-
Image Source : Instagram
विक्रांत मैसी पिछले कुछ दिनों से अपनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को लेकर सुर्खियों में थे। गोधरा कांड पर बनी इस फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और विक्रांत के काम की भी जमकर तारीफ हुई। लेकिन, इस बीच अभिनेता ने एक ऐसा पोस्ट शेयर कर दिया कि हर कोई हैरान रह गया।
-
Image Source : Instagram
अपनी बहुमुखी प्रतिभा के लिए फेमस विक्रांत मैसी ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने 2025 से फिल्मों से संन्यास का ऐलान किया है। इस पोस्ट ने विक्रांत के फैंस को हैरान कर दिया, क्योंकि उन्होंने टीवी से अपना करियर शुरू करने के बाद फिल्मों तक का सफर तय किया है।
-
Image Source : Instagram
विक्रांत मैसी के करियर की बात करें तो उन्होंने 2007 में डिज्नी चैनल के शो 'धूम मचाओ धूम' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह 'धरम वीर', 'बालिका वधु', 'कुबूल है' और 'बाबा ऐसो वर ढूंढो' जैसे शोज में दिखाई दिए और अपने दमदार अभिनय से हर किसी को अपना कायल बना दिया।
-
Image Source : Instagram
टीवी में अपनी पहचान बनाने के बाद विक्रांत मैसी ने बॉलीवुड की ओर कदम बढ़ाए और 'लूटेरा' में साइड रोल में नजर आए। रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म में उन्होंने अपने प्रभावी किरदार से खास छाप छोड़ी।
-
Image Source : Instagram
इसके बाद विक्रांत मैसी 'दिल धड़कने दो', 'छपाक', 'हसीन दिलरुबा' जैसी फिल्मों में भी नजर आए। किसी में लीड तो किसी में सपोर्टिंग एक्टर का किरदार निभाया। इसी बीच आई वेब सीरीज 'मिर्जापुर' में बबलू पंडित का रोल निभाकर विक्रांत मैसी ने खूब लाइमलाइट लूटी।
-
Image Source : Instagram
लेकिन, 2023 में रिलीज हुई '12th फेल' ने उनके करियर को नए पंख दिए। इस फिल्म में विक्रांत ने आईपीएस अधिकारी मनोज शर्मा का किरदार निभाया और दर्शकों का दिल जीत लिया। इस फिल्म के लिए सिर्फ तारीफें ही नहीं, विक्रांत मैसी को कई अवॉर्ड भी मिले।
-
Image Source : Instagram
हाल ही में रिलीज हुई विक्रांत मैसी की 'द साबरमती रिपोर्ट' भी काफी चर्चा में रही। गोधरा कांड पर बनी फिल्म में उन्होंने एक हिंदी पत्रकार की भूमिका निभाई, जो इस पूरे कांड का सच सामने लाने की कोशिश करता है। इस फिल्म की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह तक तारीफ कर चुके हैं। कई राज्यों में ये फिल्म टैक्स फ्री भी की जा चुकी है।