-
Image Source : Instagram
अमृता अरोड़ा भले ही फिल्मों में कम दिखाई देती हैं, लेकिन किसी ना किसी वजह से अक्सर लाइमलाइट में छाई रहती हैं। इन दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री फिर सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस अपने नए रेस्टोरेंट को लेकर चर्चा में हैं, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
-
Image Source : Instagram
अमृता अरोड़ा ने गोवा में समंदर किनारे एक लग्जरी रेस्टोरेंट खोला है, उन्होंने पति शकील लड़क के साथ मिलकर गोवा के अंजुना बीच पर यह लग्जरी रेस्टोरेंट खोला है, जिसके इंटीरियर से लेकर मेन्यू तक उन्होंने फैंस के साथ शेयर किया है।
-
Image Source : Instagram
अमृता अरोड़ा के नए रेस्टोरेंट का नाम 'Jolene' है, जो बेहद खूबसूरत और आलीशान है। अमृता-शकील का ये आलीशान रेस्टोरेंट गोवा के सबसे शानदार बीच साइड रेस्टोरेंट्स में से एक माना जा रहा है, जहां समुद्र का बहुत ही सुंदर दृश्य दिखाई देता है।
-
Image Source : Instagram
अमृता ने हाल ही में फैंस के साथ अपने नए रेस्टोरेंट की झलक शेयर की, जिसका शानदार और लग्जरी इंटीरियर देख किसी की भी निगाहें इस पर ठहर जाएं और एक बार इस रेस्टोरेंट जाने की इच्छा जरूर जाग उठती है।
-
Image Source : Instagram
अमृता ने अपने रेस्टोरेंट में इंटीरियर का खासा ध्यान रखा है। उन्होंने इसे छोटे-छोटे पाम ट्री के साथ सजाया है, जो गोवा के प्राकृतिक सौंदर्य को दर्शाते हैं और मेहमानों को एक अलग अनुभव देते हैं।
-
Image Source : Instagram
अमृता ने अपने रेस्टोरेंट इंटीरियर्स और लोकेशन ही नहीं है, मेन्यू पर भी खासा ध्यान दिया है, जो सबसे जरूरी भी है। एक्ट्रेस के रेस्टोरेंट का मेन्यू इंटरनेशनल फ्लेवर से भरा हुआ है। भारतीय व्यंजन को एक नया इंटरनेशनल टच दिया गया है।
-
Image Source : Instagram
एक्ट्रेस के रेस्टोरेंट की जिम्मेदारी शेफ सुविर सरन संभालेंगे, जो इंडस्ट्री का मशहूर नाम हैं। उन्होंने शेफ विकास खन्ना के साथ भी काम किया है। अमृता के रेस्टोरेंट का मेन्यू भी सुविर शरन ने ही फाइनल किया है।