बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी जॉन अब्राहम की फिल्म, पहले दिन कमाए महज 4 करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी जॉन अब्राहम की फिल्म, पहले दिन कमाए महज 4 करोड़ रुपये
Written By: Shyamoo Pathak Updated on: March 15, 2025 13:57 IST
Image Source : Instagram
बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमेट' बीते रोज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में जॉन के साथ सादिया खतीब और कुमुद मिश्रा अहम किरदारों में नजर आए हैं। लेकिन जॉन की ये फिल्म पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी है। सेकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक 'द डिप्लोमेट' ने पहले दिन महज 4 करोड़ रुपयों का ही कलेक्शन कर पाया है।
Image Source : Instagram
अब दूसरे दिन देखना होगा कि फिल्म कितनी कमाई कर पाती है। इस फिल्म ने पहले दिन मेकर्स को निराश किया है। अब ये फिल्म वीकेंड के भरोसे है और वीकेंड पर अच्छी कमाई करने की उम्मीद है।
Image Source : Instagram
बता दें कि जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म 'द डिप्लोमेट' को शिवम नायर ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में जॉन के साथ 28 साल की हीरोइन सादिया खतीब नजर आई हैं। सादिया खतीब की भी ये तीसरी फिल्म है जो लगातार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही है। इससे पहले सादिया ने 'शिकारा' से डेब्यू किया था।
Image Source : Instagram
हालांकि ये फिल्म कमाई के मामले में कोई खास जगह नहीं बना पाई। इसके बाद सादिया को अक्षय कुमार स्टरर फिल्म 'रक्षाबंधन' में भी देखा गया था। इस फिल्म में सादिया ने अक्षय कुमार की बहन का किरदार निभाया था। ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी।
Image Source : Instagram
अब सादिया की तीसरी फिल्म 'द डिप्लोमेट' भी कमाई के मामले में बुरी खबर लेकर आई है। हालांकि अब देखना होगा कि फिल्म के लिए वीकेंड कैसा रहता है। बता दें कि जॉन अब्राहम लंबे समय से 1 हिट का इंतजार कर रहे हैं। जॉन ने आखिरी बार 'पठान' में दमदार किरदार निभाया था, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी।
Image Source : Instagram
इतना ही नहीं जॉन के इस किरदार के लिए उन्हें काफी तारीफें भी मिली थीं। इसके बाद फिल्म 'वेदा' भी 2024 में रिलीज हुई थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। इसके बाद जॉन तेहरान नाम के प्रोजेक्ट में भी नजर आए थे। अब बीते रोज जॉन की फिल्म 'द डिप्लोमेट' रिलीज हो गई है। अब तक फिल्म ने 4 करोड़ की ओपनिंग कर ली है। अब देखना होगा कि वीकेंड पर इस फिल्म का क्या भविष्य रहता है।