फिल्में फ्लॉप हुईं तो धरा रह गया स्टारडम, डिप्रेशन ने भी जहर कर दी जिंदगी, अब होगी धमाकेदार वापसी
फिल्में फ्लॉप हुईं तो धरा रह गया स्टारडम, डिप्रेशन ने भी जहर कर दी जिंदगी, अब होगी धमाकेदार वापसी
Written By: Shyamoo Pathak Updated on: March 27, 2025 12:39 IST
Image Source : Instagram
फिल्मी दुनिया की शोहरत और चकाचौंध को स्थाई बनाए रखने के लिए एक्टर्स को दिन रात एक करना पड़ता है। अच्ची फिल्में, साफ सुथरी इमेज और ऊपरवाले के आर्शीवाद से ही स्टारडम बनाए रखना संभव हो पाता है। आमिर खान ने कई बार अपनी फिल्मों के जरिए ये साबित भी किया है। लेकिन बॉक्स ऑफिस के किंग रहे आमिर खान भी बीते कुछ साल से परेशान चल रहे थे। फ्लॉप फिल्में, करोड़ों रुपयों का घाटा और चौतरफा फैली निराशा ने आमिर खान को डिप्रेशन में धकेल दिया था। अब आमिर खान 3 साल बाद फिर से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। आमिर खान की अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीं पर' इस साल के आखिरी महीने दिसंबर में 25 तारीख यानी क्रिसमस पर रिलीज होने वाली है।
Image Source : Instagram
आमिर खान बॉलीवुड के इकलौते ऐसे सुपरस्टार हैं जिनके नाम अब तक की सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड दर्ज है। अपने बॉक्स ऑफिस धमाके और बेहतरीन कहानियों के लिए पहचाने जाने वाले एक्टर आमिर खान ने 80 के दशक में अपना करियर शुरू किया था और अब तक दर्जनों सुपरहिट फिल्में दी हैं। साल 1988 में फिल्म 'कयामत से कयामत तक' फिल्म से हीरो बने आमिर खान ने अपने लिए एक खास करियर पाथ चुना। आमिर ने दूसरे हीरोज से हटकर एक अलग लीक रखी और साल में केवल 1 ही फिल्म करने का फैसला लिया।
Image Source : Instagram
ये फैसला आमिर खान के लिए वरदान साबित हुआ और कई ब्लॉकबस्टर के साथ बेहतरीन कहानियां भी दर्शकों तक पहुंचाईं। लेकिन आमिर खान के लिए बीते 5 साल काफी चुनौतीभरे रहे हैं। आमिर खान की 2017 में आई फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। इसके बाद से आमिर को अभी तक 1 हिट का इंतजार है। हालांकि इस बीच में आमिर खान ने 2 बड़ी फिल्में भी की हैं।
Image Source : Instagram
आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में सफल रही थी। इसके बाद 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' ने आमिर खान का बुरा हाल कर दिया। आमिर खान के साथ अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ जैसे बड़े सितारों से सजी ये फिल्म 300 करोड़ रुपयों के बड़े बजट से बनी थी। लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर महाफ्लॉप साबित हुई।
Image Source : Instagram
इस फिल्म की असफलता ने आमिर खान का दिल तोड़ दिया। इसके बाद आमिर ने फिर कमर कसी और 2022 में फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' बनाई। हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' से इंस्पायर ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी। लगातार 2 बड़ी फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद आमिर खान डिप्रेशन का शिकार हो गए थे। लंबे वक्त तक थैरेपी और फिल्मों से ब्रेक लेकर आमिर खान ने परिवार के साथ समय बिताया। हाल ही में 60वां जन्मदिन मनाने वाले आमिर खान अब पूरी तरह ठीक हैं और अक्सर ही ईवेंट्स में नजर आते रहते हैं।
Image Source : Instagram
अब आमिर खान फिर से बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी के लिए तैयार हैं। डायरेक्टर आरएस प्रसन्ना की ये फिल्म इसी साल क्रिसमस पर रिलीज होगी। फिल्म में आमिर खान के साथ अनिल कपूर और राहुल कोहली के साथ जेनेलिया डिसूजा अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। अब आमिर खान 8 साल बाद बॉक्स ऑफिस हिट का स्वाद चख सकते हैं। हालांकि ये फिल्म लोगों को कितना पसंद आती है ये तो वक्त बताएगा। लेकिन आमिर खान के फैन्स इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित हैं। हालांकि आमिर खान की फिल्म 'तारे जमीं पर' भी बॉलीवुड की एक बेहतरीन कहानियों में से एक रही है। आईएमडीबी के मुताबिक सितारे जमीं पर एक स्पेनिश फिल्म 'चैंपियन' से इंस्पायर्ड है जो 2018 में रिलीज हुई थी।