Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. 1 दिसंबर को इस टीवी सीरियल में होगा बवाल, TRP में आएगा जबरदस्त उछाल

1 दिसंबर को इस टीवी सीरियल में होगा बवाल, TRP में आएगा जबरदस्त उछाल

Himanshi Tiwari Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124 Published on: December 01, 2024 19:46 IST
  • 'अनुपमा' से 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' तक, कई शोज में 2025 के पहले जबरदस्त धमाका देखने को मिलने वाला है। आने वाली एपिसोड में हैरान कर देने वाली कहानी देख आपके होश भी उड़ जाएंगे। अब 1 दिसंबर को नया नाटक होने वाला है, जिसके टीवी के कुछ मशहूर किरदारों की सीरियल में जिंदगी बर्बाद हो जाएगी। ये शो दो हफ्ते से टीआरपी में छाया हुआ था, लेकिन एक बार फिर तहलका मचाने को तैयार है।
    Image Source : Instagram
    'अनुपमा' से 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' तक, कई शोज में 2025 के पहले जबरदस्त धमाका देखने को मिलने वाला है। आने वाली एपिसोड में हैरान कर देने वाली कहानी देख आपके होश भी उड़ जाएंगे। अब 1 दिसंबर को नया नाटक होने वाला है, जिसके टीवी के कुछ मशहूर किरदारों की सीरियल में जिंदगी बर्बाद हो जाएगी। ये शो दो हफ्ते से टीआरपी में छाया हुआ था, लेकिन एक बार फिर तहलका मचाने को तैयार है।
  • समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित अभिनीत इस शो में कुछ दमदार पल फिर देखने को मिलने वाले हैं, लेकिन आने वाले एपिसोड में कई दिल दहला देने वाले सीन्स देख आप भी इमोशनल होने वाले हैं। इस पूरे ड्रामे के बीच शो में अबीर की एंट्री हो चुकी है और वह गोयनका परिवार से नफरत करता है। इस पूरे ड्रामे के बीच अब शो में नया हंगामा होने वाला है।
    Image Source : X
    समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित अभिनीत इस शो में कुछ दमदार पल फिर देखने को मिलने वाले हैं, लेकिन आने वाले एपिसोड में कई दिल दहला देने वाले सीन्स देख आप भी इमोशनल होने वाले हैं। इस पूरे ड्रामे के बीच शो में अबीर की एंट्री हो चुकी है और वह गोयनका परिवार से नफरत करता है। इस पूरे ड्रामे के बीच अब शो में नया हंगामा होने वाला है।
  • 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की आने वाली कहानी में एक नया नाटक शुरू होने वाला है, जिसके बाद अभिरा और अरमान का बेटा दक्ष उनसे दूर हो जाएगा। अब अक्षरा-अभिमन्यु के बेटे अभीर की चौंकाने वाली सच्चाई सामने आने वाली है।
    Image Source : Instagram
    'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की आने वाली कहानी में एक नया नाटक शुरू होने वाला है, जिसके बाद अभिरा और अरमान का बेटा दक्ष उनसे दूर हो जाएगा। अब अक्षरा-अभिमन्यु के बेटे अभीर की चौंकाने वाली सच्चाई सामने आने वाली है।
  • वहीं रोहित खुलासा करने वाला है कि दक्ष रूही का बच्चा है। यह खुलासा पोद्दार परिवार और अभिरा के लिए सब कुछ बदलने वाला है। राजन शाही का शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' अपनी इमोशनल कहानी के साथ दर्शकों को बांधे रखता है और अब नए ट्विस्ट ने भी प्रशंसकों को अपनी सीटों से बांधे रखा है।
    Image Source : Instagram
    वहीं रोहित खुलासा करने वाला है कि दक्ष रूही का बच्चा है। यह खुलासा पोद्दार परिवार और अभिरा के लिए सब कुछ बदलने वाला है। राजन शाही का शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' अपनी इमोशनल कहानी के साथ दर्शकों को बांधे रखता है और अब नए ट्विस्ट ने भी प्रशंसकों को अपनी सीटों से बांधे रखा है।
