क्रिकेटर पति की टीम बनीं चैंपियन तो खुशी से झूम उठी एक्ट्रेस, बच्चों समेत ग्राउंड पहुंची
क्रिकेटर पति की टीम बनीं चैंपियन तो खुशी से झूम उठी एक्ट्रेस, बच्चों समेत ग्राउंड पहुंची
Written By: Shyamoo Pathak Published on: March 18, 2025 14:18 IST
Image Source : Instagram
बॉलीवुड के स्टार क्रिकेटर रहे युवराज सिंह ने करीब 2 दशक तक क्रिकेट की दुनिया में धूम मचाई है। विश्वकप मुकाबलों में युवराज सिंह ने कैंसर से जूझते हुए भी धड़ाधड़ रन ठोके और जीत दिलाई। साल 2019 में युवराज सिंह ने संन्यास ले लिया था। इसके बाद से युवराज सिंह केवल प्रेक्टिस मैदानों पर या फिर युवा खिलाड़ियों को सीख देते नजर आते हैं। अब हाल ही में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में भारत की टीम ने जीत हासिल की है। ये चैंपियन पूरी दुनिया के रिटायर्ड खिलाड़ियों से मिलकर खेली गई थी। इस मास्टर्स ट्रॉफी में सचिन तेंदुलकर से लेकर युवराज सिंह जैसे धाकड़ खिलाड़ियों ने अपना दम दिखाया था। भारत ने वेस्ट इंडीज को हराकर ये खिताब जीता। खिताब जीतते ही युवराज सिंह की पत्नी और एक्ट्रेस हेजल कीच खुशी से उछल पड़ीं।
Image Source : Instagram
इतना ही नहीं हेजल कीच भारत की जीत की खुशी से हेजल कीच भी उछल पड़ीं। इसके साथ ही अपने दोनों बच्चों के साथ मैदान पर पहुंच गईं। हेजल ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर इसकी तस्वीरें शेयर की हैं। युवराज सिंह और अभिनेत्री हेजल कीच ने 2016 में शादी की और तब से ही दोनों के बीच प्यार का रिश्ता मज़बूत बना हुआ है।
Image Source : Instagram
हेज़ल कीच को लोकप्रिय हिंदी फिल्म बॉडीगार्ड में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है। इस फिल्म में सलमान खान और करीना कपूर मुख्य भूमिका में थे। हेज़ल ने करीना की दोस्त का किरदार निभाया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवराज की मुलाकात हेज़ल से एक पार्टी में हुई थी, जिसे उनके कॉमन फ्रेंड ने आयोजित किया था। ऐसा पाया गया है कि जब युवराज ने हेज़ल कीच को देखा था तो वे उन पर फ़िदा हो गए थे।
Image Source : Instagram
हेजल ने पहले दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि भले ही युवराज एक मशहूर हस्ती थे, लेकिन उस समय उन्हें क्रिकेट में कोई दिलचस्पी नहीं थी। इसलिए उन्हें उनके स्टारडम के बारे में पता नहीं था। उन्होंने कहा कि इस वजह से वह उन्हें ज्यादा तवज्जो नहीं देती थीं। उन्होंने आगे बताया कि उन्हें उनकी लोकप्रियता के बारे में तब पता चला जब 2007 के विश्व कप में युवराज ने लगातार छह छक्के लगाए।
Image Source : Instagram
कपिल शर्मा शो के एक एपिसोड के दौरान युवराज ने खुलासा किया कि हेज़ल कीच ने तीन साल तक उन पर ध्यान नहीं दिया। वह उनका पीछा करते रहे। करीब साढ़े तीन साल बाद वह उनके साथ बाहर जाने के लिए तैयार हो गईं और दोनों ने डेटिंग शुरू कर दी।
Image Source : Instagram
2015 में युवी ने हेज़ल को प्रपोज़ किया और दोनों ने सोशल मीडिया पर अपनी सगाई की घोषणा की। आखिरकार 2016 में दोनों ने एक-दूसरे से शादी कर ली। दोनों अब माता-पिता हैं और उनके दो खूबसूरत बच्चे हैं। हेजल के साथ उनके बच्चे भी अक्सर ही कैमरों के सामने नजर आते रहते हैं।