूम भी काफी क्लासी है और इसमें व्हाइट एलिमेंट ही हैं। इस तस्वीर में आप किंग साइड बेड, फुट रेस्ट, साइड लैम्प्स और ग्रैंड अलमारी देख सकते हैं। रूम को पूरी तरह से विनटेज लुक दिया गया है।
  • कंगना रनौत के घर में खास तौर पर मनोरंजन का भी ध्यान रखा गया है। इसके लिए चिलिंग और रीडिंग एरिया भी बनाया गया है। बालकनी स्पेस को शीशे से कवर करके नेचुरल लाइट में काफी क्लासी स्पेस तैयार किया गया है, जहां छोटी गैदरिंग और पार्टीज की जा सकती हैं। वहीं रीडिंग स्पेस में भी अच्छे सोफे लगे हैं, जिस पर बैठकर पढ़ाई कर सकते हैं। वुडन फ्लोर के साथ वुडन सीलिंग और शैंडलेयर के साथ फायर प्लेस की झलक भी दिख रही है। बड़े कालीनों और हैवी वुडन फर्नीचर से घर सजा हुआ है।
    Image Source : Instagram
    कंगना रनौत के घर में खास तौर पर मनोरंजन का भी ध्यान रखा गया है। इसके लिए चिलिंग और रीडिंग एरिया भी बनाया गया है। बालकनी स्पेस को शीशे से कवर करके नेचुरल लाइट में काफी क्लासी स्पेस तैयार किया गया है, जहां छोटी गैदरिंग और पार्टीज की जा सकती हैं। वहीं रीडिंग स्पेस में भी अच्छे सोफे लगे हैं, जिस पर बैठकर पढ़ाई कर सकते हैं। वुडन फ्लोर के साथ वुडन सीलिंग और शैंडलेयर के साथ फायर प्लेस की झलक भी दिख रही है। बड़े कालीनों और हैवी वुडन फर्नीचर से घर सजा हुआ है।
  • कंगना रनौत के घर का ड्रेसिंग एरिया भी शानदार है। ट्रिपल डोर ड्रेसिंग टेबल के साथ ही दो साइड टेबल भी नजर आ रहे हैं। एक कोने में हीटर भी रखा देखने मिल रहा है। सर्दी के मौसम का पूरा ध्यान रखा गया है। सामने रखी पिंक कुर्सी इस स्पेस को और हाईलाइट कर रही है।
    Image Source : Instagram
    कंगना रनौत के घर का ड्रेसिंग एरिया भी शानदार है। ट्रिपल डोर ड्रेसिंग टेबल के साथ ही दो साइड टेबल भी नजर आ रहे हैं। एक कोने में हीटर भी रखा देखने मिल रहा है। सर्दी के मौसम का पूरा ध्यान रखा गया है। सामने रखी पिंक कुर्सी इस स्पेस को और हाईलाइट कर रही है।