Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. सेलेब्रिटी
  4. बर्थडे सेलिब्रेट करने के बाद प्रियंका चोपड़ा फ्रैंड्स एंड फैमिली के साथ 'मियामी' में मना रही हैं छुट्टियां

बर्थडे सेलिब्रेट करने के बाद प्रियंका चोपड़ा फ्रैंड्स एंड फैमिली के साथ 'मियामी' में मना रही हैं छुट्टियां

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : July 21, 2019 14:02 IST
  • प्रियंका चोपड़ा के बर्थडे सेलिब्रेशन का दौर अब तक जारी है मियामी में 18 जुलाई को ग्रैंड बर्थडे सेलिब्रेशन के बाद अब पोस्ट बर्थडे सेलिब्रेशंस चल रहे हैं। इस दौरान प्रियंका पति निक जोनस, मां मधु चोपड़ा और अपनी फैमिली के साथ मस्ती करती नजर आईं।

    प्रियंका चोपड़ा के बर्थडे सेलिब्रेशन का दौर अब तक जारी है मियामी में 18 जुलाई को ग्रैंड बर्थडे सेलिब्रेशन के बाद अब पोस्ट बर्थडे सेलिब्रेशंस चल रहे हैं। इस दौरान प्रियंका पति निक जोनस, मां मधु चोपड़ा और अपनी फैमिली के साथ मस्ती करती नजर आईं।

  • मियामी बीच पर प्रियंका की मस्ती देखने लायक है। उनके साथ निक भी जमकर सेलिब्रेट करते नजर आए।
 

    मियामी बीच पर प्रियंका की मस्ती देखने लायक है। उनके साथ निक भी जमकर सेलिब्रेट करते नजर आए।

     

  • इन तस्वीरों में प्रियंका शिप पर वैकेशन मनाती दिख रही हैं । व्हाइट ड्रेस में प्रियंका, निक के साथ बैठी हैं । उनके पीछे मां मधु चोपड़ा हैं । साथ ही कुछ दोस्त भी नजर आ रहे हैं । फैंस को प्रियंका की ये तस्वीर बहुत पसंद आ रही है । वहीं दूसरी तस्वीरों में प्रियंका पिंक बिकिनी में दिख रही हैं ।
 

    इन तस्वीरों में प्रियंका शिप पर वैकेशन मनाती दिख रही हैं । व्हाइट ड्रेस में प्रियंका, निक के साथ बैठी हैं । उनके पीछे मां मधु चोपड़ा हैं । साथ ही कुछ दोस्त भी नजर आ रहे हैं । फैंस को प्रियंका की ये तस्वीर बहुत पसंद आ रही है । वहीं दूसरी तस्वीरों में प्रियंका पिंक बिकिनी में दिख रही हैं ।

     

  • प्रियंका के बर्थडे पर निक जोनस ने मियामी बीच पर ग्रैंड पार्टी दी थी इस बात का सबूत यह तस्वीरें हैं। बर्थडे पर प्रियंका चोपड़ा को निक जोनस ने सोशल मीडिया पर एक अलग अंदाज में भी विश किया था। प्रियंका की तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए निक ने प्रियंका के लिए प्यारभरा कैप्शन लिखा था। निक ने लिखा- 'मेरी दुनिया की रोशनी, मेरा पूरा दिल, आई लव यू बेबी, जन्मदिन मुबारक।'

    प्रियंका के बर्थडे पर निक जोनस ने मियामी बीच पर ग्रैंड पार्टी दी थी इस बात का सबूत यह तस्वीरें हैं। बर्थडे पर प्रियंका चोपड़ा को निक जोनस ने सोशल मीडिया पर एक अलग अंदाज में भी विश किया था। प्रियंका की तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए निक ने प्रियंका के लिए प्यारभरा कैप्शन लिखा था। निक ने लिखा- 'मेरी दुनिया की रोशनी, मेरा पूरा दिल, आई लव यू बेबी, जन्मदिन मुबारक।'