Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. ये हैं बॉलीवुड के 8 बड़े रिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ पाना है असंभव! खान तिकड़ी सहित इन स्टार्स का कायम है जलवा

ये हैं बॉलीवुड के 8 बड़े रिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ पाना है असंभव! खान तिकड़ी सहित इन स्टार्स का कायम है जलवा

Priya Shukla Written By: Priya Shukla Published on: November 16, 2024 19:29 IST
  • साल 2024 में 'कल्किः 2898 एडी' से लेकर 'देवराः पार्ट 1' तक कई शानदार फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन सबसे ज्यादा जिस फिल्म की ने सुर्खियां बटोरीं वो फिल्म थी राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर स्टारर और पंकज त्रिपाठी स्टारर 'स्त्री 2', जिसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। इस फिल्म ने सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 607 करोड़ रुपये कमाए और इंटरनेशल बॉक्स ऑफिस पर तो 850 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। लेकिन क्या बॉलीवुड के उन 8 बॉक्स ऑफिस महा-रिकॉर्ड के बारे में जानते हैं, जो अब तक नहीं टूटे हैं। चलिए आपको इन रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं।
    Image Source : Instagram
    साल 2024 में 'कल्किः 2898 एडी' से लेकर 'देवराः पार्ट 1' तक कई शानदार फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन सबसे ज्यादा जिस फिल्म की ने सुर्खियां बटोरीं वो फिल्म थी राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर स्टारर और पंकज त्रिपाठी स्टारर 'स्त्री 2', जिसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। इस फिल्म ने सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 607 करोड़ रुपये कमाए और इंटरनेशल बॉक्स ऑफिस पर तो 850 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। लेकिन क्या बॉलीवुड के उन 8 बॉक्स ऑफिस महा-रिकॉर्ड के बारे में जानते हैं, जो अब तक नहीं टूटे हैं। चलिए आपको इन रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं।
  • राजेश खन्ना- साल 1969 से 1971 के बीच राजेश खन्ना ने वो कमाल कर दिखाया, जो कर दिखाना अब के किसी भी सितारे के लिए मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। उन्होंने सिर्फ 3 ही सालों में बैक टू बैक 17 ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं और सदी के पहले सुपरस्टार बने। अब तक उनका ये रिकॉर्ड कायम है।
    Image Source : Instagram
    राजेश खन्ना- साल 1969 से 1971 के बीच राजेश खन्ना ने वो कमाल कर दिखाया, जो कर दिखाना अब के किसी भी सितारे के लिए मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। उन्होंने सिर्फ 3 ही सालों में बैक टू बैक 17 ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं और सदी के पहले सुपरस्टार बने। अब तक उनका ये रिकॉर्ड कायम है।
  • शोले का रिकॉर्ड- अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की 1975 में रिलीज हुई फिल्म 'शोले' का रिकॉर्ड भी अब तक कायम है। इस क्लासिक कल्ट ने 15 करोड़ का फुटफॉल जनरेट किया था और ये रिकॉर्ड अब तक कोई भी फिल्म नहीं तोड़ पाई है। फुटफॉल फिल्म देखने वाले लोगों की संख्या या बेची गई टिकटों की संख्या को दिखाती है।
    Image Source : Instagram
    शोले का रिकॉर्ड- अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की 1975 में रिलीज हुई फिल्म 'शोले' का रिकॉर्ड भी अब तक कायम है। इस क्लासिक कल्ट ने 15 करोड़ का फुटफॉल जनरेट किया था और ये रिकॉर्ड अब तक कोई भी फिल्म नहीं तोड़ पाई है। फुटफॉल फिल्म देखने वाले लोगों की संख्या या बेची गई टिकटों की संख्या को दिखाती है।
