-
Image Source : Instagram
सैफ अली खान जो आखिरी बार 'देवरा पार्ट 1' में नजर आए थे, वह अपनी हेल्थ को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियों में बने हुए है। उनके शरीर पर अटैकर ने चाकू से 6 वार किए, जिसके बाद से वह अस्पताल में भर्ती हैं।
-
Image Source : Instagram
अब सैफ अली खान फैंस के बीच अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं। वह 2025 में भी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने को तैयार है। इन दिनों सैफ, सिद्धार्थ आनंद की एक्शन से भरपूर ड्रामा फिल्म 'ज्वेल थीफ' की शूटिंग को लेकर काफी चर्चा में हैं। हालांकि, अब माना जा रहा है कि सैफ के हेल्थ के हिसाब से शूटिंग को फिर से शेड्यूल किया जाएगा। फिल्म में जयदीप अहलावत और निकिता दत्ता भी हैं।
-
Image Source : Instagram
रमेश तौरानी ने सैफ अली खान को रेस फ्रैंचाइजी में वापस लाया है। 'रेस 3' में सलमान खान ने कमान संभाली, लेकिन हाल ही में अपडेट मिली है कि सैफ 'रेस 4' के लिए वापसी करेंगे।
-
Image Source : Instagram
'स्पिरिट' संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित इस अपकमिंग फिल्म में प्रभास लीड रोल में होंगे, जिसमें सैफ अली खान भी नजर आने वाले हैं। खैर, 'स्पिरिट' की शूटिंग जनवरी 2025 में शुरू होने वाली थी। अब सैफ की हेल्थ को देखते हुए शूटिंग शेड्यूल में बदलाव हो सकता है।
-
Image Source : Instagram
'देवरा' में अपने बेहतरीन एक्शन के बाद, सैफ अली खान, जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर के साथ 'देवरा: पार्ट 2' में वापसी करने के लिए तैयार हैं। फिल्म का निर्देशन कोर्तला शिवा करेंगे।
-
Image Source : Instagram
सैफ अली खान के पास कई शानदार प्रोजेक्ट हैं, जिनमें बालाजी मोहन की 'क्लिक शंकर', प्रियदर्शन की एक फिल्म और संजय गुप्ता द्वारा निर्देशित 'शूटआउट एट भायखला' शामिल हैं।
-
Image Source : Instagram
'गो गोवा गॉन 2', 'रेस 4', 'शूटआउट एट भायखला', प्रियदर्शन के साथ प्रोजेक्ट, सारा अली खान के साथ सैफ का प्रोजेक्ट, 'ज्वेल थीफ', 'देवरा पार्ट 2', 'स्पिरिट' और 'क्लिक शंकर' के साथ सैफ अली खान बॉक्स ऑफिस पर धमाका करते नजर आएंगे।