Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. फवाद खान को इन 2 टीवी सीरियल्स ने बनाया था स्टार, बॉलीवुड में डेब्यू के साथ ही जीता था फिल्म फेयर अवॉर्ड

फवाद खान को इन 2 टीवी सीरियल्स ने बनाया था स्टार, बॉलीवुड में डेब्यू के साथ ही जीता था फिल्म फेयर अवॉर्ड

Shyamoo Pathak Written By: Shyamoo Pathak Published on: November 29, 2024 13:18 IST
  • पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री के सबसे मंहगे एक्टर फवाद खान आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं। फवाद खान ने बॉलीवुड में भी अपनी डेब्यू फिल्म से ही गर्दा उड़ा दिया था। पहली ही फिल्म के बाद फवाद खान को फिल्म फेयर अवॉर्ड से नवाजा गया था। पाकिस्तान की दर्जनों फिल्मों और सीरीयल्स में काम करने वाले फवाद खान की भारत में भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। फवाद खान ने बॉलीवुड की 4 फिल्मों में काम किया है। हालांकि बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों को काम करने की रोक के बाद से फवाद खान ने भारत में काम नहीं किया है। लेकिन कम ही लोग जानते हैं फवाद खान को फिल्मों से नहीं बल्कि टीवी सीरियल्स से पहचान मिली है। पाकिस्तान के सुपरहिट सीरियल्स 'जिंदगी गुलजार है' और 'हमसफर' नाम के सीरियल्स से पहचान मिली है।
    Image Source : Instagram
    पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री के सबसे मंहगे एक्टर फवाद खान आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं। फवाद खान ने बॉलीवुड में भी अपनी डेब्यू फिल्म से ही गर्दा उड़ा दिया था। पहली ही फिल्म के बाद फवाद खान को फिल्म फेयर अवॉर्ड से नवाजा गया था। पाकिस्तान की दर्जनों फिल्मों और सीरीयल्स में काम करने वाले फवाद खान की भारत में भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। फवाद खान ने बॉलीवुड की 4 फिल्मों में काम किया है। हालांकि बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों को काम करने की रोक के बाद से फवाद खान ने भारत में काम नहीं किया है। लेकिन कम ही लोग जानते हैं फवाद खान को फिल्मों से नहीं बल्कि टीवी सीरियल्स से पहचान मिली है। पाकिस्तान के सुपरहिट सीरियल्स 'जिंदगी गुलजार है' और 'हमसफर' नाम के सीरियल्स से पहचान मिली है।
  • फवाद खान का जन्म 29 नवंबर 1981 को कराची में मूल रूप से लाहौर स्थित एक परिवार में हुआ था। उन्होंने अपने जीवन के शुरुआती साल विदेश में बिताए। फवाद खान अपने पिता की नौकरी की आवश्यकता के अनुसार, एथेंस, दुबई, सऊदी अरब और रियाद में रहे और फिर खाड़ी युद्ध के दौरान मैनचेस्टर चले गए। बाद में वापस लाहौर चले गए। फवाद खान 13 साल की उम्र से लाहौर में रह रहे हैं।
    Image Source : Instagram
    फवाद खान का जन्म 29 नवंबर 1981 को कराची में मूल रूप से लाहौर स्थित एक परिवार में हुआ था। उन्होंने अपने जीवन के शुरुआती साल विदेश में बिताए। फवाद खान अपने पिता की नौकरी की आवश्यकता के अनुसार, एथेंस, दुबई, सऊदी अरब और रियाद में रहे और फिर खाड़ी युद्ध के दौरान मैनचेस्टर चले गए। बाद में वापस लाहौर चले गए। फवाद खान 13 साल की उम्र से लाहौर में रह रहे हैं।
  • फवाद केवल 20 साल की उम्र में गिटार, बास और ड्रम बजा रहे हैं। उन्होंने एंटिटी पैराडाइम बैंड के मुख्य गायक के रूप में अपनी आवाज का इस्तेमाल किया। खान ने लाहौर ग्रामर स्कूल लाहौर से ए-लेवल प्राप्त किया और नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ कंप्यूटर एंड इमर्जिंग साइंसेज, लाहौर से कंप्यूटर साइंस में स्नातक की डिग्री पूरी की। उनका पहला अभिनय प्रदर्शन 1999 में ए-लेवल के दौरान स्पार्टाकस नामक थिएटर नाटक में शौकिया अभिनय था।
