शिल्पा के बाद BB-18 से बाहर हुई ये कंटेस्टेंट? आखिरी हफ्ते में खुल गई 'क्यूटी' की पोल
शिल्पा के बाद BB-18 से बाहर हुई ये कंटेस्टेंट? आखिरी हफ्ते में खुल गई 'क्यूटी' की पोल
Written By: Shyamoo Pathak
Published : Jan 16, 2025 12:10 pm IST, Updated : Jan 16, 2025 12:15 pm IST
Image Source : Instagram
कलर्स टीवी का रियालिटी शो बिग बॉस का 18वां सीजन इस हफ्ते खत्म हो रहा है। बताया जा रहा है इस हफ्ते शो का विनर भी घोषित हो जाएगा। ऐसे में रिपोर्ट आ रही है कि ई से ईवल के नाम से मशहूर हुईं एक्ट्रेस ईशा सिंह को घर से बाहर कर दिया गया है। अब केवल घर में 5 कंटेस्टेंट्स बचे हुए हैं। हालांकि अभी तक बिग बॉस ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। लेकिन बताया जा रहा है कि ईशा के लिए ये आखिरी हफ्ता होने वाला है।
Image Source : Instagram
ईशा सिंह ने बिग बॉस-18 की शुरुआत में ही धाकड़ रिश्ते बनाए जिनमें से सभी के सभी कंटेस्टेंट्स फाइनल में पहुंच गए हैं। वहीं ईशा सिंह पर भी लटक लटक कर यहां तक पहुंचने के आरोप भी फैन्स ने लगाए हैं। ईशा सिंह ने शुरुआती हफ्तों में ही अविनाश मिश्रा के लिए स्टेंड लिया और उनके लिए घर से बाहर जाने के लिए भी तैयार हो गईं थीं।
Image Source : Instagram
हालांकि यही वजह रही दोनों की दोस्ती की। इसके बाद अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह अच्छे दोस्त बन गए। इसके साथ ही विवियन और एलिस कौशिक के साथ ईशा ने ग्रुप बनाया था। इसमें एलिस को काफी पहले शो के इविक्ट कर दिया गया था। अब बताया जा रहा है कि ईशा ही बिग बॉस से बाहर हो गई हैं। ईशा और अविनाश का दोस्ती और प्यार के बीच झूलता रिश्ता भी काफी सुर्खियों में रहा।
Image Source : Instagram
हालांकि कई आरोपों और वीकेंड के वॉर में ट्रायल्स के बाद भी दोनों ने के खूब ट्रायल हुए लेकिन दोनों अपनी दोस्ती की दुहाई देते हुए अड़े रहे। द खबरी नाम के एक X अकाउंट पर बिग बॉस-18 के टॉप-5 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट शेयर की है। जिसमें विवियन डीसेना को इस लिस्ट में पहले नंबर पर रखा गया है। वहीं दूसरे स्थान पर रजत दलाल का नाम दिख रहा है।
Image Source : Instagram
वहीं करणवीर मेहरा तीसरे नंबर पर सेकेंड रनरअप बताए जा रहे हैं। वहीं अविनाश मिश्रा को चुम दरांग के भी नीचे जगह मिली है। इसमें अविनाश पांचवें और चुम चौथे स्थान पर हैं। हालांकि इस लिस्ट की पुष्टि अभी तक बिग बॉस-18 की तरफ से नहीं की गई है। इसके साथ ही ईशा सिंह का नाम इस लिस्ट में नहीं है। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि अब शिल्पा शिरोडकर के बाद ईशा सिंह शो से बाहर होने वाली हैं।
Image Source : Instagram
इससे पहले शिल्पा शिरोडकर को बिग बॉस ने फाइनल हफ्ते में बाहर कर दिया था। इससे पहले शो की चर्चित कंटेस्टेंट रहीं चाहत पांडे को घर से बाहर किया गया था। घर से बाहर आते ही चाहत भी ईशा सिंह पर खूब भड़की थीं और उन्हें चालाक और चुगली आंटी बताया था। ईशा को बीते दिनों पत्रकारों के साथ हुई कॉन्फ्रेंस में भी चुगली आंटी का टैग मिला था। अब देखना होगा कि बिग बॉस 18 के घर में किसकी किस्मत चमकने वाली है।