Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. सेलेब्रिटी
  4. Remembering Sridevi: साड़ी से लेकर 'जंप शूट' में कुछ इस ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं बॉलीवुड की 'हवा हवाई'

Remembering Sridevi: साड़ी से लेकर 'जंप शूट' में कुछ इस ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं बॉलीवुड की 'हवा हवाई'

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : February 26, 2018 15:55 IST
  • बॉलीवुड की 'चांदनी' श्रीदेवी जो अपने समय की सबसे ग्लैमरस स्टार में से एक थी। लेकिन आज के दौर में भी सबसे स्टाइलिश स्टार में इनका नाम शुमार है। बता दें कि श्रीदेवी के ग्लैमरस अंदाज आज भी लोगों के दिलों में राज करते हैं। आज हम श्रीदेवी के फैशन सेंस का जिक्र करेंगे। जंपशूट से लेकर, शॉर्ट्स, समर ड्रेस से लेकर साड़ी, लहंगे तक में श्रीदेवी किसी अप्सरा से कम नहीं लगती थी। श्रीदेवी की आखिरी मूवी मॉम थी जिसमें उन्होंने सब्यसाची के द्वारा डिजाइन किया हुआ ड्रेस पहना था और साड़ी के ऊपर चंकी नेकलेस पहना था। लूज जुड़ा के साथ रेड लिप्सटिक लगाया था।
    बॉलीवुड की 'चांदनी' श्रीदेवी जो अपने समय की सबसे ग्लैमरस स्टार में से एक थी। लेकिन आज के दौर में भी सबसे स्टाइलिश स्टार में इनका नाम शुमार है। बता दें कि श्रीदेवी के ग्लैमरस अंदाज आज भी लोगों के दिलों में राज करते हैं। आज हम श्रीदेवी के फैशन सेंस का जिक्र करेंगे। जंपशूट से लेकर, शॉर्ट्स, समर ड्रेस से लेकर साड़ी, लहंगे तक में श्रीदेवी किसी अप्सरा से कम नहीं लगती थी। श्रीदेवी की आखिरी मूवी मॉम थी जिसमें उन्होंने सब्यसाची के द्वारा डिजाइन किया हुआ ड्रेस पहना था और साड़ी के ऊपर चंकी नेकलेस पहना था। लूज जुड़ा के साथ रेड लिप्सटिक लगाया था।
  • श्रीदेवी मैजेंटा कलर के कोर्ट और पैंट पहनकर फिल्म मॉम के स्पेशल स्क्रीनिंग पर कुछ इस अंदाज में पहुंची थी।
    श्रीदेवी मैजेंटा कलर के कोर्ट और पैंट पहनकर फिल्म मॉम के स्पेशल स्क्रीनिंग पर कुछ इस अंदाज में पहुंची थी।
  • अक्सर एक्ट्रेस के एयरपोर्ट लुक को लेकर बातें होती हैं। अगर श्रीदेवी के एयरपोर्ट लुक की बात करें तो सी ब्लू जैकेट एंड ब्लैक पैंट में श्रीदेवी काफी ग्लैमरस लग रहीं थीं।
    अक्सर एक्ट्रेस के एयरपोर्ट लुक को लेकर बातें होती हैं। अगर श्रीदेवी के एयरपोर्ट लुक की बात करें तो सी ब्लू जैकेट एंड ब्लैक पैंट में श्रीदेवी काफी ग्लैमरस लग रहीं थीं।
  • लक्स गोल्डन अवार्ड 2017 के दौरान श्रीदेवी पिंक कलर के गाउन में किसी कहर से कम नहीं लग रही थी।
    लक्स गोल्डन अवार्ड 2017 के दौरान श्रीदेवी पिंक कलर के गाउन में किसी कहर से कम नहीं लग रही थी।
  • लैक्मे फैशन वीक 2018 के दौरान श्रीदेवी को ग्रे कलर के जंप शूट में देखा गया। यह ड्रेस अनामिका खन्ना ने डिजाइन किया था।
    लैक्मे फैशन वीक 2018 के दौरान श्रीदेवी को ग्रे कलर के जंप शूट में देखा गया। यह ड्रेस अनामिका खन्ना ने डिजाइन किया था।
  • जी टीवी के 25 वीं सालगिरह पर श्रीदेवी ने फाल्गुनी और शेन पिकॉक के डिजाइन किये हुए ऑफ शोल्डर जंप शूट पहना था। इस ड्रेस में श्रीदेवी काफी सुंदर लग रही थी।
    जी टीवी के 25 वीं सालगिरह पर श्रीदेवी ने फाल्गुनी और शेन पिकॉक के डिजाइन किये हुए ऑफ शोल्डर जंप शूट पहना था। इस ड्रेस में श्रीदेवी काफी सुंदर लग रही थी।
  • 
मुकेश अंबानी की पार्टी में श्रीदेवी को फ्लॉवर प्रिंट के गाउन में देखा गया जिसमें श्रीदेवी बहुत ही ग्लैमरस लग रही थी।
    मुकेश अंबानी की पार्टी में श्रीदेवी को फ्लॉवर प्रिंट के गाउन में देखा गया जिसमें श्रीदेवी बहुत ही ग्लैमरस लग रही थी।
  • विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के ग्रैंड रिसेप्शन में एक बार फिर से श्रीदेवी का अंदाज सबसे अलग था। इस पार्टी में श्रीदेवी ब्लू और गोल्डन कलर की साड़ी पहनकर पहुंची थी।
    विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के ग्रैंड रिसेप्शन में एक बार फिर से श्रीदेवी का अंदाज सबसे अलग था। इस पार्टी में श्रीदेवी ब्लू और गोल्डन कलर की साड़ी पहनकर पहुंची थी।
  • IFFI 2017 के दौरान श्रीदेवी ब्लैक और गोल्डन ड्रेस में नजर आईं और 54 साल की इस एक्ट्रेस का अंदाज आज की एक्ट्रेस को मात दे रही थी।
    IFFI 2017 के दौरान श्रीदेवी ब्लैक और गोल्डन ड्रेस में नजर आईं और 54 साल की इस एक्ट्रेस का अंदाज आज की एक्ट्रेस को मात दे रही थी।
  • श्रीदेवी को समर ड्रेस में कान्ता मोटवानी की पार्टी में एक अलग अंदाज में देखा गया। इस साधारण दिखने वाली ड्रेस में श्रीदेवी उतनी ही ज्यादा सुंदर लग रही थी जितनी वह साड़ी में सुंदर लगती हैं।
    श्रीदेवी को समर ड्रेस में कान्ता मोटवानी की पार्टी में एक अलग अंदाज में देखा गया। इस साधारण दिखने वाली ड्रेस में श्रीदेवी उतनी ही ज्यादा सुंदर लग रही थी जितनी वह साड़ी में सुंदर लगती हैं।