अक्सर हमारे मन में बात आती है कि भारत में सबसे ज्यादा सैलरी किसकी होगी और कितनी। अब सबके बारे में तो नहीं, पर हम कॉर्पोरेट कंपनियों के टॉप-पेड एग्जिक्युटिव्स की सालाना सैलरी आपको बता सकते हैं।पहले नंबर पर हैं सन टीवी नेटवर्क के कलानिधि मारन। इनकी सालाना सैलरी 71.47 करोड़ रुपये है।
सन टीवी नेटवर्क की ही कावेरी कलानिधि 71.46 करोड़ रुपये की सालाना सैलरी के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
तीसरे नंबर पर हैं लार्सन ऐंड टुब्रो लिमिटेड के ए.एम. नायक। उनका सालाना वेतन 66.14 करोड़ रुपये है।
हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड के पवन मुंजाल ने 57.40 करोड़ रुपये की सालाना सैलरी के साथ चौथे नंबर पर कब्जा जमाया है।
हीरो मोटोकॉर्प के सुनील मुंजाल इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर हैं। उनकी सालाना सैलरी 54.37 करोड़ रुपये है। हालांकि उन्होंने कंपनी में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
छठे नंबर पर इन्फोसिस के सीईओ विशाल सिक्का हैं जिनकी सालाना सैलरी 48.73 करोड़ रुपये है।
ल्यूपिन लिमिटेड के देशबन्धु गुप्ता की सालाना सैलरी 44.77 करोड़ रुपये है। उन्होंने इस लिस्ट में सातवें नंबर पर कब्जा जमाया है।
आठवें नंबर पर भारती एयरेटल लिमिटेड के सुनील भारती मित्तल काबिज हैं जिनका सालाना वेतन 27.85 करोड़ रुपये है।
ल्यूपिन लिमिटेड के कमल शर्मा इस लिस्ट में नौवें नंबर पर काबिज हैं। उनकी सालाना सैलरी 25.70 करोड़ रुपये है।
टाटा मोटर्स के नए सीईओ गंतर बूशेक को 2016017 में सैलरी के रूप मं 27.24 करोड़ रुपये मिलेंगे। वह इस लिस्ट में दसवें नंबर पर हैं।