    Image Source : Instagram
    फवाद केवल 20 साल की उम्र में गिटार, बास और ड्रम बजा रहे हैं। उन्होंने एंटिटी पैराडाइम बैंड के मुख्य गायक के रूप में अपनी आवाज का इस्तेमाल किया। खान ने लाहौर ग्रामर स्कूल लाहौर से ए-लेवल प्राप्त किया और नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ कंप्यूटर एंड इमर्जिंग साइंसेज, लाहौर से कंप्यूटर साइंस में स्नातक की डिग्री पूरी की। उनका पहला अभिनय प्रदर्शन 1999 में ए-लेवल के दौरान स्पार्टाकस नामक थिएटर नाटक में शौकिया अभिनय था।
  • खान ने 8 साल की प्रेमालाप के बाद 12 नवंबर 2005 को एक इस्लामिक विवाह समारोह में सदफ आफताब से शादी की। उनसे उन्हें एक बेटा अयान है। खान ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर फवाद खान द्वारा SILK नामक एक कपड़े का ब्रांड स्थापित किया, जिसका पहला संग्रह अगस्त 2012 में लाहौर में लॉन्च किया गया था।
    Image Source : Instagram
    खान ने 8 साल की प्रेमालाप के बाद 12 नवंबर 2005 को एक इस्लामिक विवाह समारोह में सदफ आफताब से शादी की। उनसे उन्हें एक बेटा अयान है। खान ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर फवाद खान द्वारा SILK नामक एक कपड़े का ब्रांड स्थापित किया, जिसका पहला संग्रह अगस्त 2012 में लाहौर में लॉन्च किया गया था।
  • फवाद खान को पाकिस्तान के 2 टीवी सीरियल्स 'जिंदगी गुलजार है' और 'हमसफर' ने न केवल पाकिस्तान में  शोहरत दिलाई, बल्कि भारत में इन सीरियल्स को काफी पसंद किया गया। पाकिस्तान के कई टीवी सीरियल्स का क्रेज भारत में भी देखने को मिलता रहता है। फवाद के भी ये दोनों सीरियल्स टीवी पर हिट रहे थे।
    Image Source : Instagram
    फवाद खान को पाकिस्तान के 2 टीवी सीरियल्स 'जिंदगी गुलजार है' और 'हमसफर' ने न केवल पाकिस्तान में शोहरत दिलाई, बल्कि भारत में इन सीरियल्स को काफी पसंद किया गया। पाकिस्तान के कई टीवी सीरियल्स का क्रेज भारत में भी देखने को मिलता रहता है। फवाद के भी ये दोनों सीरियल्स टीवी पर हिट रहे थे।
  • फवाद खान ने अपने अब तक के करियर में 22 से ज्यादा फिल्मों और सीरियल्स में काम किया है. इनमें कई सुपरहिट फिल्में भी शामिल हैं। पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री की सबसे कमाऊ फिल्म 'द लेजेंट ऑफ मौला जट' में भी फवाद खान ने हीरो के तौर पर अपना चार्म बिखेरा था।
    Image Source : Instagram
    फवाद खान ने अपने अब तक के करियर में 22 से ज्यादा फिल्मों और सीरियल्स में काम किया है. इनमें कई सुपरहिट फिल्में भी शामिल हैं। पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री की सबसे कमाऊ फिल्म 'द लेजेंट ऑफ मौला जट' में भी फवाद खान ने हीरो के तौर पर अपना चार्म बिखेरा था।
  • फवाद खान ने बॉलीवुड की भी 4 फिल्मों में काम किया है। इतना ही नहीं फवाद खान पाकिस्तान के इकलौते कलाकार हैं जिसने अब तक फिल्म फेयर अवॉर्ड जीता है। फवाद खान ने साल 2014 में आई फिल्म 'खूबसूरत' के जरिए डेब्यू किया था। इसी फिल्म के लिए फवाद खान को फिल्म फेयर अवॉर्ड से नवाजा गया था। इसके बाद बॉलीवुड की 3 और फिल्मों में भी फवाद ने काम किया है।
    Image Source : Instagram
    फवाद खान ने बॉलीवुड की भी 4 फिल्मों में काम किया है। इतना ही नहीं फवाद खान पाकिस्तान के इकलौते कलाकार हैं जिसने अब तक फिल्म फेयर अवॉर्ड जीता है। फवाद खान ने साल 2014 में आई फिल्म 'खूबसूरत' के जरिए डेब्यू किया था। इसी फिल्म के लिए फवाद खान को फिल्म फेयर अवॉर्ड से नवाजा गया था। इसके बाद बॉलीवुड की 3 और फिल्मों में भी फवाद ने काम किया है।