Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. क्या 'सूर्यवंशम' में ईशान खट्टर ने किया काम? वायरल पोस्ट पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'क्रेडिट नहीं लेना'

क्या 'सूर्यवंशम' में ईशान खट्टर ने किया काम? वायरल पोस्ट पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'क्रेडिट नहीं लेना'

Himanshi Tiwari Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124 Published on: October 29, 2024 11:12 IST
  • 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले ईशान खट्टर अपनी बेहतरीन किरदार के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कई सुपरस्टार के साथ काम भी किया है। इसी बीच एक वायरल पोस्ट में कहा जा रहा था कि एक्टर ने 'सूर्यवंशम' में राजेश खट्टर के बेटी की भूमिका निभाई है। अब एक्टर ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
    Image Source : Instagram
    'बियॉन्ड द क्लाउड्स' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले ईशान खट्टर अपनी बेहतरीन किरदार के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कई सुपरस्टार के साथ काम भी किया है। इसी बीच एक वायरल पोस्ट में कहा जा रहा था कि एक्टर ने 'सूर्यवंशम' में राजेश खट्टर के बेटी की भूमिका निभाई है। अब एक्टर ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
  • सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को लेकर दावा किया जा रहा है कि ईशान खट्टर ने 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' से नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन की कल्ट क्लासिक फिल्म 'सूर्यवंशम' में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अब एक्टर ने इस वायरल खबर की सच्चाई बताई है।
    Image Source : Instagram
    सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को लेकर दावा किया जा रहा है कि ईशान खट्टर ने 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' से नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन की कल्ट क्लासिक फिल्म 'सूर्यवंशम' में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अब एक्टर ने इस वायरल खबर की सच्चाई बताई है।
  • ईशान खट्टर ने इन खबरों का खंडन किया है, जिनमें कहा गया था कि उन्होंने 1999 की फिल्म 'सूर्यवंशम' में राजेश खट्टर की बेटी का किरदार निभाया था। इंस्टाग्राम पर ईशान ने वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, 'एक बार और सभी को बताना चाहता हूं कि। वह बच्ची बहुत क्यूट है, लेकिन मैं नहीं हूं। बस मैं उनके काम का क्रेडिट  नहीं लेना चाहता।'
    Image Source : Instagram
    ईशान खट्टर ने इन खबरों का खंडन किया है, जिनमें कहा गया था कि उन्होंने 1999 की फिल्म 'सूर्यवंशम' में राजेश खट्टर की बेटी का किरदार निभाया था। इंस्टाग्राम पर ईशान ने वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, 'एक बार और सभी को बताना चाहता हूं कि। वह बच्ची बहुत क्यूट है, लेकिन मैं नहीं हूं। बस मैं उनके काम का क्रेडिट नहीं लेना चाहता।'
  • काम की बात करें तो ईशान ने 2017 में 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि, उन्हें जाह्नवी कपूर के साथ 'धड़क' में काम करने के बाद जबरदस्त नेम फेम मिला है। यह 2016 की मराठी भाषा की फिल्म 'सैराट'  की रीमेक थी।
    Image Source : Instagram
    काम की बात करें तो ईशान ने 2017 में 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि, उन्हें जाह्नवी कपूर के साथ 'धड़क' में काम करने के बाद जबरदस्त नेम फेम मिला है। यह 2016 की मराठी भाषा की फिल्म 'सैराट' की रीमेक थी।
  • ईशान अपने भाई शाहिद कपूर की फिल्म 'वाह! लाइफ हो तो ऐसी!' में भी दिखाई दिए। 'धड़क' के बाद, ईशान ने 'खाली पीली', 'फोन भूत' और 'पिप्पा' जैसी फिल्मों में काम किया।
    Image Source : Instagram
    ईशान अपने भाई शाहिद कपूर की फिल्म 'वाह! लाइफ हो तो ऐसी!' में भी दिखाई दिए। 'धड़क' के बाद, ईशान ने 'खाली पीली', 'फोन भूत' और 'पिप्पा' जैसी फिल्मों में काम किया।
  • उन्हें आखिरी बार निकोल किडमैन की 'द परफेक्ट कपल' में देखा गया था, जो एक अमेरिकी थ्रिलर सीरीज है। यह एलिन हिल्डरब्रांड के इसी नाम के 2018 के उपन्यास पर आधारित थी। इस सीरीज में निकोल किडमैन, लिव श्रेइबर, ईव हेवसन, बिली हॉवेल, डोना लिन चैंपलिन, मेघन फेही, जैक रेनोर, सैम निवोला, माइकल बीच, मिया इसाक और डकोटा फैनिंग जैसे कलाकार भी थे।
    Image Source : Instagram
    उन्हें आखिरी बार निकोल किडमैन की 'द परफेक्ट कपल' में देखा गया था, जो एक अमेरिकी थ्रिलर सीरीज है। यह एलिन हिल्डरब्रांड के इसी नाम के 2018 के उपन्यास पर आधारित थी। इस सीरीज में निकोल किडमैन, लिव श्रेइबर, ईव हेवसन, बिली हॉवेल, डोना लिन चैंपलिन, मेघन फेही, जैक रेनोर, सैम निवोला, माइकल बीच, मिया इसाक और डकोटा फैनिंग जैसे कलाकार भी थे।
  • ईशान जल्द ही 'द रॉयल्स है' में नजर आने वाले हैं, जिसका प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर होगा और इसमें भूमि पेडनेकर, नोरा फतेही, जीनत अमान, चंकी पांडे, साक्षी तंवर और डिनो मोरिया जैसे सितारे शामिल होंगे।
    Image Source : Instagram
    ईशान जल्द ही 'द रॉयल्स है' में नजर आने वाले हैं, जिसका प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर होगा और इसमें भूमि पेडनेकर, नोरा फतेही, जीनत अमान, चंकी पांडे, साक्षी तंवर और डिनो मोरिया जैसे सितारे शामिल होंगे।