Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. बिपाशा बसु को जिस सांवले रंग के चलते मिले ताने, उसी ने दिलाई पहचान, कहलाईं एशिया की 'सबसे सेक्सी महिला'

बिपाशा बसु को जिस सांवले रंग के चलते मिले ताने, उसी ने दिलाई पहचान, कहलाईं एशिया की 'सबसे सेक्सी महिला'

Priya Shukla Written By: Priya Shukla Updated on: January 07, 2025 6:38 IST
  • बॉलीवुड में 'अजनबी' से अपना डेब्यू करने वाली बिपाशा बसु का आज जन्मदिन है। बिपाशा का जन्म 7 जनवरी 1979 को दिल्ली में हुआ था। बिपाशा भले ही पिछले कुछ सालों से किसी फिल्म में दिखाई ना दी हों, लेकिन अब भी वह अव्वल नंबर की लाइफस्टाइल जीती हैं। बिपाशा बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में से रही हैं, जिन्होंने अपने अभिनय के दम पर इंडस्ट्री में पहचान बनाई, लेकिन एक समय था जब उन्हें अपने रंग को लेकर काफी ताने सुनने को मिलते थे। खुद बिपाशा इस पर कई बार बात कर चुकी हैं।
    Image Source : Instagram
    बॉलीवुड में 'अजनबी' से अपना डेब्यू करने वाली बिपाशा बसु का आज जन्मदिन है। बिपाशा का जन्म 7 जनवरी 1979 को दिल्ली में हुआ था। बिपाशा भले ही पिछले कुछ सालों से किसी फिल्म में दिखाई ना दी हों, लेकिन अब भी वह अव्वल नंबर की लाइफस्टाइल जीती हैं। बिपाशा बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में से रही हैं, जिन्होंने अपने अभिनय के दम पर इंडस्ट्री में पहचान बनाई, लेकिन एक समय था जब उन्हें अपने रंग को लेकर काफी ताने सुनने को मिलते थे। खुद बिपाशा इस पर कई बार बात कर चुकी हैं।
  • लेकिन, अपने इसी रंग के चलते बिपाशा को ब्रिटिश मैगजीन 'ईस्टर्न आई' द्वारा 2005 और 2007 की एशिया की सबसे सेक्सी महिला का खिताब अपने नाम किया था। यही नहीं, 'जिस्म' से लाइमलाइट में आईं बिपाशा बसु  को साल 2011 में टाइम्स की 50 सबसे योग्य महिलाओं की सूची में भी शामिल किया जा चुका है। इस सूची में इनकी रैंकिंग 8वीं थी।
    Image Source : Instagram
    लेकिन, अपने इसी रंग के चलते बिपाशा को ब्रिटिश मैगजीन 'ईस्टर्न आई' द्वारा 2005 और 2007 की एशिया की सबसे सेक्सी महिला का खिताब अपने नाम किया था। यही नहीं, 'जिस्म' से लाइमलाइट में आईं बिपाशा बसु को साल 2011 में टाइम्स की 50 सबसे योग्य महिलाओं की सूची में भी शामिल किया जा चुका है। इस सूची में इनकी रैंकिंग 8वीं थी।
  • बिपाशा बसु ने लंबे समय तक अपने स्किन टोन को लेकर ताने झेले, जिसका खुलासा उन्होंने एक पोस्ट में भी किया था और बताया था कि कैसे उन्हें, उनके कलर को लेकर उनकी बहन से कम्पेयर किया जाता था। कई बार उन्हें फेयरनेस क्रीम के इस्तेमाल की भी सलाह दी गई। जब वह बच्ची थीं तो अक्सर रिश्तेदारों के बीच उनका रंग-रूप बातचीत का मुख्य मुद्दा होता था।
    Image Source : Instagram
    बिपाशा बसु ने लंबे समय तक अपने स्किन टोन को लेकर ताने झेले, जिसका खुलासा उन्होंने एक पोस्ट में भी किया था और बताया था कि कैसे उन्हें, उनके कलर को लेकर उनकी बहन से कम्पेयर किया जाता था। कई बार उन्हें फेयरनेस क्रीम के इस्तेमाल की भी सलाह दी गई। जब वह बच्ची थीं तो अक्सर रिश्तेदारों के बीच उनका रंग-रूप बातचीत का मुख्य मुद्दा होता था।
  • बिपाशा ने खुद एक बार इस बात का जिक्र किया था। उन्होंने एक पोस्ट के जरिए रंग को लेकर भेदभाव पर अपनी बात रखी थी। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था- 'जबसे मैं बड़ी हो रही थी तो मुझे हमेशा यही सुनने को मिलता था कि बोनी सोनी से ज्यादा डार्क है। वो थोड़ी सावंली है ना? मेरी मां भी सांवले रंग की खूबसूरत महिला रहीं और मैं काफी हद तक उनकी तरह दिखती थी। मुझे कभी समझ नहीं आया कि जब मैं बच्ची थी तो रिश्तेदार इस बात को लेकर चर्चा क्यों करते थे।'