  • दक्ष के आने से अभिरा के जीवन को एक नया उद्देश्य मिल जाता है। रूही के कोमा में चले जाने के बाद, रोहित ने अपने बच्चे की जिम्मेदारी अरमान को सौंपी थी। बच्चे के असली माता-पिता के बारे में अनजान अभिरा ने उस बच्चे को अपनाया। हालांकि, जब रूही को ये पता चलेगा कि दक्ष उसका अपना बेटा है तो अभिरा तबाह हो जाएगी।
    Image Source : x
    दक्ष के आने से अभिरा के जीवन को एक नया उद्देश्य मिल जाता है। रूही के कोमा में चले जाने के बाद, रोहित ने अपने बच्चे की जिम्मेदारी अरमान को सौंपी थी। बच्चे के असली माता-पिता के बारे में अनजान अभिरा ने उस बच्चे को अपनाया। हालांकि, जब रूही को ये पता चलेगा कि दक्ष उसका अपना बेटा है तो अभिरा तबाह हो जाएगी।
  • अपकमिंग एपिसोड में रोहित ने दक्ष को अभिरा को देने के बारे में अपने पछतावे का खुलासा किया। वह अरमान से कहता है कि बच्चा अभिरा का नहीं बल्कि रूही का है और बच्चे को वापस करने की मांग करता है। यह कबूल नामा सभी को चौंका देता है। अभिरा को ये सुन 440 वोल्ट का झटका लगता है।
    Image Source : X
    अपकमिंग एपिसोड में रोहित ने दक्ष को अभिरा को देने के बारे में अपने पछतावे का खुलासा किया। वह अरमान से कहता है कि बच्चा अभिरा का नहीं बल्कि रूही का है और बच्चे को वापस करने की मांग करता है। यह कबूल नामा सभी को चौंका देता है। अभिरा को ये सुन 440 वोल्ट का झटका लगता है।
  • उसे पता चलता है कि दक्ष उसका बच्चा नहीं है और उसे लगता है कि उसकी दुनिया बिखर गई है। रूही भी अविश्वास और भावनात्मक उथल-पुथल में रह जाती है। रोहित के इस खुलासे से अरमान मुश्किल में पड़ जाता है। वह इस स्थिति से निपटने की कोशिश करता है। वहीं पोद्दार परिवार के लोगों के अंदर तनाव बढ़ जाता है।
    Image Source : X
    उसे पता चलता है कि दक्ष उसका बच्चा नहीं है और उसे लगता है कि उसकी दुनिया बिखर गई है। रूही भी अविश्वास और भावनात्मक उथल-पुथल में रह जाती है। रोहित के इस खुलासे से अरमान मुश्किल में पड़ जाता है। वह इस स्थिति से निपटने की कोशिश करता है। वहीं पोद्दार परिवार के लोगों के अंदर तनाव बढ़ जाता है।
  • दिल टूटने के बावजूद अभिरा पीछे हटने को तैयार नहीं है। वह अपने इस विश्वास पर अड़ी रहती है कि दक्ष के साथ उसका रिश्ता खून के रिश्तों से भी ज्यादा मजबूत है। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आने वाले एपिसोड में अभिरा बेट दक्ष के लिए परिवार से लड़ती नजर आएगी, जिससे काफी उथल-पुथल देखने को मिलने वाली।
    Image Source : X
    दिल टूटने के बावजूद अभिरा पीछे हटने को तैयार नहीं है। वह अपने इस विश्वास पर अड़ी रहती है कि दक्ष के साथ उसका रिश्ता खून के रिश्तों से भी ज्यादा मजबूत है। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आने वाले एपिसोड में अभिरा बेट दक्ष के लिए परिवार से लड़ती नजर आएगी, जिससे काफी उथल-पुथल देखने को मिलने वाली।
  • क्या अरमान टूटे हुए टुकड़ों को जोड़ने का कोई रास्ता खोज पाएगा? रूही सच्चाई का सामना कैसे करेगी और बच्चे के भविष्य में रोहित की क्या भूमिका होगी?
    Image Source : X
    क्या अरमान टूटे हुए टुकड़ों को जोड़ने का कोई रास्ता खोज पाएगा? रूही सच्चाई का सामना कैसे करेगी और बच्चे के भविष्य में रोहित की क्या भूमिका होगी?