  • धर्मेंद्र का रिकॉर्ड- हीमैन यानी धर्मेंद्र ने साल 1987 में 10 फिल्में कीं, जिनमें से 7 ब्लॉकबस्टर रहीं। उनके बाद ऐसा कोई स्टार नहीं आया, जिसने एक ही साल में इतनी हिट फिल्में दी हों। इन हिट फिल्मों में हुकूमत, इंसानियत के दुश्मन, आग ही आग, इन्साफ की पुकार, वतन के रखवाले, लोहा और जान हथेली पे शामिल हैं।
    Image Source : Instagram
    धर्मेंद्र का रिकॉर्ड- हीमैन यानी धर्मेंद्र ने साल 1987 में 10 फिल्में कीं, जिनमें से 7 ब्लॉकबस्टर रहीं। उनके बाद ऐसा कोई स्टार नहीं आया, जिसने एक ही साल में इतनी हिट फिल्में दी हों। इन हिट फिल्मों में हुकूमत, इंसानियत के दुश्मन, आग ही आग, इन्साफ की पुकार, वतन के रखवाले, लोहा और जान हथेली पे शामिल हैं।
  • अमिताभ बच्चन का रिकॉर्ड- अमिताभ बच्चन के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है जिसे तोड़ पाना आज के स्टार्स के लिए आसान बात नहीं है। उन्होंने तगड़े ग्रॉस कलेक्शन वाली फिल्में दी हैं। उन्होंने साल 1978 में आईं 'मुकद्दर का सिकंदर', 'त्रिशूल' और 'डॉन' वो फिल्में थीं, जिन्होंने जबरदस्त कमाई की।
    Image Source : Instagram
    अमिताभ बच्चन का रिकॉर्ड- अमिताभ बच्चन के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है जिसे तोड़ पाना आज के स्टार्स के लिए आसान बात नहीं है। उन्होंने तगड़े ग्रॉस कलेक्शन वाली फिल्में दी हैं। उन्होंने साल 1978 में आईं 'मुकद्दर का सिकंदर', 'त्रिशूल' और 'डॉन' वो फिल्में थीं, जिन्होंने जबरदस्त कमाई की।
  • सलमान खान- सुपरस्टार सलमान खान के नाम भी कई जबरदस्त रिकॉर्ड हैं। बिग बी की ही तरह उन्होंने भी 1999 में उन्होंने तगड़ी ग्रॉस कलेक्शन वाली फिल्में दीं। ये फिल्में हैं 'हम साथ साथ हैं', 'बीवी नंबर 1' और 'हम दिल दे चुके सनम'।
    Image Source : Instagram
    सलमान खान- सुपरस्टार सलमान खान के नाम भी कई जबरदस्त रिकॉर्ड हैं। बिग बी की ही तरह उन्होंने भी 1999 में उन्होंने तगड़ी ग्रॉस कलेक्शन वाली फिल्में दीं। ये फिल्में हैं 'हम साथ साथ हैं', 'बीवी नंबर 1' और 'हम दिल दे चुके सनम'।
  • आमिर खान- बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान वो इकलौते सुपरस्टार हैं, जिनकी तीन फिल्मों ने ग्रॉस कलेक्शन के मामले में अभी तक रिलीज हुई सभी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए।इन फिल्मों में 'धूम-3', 'दंगल' और 'पीके' शामिल हैं।
    Image Source : Instagram
    आमिर खान- बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान वो इकलौते सुपरस्टार हैं, जिनकी तीन फिल्मों ने ग्रॉस कलेक्शन के मामले में अभी तक रिलीज हुई सभी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए।इन फिल्मों में 'धूम-3', 'दंगल' और 'पीके' शामिल हैं।
  • शाहरुख खान- बॉलीवुड किंग शाहरुख खान को जब लोगों ने एक फ्लॉप स्टार मान लिया था, तभी उन्होंने ऐसा करिश्मा कर दिखाया लोगों को मानना पड़ा कि वो ही इंडस्ट्री के असली बादशाह हैं। साल 2023 में उन्होंने 3 फिल्में कीं 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' और इन तीन फिल्मों ने मिलाकर 2700 करोड़ का बिजनेस किया था।
    Image Source : Instagram
    शाहरुख खान- बॉलीवुड किंग शाहरुख खान को जब लोगों ने एक फ्लॉप स्टार मान लिया था, तभी उन्होंने ऐसा करिश्मा कर दिखाया लोगों को मानना पड़ा कि वो ही इंडस्ट्री के असली बादशाह हैं। साल 2023 में उन्होंने 3 फिल्में कीं 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' और इन तीन फिल्मों ने मिलाकर 2700 करोड़ का बिजनेस किया था।