    Image Source : Instagram
    बिपाशा ने खुद एक बार इस बात का जिक्र किया था। उन्होंने एक पोस्ट के जरिए रंग को लेकर भेदभाव पर अपनी बात रखी थी। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था- 'जबसे मैं बड़ी हो रही थी तो मुझे हमेशा यही सुनने को मिलता था कि बोनी सोनी से ज्यादा डार्क है। वो थोड़ी सावंली है ना? मेरी मां भी सांवले रंग की खूबसूरत महिला रहीं और मैं काफी हद तक उनकी तरह दिखती थी। मुझे कभी समझ नहीं आया कि जब मैं बच्ची थी तो रिश्तेदार इस बात को लेकर चर्चा क्यों करते थे।'
  • एक्ट्रेस ने आगे लिखा था- '15-16 की उम्र में मैंने मॉडलिंग शुरू की और मैंने सुपरमॉडल का कॉन्टेस्ट भी जीता। सभी न्यूजपेपर में पढ़ा, कोलकाता की सांवली लड़की बनी विनर। मैं दोबारा हैरान रह गई कि सांवला रंग मेरी पहली विशेषता कैसे हो सकती है? इसके बाद मैं न्यूयॉर्क और पेरिस गई और बतौर मॉडल काम किया। मुझे अहसास हुआ कि वहां मेरे डार्क स्किन कलर को काफी पसंद किया गया और मुझे ज्यादा काम और अटेंशन मिली।'
    Image Source : Instagram
    एक्ट्रेस ने आगे लिखा था- '15-16 की उम्र में मैंने मॉडलिंग शुरू की और मैंने सुपरमॉडल का कॉन्टेस्ट भी जीता। सभी न्यूजपेपर में पढ़ा, कोलकाता की सांवली लड़की बनी विनर। मैं दोबारा हैरान रह गई कि सांवला रंग मेरी पहली विशेषता कैसे हो सकती है? इसके बाद मैं न्यूयॉर्क और पेरिस गई और बतौर मॉडल काम किया। मुझे अहसास हुआ कि वहां मेरे डार्क स्किन कलर को काफी पसंद किया गया और मुझे ज्यादा काम और अटेंशन मिली।'
  • बिपाशा ने आगे कहा- 'मैं इंडिया वापस आई और फिल्में मिलनी शुरू हो गईं। मैंने पहली मूवी की और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से पूरी तरह अनजान थी। अचानक मुझे स्वीकार कर लिया गया और प्यार मिलने लगा, लेकिन वो विशेषता साथ में रही और फिर मैं इसे पसंद करने लगी। आप देख सकते हैं कि मैं आत्मविश्वासी थी और जो हूं उस पर बचपन से ही गर्व महसूस किया। मेरा सांवला रंग मुझे बयां नहीं करता। बल्कि ये मुझे पसंद है और मैं इसमें कोई बदलाव नहीं देखना चाहती।'
    Image Source : Instagram
    बिपाशा ने आगे कहा- 'मैं इंडिया वापस आई और फिल्में मिलनी शुरू हो गईं। मैंने पहली मूवी की और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से पूरी तरह अनजान थी। अचानक मुझे स्वीकार कर लिया गया और प्यार मिलने लगा, लेकिन वो विशेषता साथ में रही और फिर मैं इसे पसंद करने लगी। आप देख सकते हैं कि मैं आत्मविश्वासी थी और जो हूं उस पर बचपन से ही गर्व महसूस किया। मेरा सांवला रंग मुझे बयां नहीं करता। बल्कि ये मुझे पसंद है और मैं इसमें कोई बदलाव नहीं देखना चाहती।'
  • बिपाशा ने आगे लिखा था-
    Image Source : Instagram
    बिपाशा ने आगे लिखा था- "पिछले 18 सालों से बहुत सारी स्किन केयर कंपनियों ने मुझे बहुत सारे पैसों के साथ ऑफर दिया, लेकिन मैं हमेशा अपने सिद्धांतों पर टिकी रही। इन सब चीजों को रोकने की जरुरत है। ये झूठे सपने, जो हम बेच रहे हैं कि सिर्फ गोरापन ही खूबसूरती है। और वो भी तब, जब इस देश में सांवले रंग के लोग ज्यादा है। यह एक गहरी जड़ है। कलंक है। ये ब्रांड का बहुत बड़ा कदम है और अन्य ब्रांडों को जल्द ही ऐसे ही कदम उठाने चाहिए।"