Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. GHKKPM में होगी नए विलेन की एंट्री, रजत-सवी की जिंदगी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा

GHKKPM में होगी नए विलेन की एंट्री, रजत-सवी की जिंदगी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा

Himanshi Tiwari Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124 Published on: December 09, 2024 14:19 IST
  • लोकप्रिय टेलीविजन स्टार्स हितेश भारद्वाज और भाविका शर्मा के 'गुम है किसी के प्यार में' नई एंट्री होने वाली है। क्या सवी और रजत की जिंदगी होगी बर्बाद? विलेन की एंट्री से परिवार में होगा नया तमाशा, सई को लगेगा झटका! अब अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलने वाला है।
    Image Source : X
    लोकप्रिय टेलीविजन स्टार्स हितेश भारद्वाज और भाविका शर्मा के 'गुम है किसी के प्यार में' नई एंट्री होने वाली है। क्या सवी और रजत की जिंदगी होगी बर्बाद? विलेन की एंट्री से परिवार में होगा नया तमाशा, सई को लगेगा झटका! अब अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलने वाला है।
  • 'गुम है किसी के प्यार में' टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय शो में से एक है, जिसने अपनी कहानी और किरदार से दर्शकों को स्क्रीन से बांधे रखा है। अपकमिंग एपिसोड में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा क्योंकि निर्माता एक नए किरदार को पेश करने वाले हैं।
    Image Source : X
    'गुम है किसी के प्यार में' टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय शो में से एक है, जिसने अपनी कहानी और किरदार से दर्शकों को स्क्रीन से बांधे रखा है। अपकमिंग एपिसोड में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा क्योंकि निर्माता एक नए किरदार को पेश करने वाले हैं।
  • हितेश भारद्वाज और भाविका शर्मा की जोड़ी लोगों को बहुत पसंद आ रही है। 'गुम है किसी के प्यार में'  टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'अनुपमा' जैसे शो को टीआरपी लिस्ट में हमेशा टक्कर देते नजर आता है। टॉप 5 में राज कर रहे इस शो में नया मोड़ देखने को मिलने वाला है।
    Image Source : X
    हितेश भारद्वाज और भाविका शर्मा की जोड़ी लोगों को बहुत पसंद आ रही है। 'गुम है किसी के प्यार में' टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'अनुपमा' जैसे शो को टीआरपी लिस्ट में हमेशा टक्कर देते नजर आता है। टॉप 5 में राज कर रहे इस शो में नया मोड़ देखने को मिलने वाला है।
  • 'गुम है किसी के प्यार में' के निर्माताओं ने लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेता शीजान खान को इस सीरीज में एक लीड रोल निभाने के लिए चुना है। वह 'अलीबाबा: दास्तान-ए-काबुल' के लिए फैंस के बीच मशहूर हैं।
    Image Source : X
    'गुम है किसी के प्यार में' के निर्माताओं ने लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेता शीजान खान को इस सीरीज में एक लीड रोल निभाने के लिए चुना है। वह 'अलीबाबा: दास्तान-ए-काबुल' के लिए फैंस के बीच मशहूर हैं।
  • 'गुम है किसी के प्यार में' के नए प्रोमो में शीजान खान की झलक देखने को मिली है। शानदार स्क्रीन प्रेजेंस के कारण उन्हें विलेन के रोल के लिए चुना गया। ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में, मेकर्स ने कहा, 'उनको लगता है कि हैंडसम हंक शीजान इस किरदार के लिए एकदम सही है, बस इसलिए उन्हें ये किरदार ऑफर किया है।
    Image Source : Instagram
    'गुम है किसी के प्यार में' के नए प्रोमो में शीजान खान की झलक देखने को मिली है। शानदार स्क्रीन प्रेजेंस के कारण उन्हें विलेन के रोल के लिए चुना गया। ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में, मेकर्स ने कहा, 'उनको लगता है कि हैंडसम हंक शीजान इस किरदार के लिए एकदम सही है, बस इसलिए उन्हें ये किरदार ऑफर किया है।
  • उन्होंने आगे कहा, 'शीजान इस किरदार के लिए बिल्कुल फिट बैठते हैं और चाहते हैं कि वो हमारे साथ काम करें।' शीजान की एंट्री से शो में नया ड्रामा देखने को मिलने वाला है। वहीं शीजान ने भी हाल ही में अपने काम करने के अपने दृष्टिकोण के बारे में बात करते हुए कहा था, 'हमेशा आपको अपने बारे में पता होना चाहिए और मैं खुद को समझता हूं।'
    Image Source : Instagram
    उन्होंने आगे कहा, 'शीजान इस किरदार के लिए बिल्कुल फिट बैठते हैं और चाहते हैं कि वो हमारे साथ काम करें।' शीजान की एंट्री से शो में नया ड्रामा देखने को मिलने वाला है। वहीं शीजान ने भी हाल ही में अपने काम करने के अपने दृष्टिकोण के बारे में बात करते हुए कहा था, 'हमेशा आपको अपने बारे में पता होना चाहिए और मैं खुद को समझता हूं।'
  • एक्टर ने यह भी कहा, 'ऐसे समय में जब लोग मुझे काम देने से कतराते थे, किसी ने ऐसा करने का साहस तक नहीं किया। तब मुझे ये ऑफर मिला है। मैं बहुत खुश हूं। मुझे फिर से जीरो से शुरू करने में कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि कम से कम मुझमें फिर से शुरू करने का साहस तो है।' शीजान को आखिरी बार 'चांद जलने लगा', 'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' और 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी' में देखा गया था।
    Image Source : Instagram
    एक्टर ने यह भी कहा, 'ऐसे समय में जब लोग मुझे काम देने से कतराते थे, किसी ने ऐसा करने का साहस तक नहीं किया। तब मुझे ये ऑफर मिला है। मैं बहुत खुश हूं। मुझे फिर से जीरो से शुरू करने में कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि कम से कम मुझमें फिर से शुरू करने का साहस तो है।' शीजान को आखिरी बार 'चांद जलने लगा', 'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' और 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी' में देखा गया था।