-
Image Source : X
'गुम है किसी के प्यार में' के अपकमिंग एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। शो में सवी और रजत के बीच एक बार फिर से जबरदस्त लड़ाई होने वाली है, जिसके बाद अनुभव को बीच में आना पड़ेगा। विवाद इतना बढ़ जाएगा कि दोनों का रिश्ता खत्म होने की कगार पर है।
-
Image Source : X
भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज अभिनीत 'गुम है किसी के प्यार में' गलतफहमियों के कारण खूब लड़ाई होने वाली है। यहां तक की रिश्तें भी टूटने वाले हैं। सई की खातिर एक-दूसरे से शादी करने के बाद, रजत और सवी आखिरकार करीब आ रहे थे, लेकिन अब उनका तलाक होने वाला है।
-
Image Source : Instagram
रजत और सवी ने जहां एक-दूसरे अपने प्यार का इजहार कर दिया था। वहीं अब अनुभव की वजह से उनका तलाक होने वाला है। जैसे ही सवी की लाइफ में उसके दोस्त अनुभव की एंट्री होती है। उनकी पूरी कहानी में बदल जाती है। सवी और अनुभव को करीबी आता देख रजत को जलन होने लगती है।
-
Image Source : Instagram
रजत की जलन गुस्से में तब बदल जाती है जब अर्श उसे अनुभव के साथ सवी के संबंध पर विश्वास दिलाने के लिए हेरफेर करता है। रजत को एक बार फिर लगाता है कि उसने अपने जीवन में प्यार खो दिया है। वह सवी पर विश्वासघात का आरोप लगाता है और अर्श पर विश्वास कर लेता है।
-
Image Source : Instagram
उसका गुस्सा बढ़ता जाता है जो हिंसक रूप ले लेता है। शराब के नशे में सवी से टकराव के बाद जैसे ही वह सुलह करने वाला होता है। तभी अर्श एक फर्जी वीडियो भेज देता है, जिससे उनके रिश्ते में दरार आ जाती है।
-
Image Source : Instagram
'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में आपको एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा। सवी, अनुभव के साथ कोर्ट जाएगा और रजत को लगेगा कि सवी सच में उससे तलाक ले रही है और अनुभव के साथ आगे बढ़ने की योजना बना रही है।
-
Image Source : Instagram
हालांकि, हकीकत यह है कि सवी, तापसी और लकी के केस से जुड़े सभी कानूनी मुद्दों को सुलझाना चाहती है। इसलिए वह अनुभव के साथ कोर्ट जाने का फैसला करती है, ताकि सब कुछ एक बार में ही सुलझाया जा सके। बड़ा ट्विस्ट तब आता है जब रजत, सवी और अनुभव को एक साथ कोर्ट में घुसते हुए देखता है, जिससे उसके बीच एक बड़ी गलतफहमी पैदा हो जाती है।
-
Image Source : Instagram
अनुभव को जब यह पता चल जाएगा कि रजत ने उन्हें देख लिया है और तभी वह गलतफहमी को दूर करने के लिए आगे आएगा। वह समझाएगा कि सवी ने तापसी के केस को सुलझाने के लिए उसके साथ कैसे काम किया, नहीं तो लकी जेल जा सकता था। यह सब होने के पहले, रजत-सवी को तलाक के कागजात भेज देता है। यह सोचकर कि वो भी तलाक चाहती है।
-
Image Source : Instagram
इस एपिसोड में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है क्योंकि अनुभव रजत की गलतफहमियों को दूर करने की कोशिश करता है। जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि रजत ने न केवल तलाक के कागजात भेजे हैं, बल्कि जाने से पहले वह अपनी सारी संपत्ति अपने परिवार और अमन को सौंप देगा।