Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. सेलेब्रिटी
  4. टाइगर- दिशा डिनर डेट पर निकलें वहीं अर्जुन ने बेटी मायरा के बर्थडे पर शेयर की प्यारी सी फोटो

टाइगर- दिशा डिनर डेट पर निकलें वहीं अर्जुन ने बेटी मायरा के बर्थडे पर शेयर की प्यारी सी फोटो

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : June 24, 2019 13:13 IST
  • टाइगर- दिशा डिनर डेट पर निकलें वहीं अर्जुन ने बेटी मायरा के बर्थडे पर शेयर की प्यारी सी फोटो

    टाइगर- दिशा डिनर डेट पर निकलें वहीं अर्जुन ने बेटी मायरा के बर्थडे पर शेयर की प्यारी सी फोटो

  •  
अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड ग्रैबिएला डिमेट्रिएड्स जल्द ही मां बनने वाली हैं। पिछले दिनों अर्जनु ने गैबिएला के लिए बेबी शॉवर पार्टी आर्गनाइज की थी । इसके अलावा अर्जुन अपनी दोनों बेटियों मायरा और माहिका के भी बहुत करीब हैं। आज उनकी छोटी बेटी मायरा का जन्मदिन है। मायरा आज 14 साल की हो गई हैं । इस मौके पर अर्जुन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की है । 

     

    अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड ग्रैबिएला डिमेट्रिएड्स जल्द ही मां बनने वाली हैं। पिछले दिनों अर्जनु ने गैबिएला के लिए बेबी शॉवर पार्टी आर्गनाइज की थी । इसके अलावा अर्जुन अपनी दोनों बेटियों मायरा और माहिका के भी बहुत करीब हैं। आज उनकी छोटी बेटी मायरा का जन्मदिन है। मायरा आज 14 साल की हो गई हैं । इस मौके पर अर्जुन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की है । 

  •  
फोटो के साथ अर्जुन ने बेटी को बर्थडे भी विश किया है । फोटो में अर्जुन, मायरा के साथ समय बिताते दिख रहे हैं । मायरा और माहिका अर्जुन और उनकी एक्स वाइफ मेहर जेसिया की बेटी हैं । अर्जुन अब मेहर से तलाक लेने जा रहे हैं लेकिन दोनों बेटियों के साथ उनकी बॉन्डिंग अभी भी बहुत अच्छी है । फोटो के साथ अर्जुन ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे माई डार्लिंग, माई बेबी गर्ल, मेरी हंसी, मेरी खुशी ।'

     

    फोटो के साथ अर्जुन ने बेटी को बर्थडे भी विश किया है । फोटो में अर्जुन, मायरा के साथ समय बिताते दिख रहे हैं । मायरा और माहिका अर्जुन और उनकी एक्स वाइफ मेहर जेसिया की बेटी हैं । अर्जुन अब मेहर से तलाक लेने जा रहे हैं लेकिन दोनों बेटियों के साथ उनकी बॉन्डिंग अभी भी बहुत अच्छी है । फोटो के साथ अर्जुन ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे माई डार्लिंग, माई बेबी गर्ल, मेरी हंसी, मेरी खुशी ।'

  • रविवार की देर रात दिशा पाटनी अपने करीबी दोस्त टाइगर के साथ डिनर डेट के लिए निकली

    रविवार की देर रात दिशा पाटनी अपने करीबी दोस्त टाइगर के साथ डिनर डेट के लिए निकली

  • दिशा फ्लावर प्रिंट फ्रॉक में नजर आईं वहीं टाइगर ब्लैक कलर के टी-शर्ट में नजर आएं

    दिशा फ्लावर प्रिंट फ्रॉक में नजर आईं वहीं टाइगर ब्लैक कलर के टी-शर्ट में नजर आएं