Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. अब कंगना रनौत दिखाएंगी भारत का काला दौर, विवादों में घिरी फिल्म को मिली रिलीज डेट

अब कंगना रनौत दिखाएंगी भारत का काला दौर, विवादों में घिरी फिल्म को मिली रिलीज डेट

Jaya Dwivedie Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie Published on: November 18, 2024 14:21 IST
  • बॉलीवुड अदाकारा और मंडी से सांसद कंगना रनौत ने सोमवार को अपने फैन्स के साथ खुशखबरी शेयर की। उनकी आने वाली फिल्म इमरजेंसी को आखिरकार रिलीज डेट मिल गई है। गौरतलब है कि कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को 17 अक्टूबर को सेंसर बोर्ड से क्लीन चिट मिल गई थी।
    Image Source : Instagram
    बॉलीवुड अदाकारा और मंडी से सांसद कंगना रनौत ने सोमवार को अपने फैन्स के साथ खुशखबरी शेयर की। उनकी आने वाली फिल्म इमरजेंसी को आखिरकार रिलीज डेट मिल गई है। गौरतलब है कि कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को 17 अक्टूबर को सेंसर बोर्ड से क्लीन चिट मिल गई थी।
  • एक्ट्रेस कंगना रनौत  ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए जानकारी दी थी कि उनकी फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है। इसके बाद से ही फिल्म की रिलीज डेट का इंतजार किया जा रहा था। बता दें कि इंदिरा गांधी की बायोपिक 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी। लेकिन सेंसर बोर्ड से उनके संघर्ष और कोर्ट केस के चलते इस फिल्म की रिलीज टाल दी गई।
    Image Source : Instagram
    एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए जानकारी दी थी कि उनकी फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है। इसके बाद से ही फिल्म की रिलीज डेट का इंतजार किया जा रहा था। बता दें कि इंदिरा गांधी की बायोपिक 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी। लेकिन सेंसर बोर्ड से उनके संघर्ष और कोर्ट केस के चलते इस फिल्म की रिलीज टाल दी गई।
  • अब इमरजेंसी 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कंगना की फिल्म काफी समय से विवादों में घिरी हुई थी। सिख संगठनों के विरोध के बाद इमरजेंसी की रिलीज टाल दी गई थी। धार्मिक समूह का आरोप था कि फिल्म में उनके समाज की गलत छवि पेश की गई है। फिल्म का ट्रेलर 14 अगस्त को रिलीज हुआ था और उसके बाद से ही फिल्म को लेकर विवाद खड़ा हो गया।
    Image Source : Instagram
    अब इमरजेंसी 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कंगना की फिल्म काफी समय से विवादों में घिरी हुई थी। सिख संगठनों के विरोध के बाद इमरजेंसी की रिलीज टाल दी गई थी। धार्मिक समूह का आरोप था कि फिल्म में उनके समाज की गलत छवि पेश की गई है। फिल्म का ट्रेलर 14 अगस्त को रिलीज हुआ था और उसके बाद से ही फिल्म को लेकर विवाद खड़ा हो गया।
  • पंजाब में फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए और बैन की मांग की गई। सीबीएफसी ने पहले फिल्म को सर्टिफिकेट दे दिया था, लेकिन जब सिख समुदाय का गुस्सा सामने आया तो देखने को मिला कि लोग विरोध में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट पहुंच गए, तब केंद्र सरकार ने कहा कि मेकर्स को अभी सर्टिफिकेट जारी नहीं किया गया है। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने सीबीएफसी को आदेश दिया कि सर्टिफिकेट देने से पहले सिखों की आपत्तियों पर ध्यान दिया जाए।
    Image Source : Instagram
    पंजाब में फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए और बैन की मांग की गई। सीबीएफसी ने पहले फिल्म को सर्टिफिकेट दे दिया था, लेकिन जब सिख समुदाय का गुस्सा सामने आया तो देखने को मिला कि लोग विरोध में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट पहुंच गए, तब केंद्र सरकार ने कहा कि मेकर्स को अभी सर्टिफिकेट जारी नहीं किया गया है। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने सीबीएफसी को आदेश दिया कि सर्टिफिकेट देने से पहले सिखों की आपत्तियों पर ध्यान दिया जाए।
  • दूसरी तरफ मेकर्स ने कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया है। फिल्म को सर्टिफिकेट न मिलने पर उन्होंने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। CBFC ने एक रिवाइजिग कमेटी बनाई, जिसने कंगना को फिल्म में बदलाव के सुझाव दिए। जानकारी के मुताबिक, सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट पास करने के लिए शर्तें रखी थीं। उन्हें फिल्म के कुछ सीन पर आपत्ति थी। मेकर्स को आदेश दिया गया कि वे अपनी फिल्म में बदलाव करें और ऐतिहासिक मुद्दों पर डिस्क्लेमर लगाएं।
    Image Source : Instagram
    दूसरी तरफ मेकर्स ने कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया है। फिल्म को सर्टिफिकेट न मिलने पर उन्होंने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। CBFC ने एक रिवाइजिग कमेटी बनाई, जिसने कंगना को फिल्म में बदलाव के सुझाव दिए। जानकारी के मुताबिक, सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट पास करने के लिए शर्तें रखी थीं। उन्हें फिल्म के कुछ सीन पर आपत्ति थी। मेकर्स को आदेश दिया गया कि वे अपनी फिल्म में बदलाव करें और ऐतिहासिक मुद्दों पर डिस्क्लेमर लगाएं।
  • फिल्म 'इमरजेंसी' में कंगना रनौत भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी। अभिनय के साथ-साथ उन्होंने इस फिल्म का निर्देशन और निर्माण भी किया है। फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े और महिमा चौधरी जैसे कई कलाकार भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। 'इमरजेंसी' 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
    Image Source : Instagram
    फिल्म 'इमरजेंसी' में कंगना रनौत भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी। अभिनय के साथ-साथ उन्होंने इस फिल्म का निर्देशन और निर्माण भी किया है। फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े और महिमा चौधरी जैसे कई कलाकार भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। 'इमरजेंसी' 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।